जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत के निमार्णाधीन परियोजनाओं के प्रगति के बारे में बैठक कर जानकारी ली गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने राजकीय मॉडल स्कूल बैरमपुुर की समीक्षा में कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा बताया गया कि भूतल के खिड़की, दरवाजा छोड़कर शेष सभी कार्य पूर्ण करा लिये गये है एवं तल कार्य बजट न होने के कारण कार्य बाधित हैं। इसी प्रकार राजकीय मॉडल स्कूल बैरमपुर की समीक्षा में बताया गया कि भूतल के कुछ कार्यो को छोड़कर शेष कार्य पूर्ण व प्रथम तल का कार्य धनराशि उपलब्ध न होने के कारण रूका हुआ हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुये कहा कि दिसम्बर तक 2023 तक दोनो विद्यालयो के भूतल सभी पूर्ण करा लिया जाय।
उन्होेने कहा कि एक कमेटी गठित कर गुणवत्ता व कराये जा रहे निर्माण कराये जा रहे कार्यो की जांच भी करायी ताकि अगले सत्र से विद्यालय प्रारम्भ कराया जा सकें। जिलाधिकारी ने विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि फर्नीचर, शिक्षको की नियुक्ति सम्बन्धी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा ली जाये। राजकीय महाविद्यालय मझवा की समीक्षा में कार्यदायी संस्था के द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया समस्त तलो का स्लैब व ब्रिक वर्क का कार्य पूर्ण, भूतल, प्रथम व द्वितीय तल तक प्लास्टर का कार्य पूर्ण, तृतीय तल का प्लास्टर कार्य प्रगति पर एवं प्लम्बरिंग, इलेक्ट्रिकल, टाइल्स व पेटिंग कार्य प्रगति पर हैं जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य को निर्धारित समय सीमा अन्दर व गुणवत्तापूर्ण ढंग कराया जाय जिससे अगले सत्र में संचालित कराया जा सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत 67 नग आरोग्य केन्द्र निर्माण की समीक्षा में 64 नग कार्य पूर्ण बताया गया, 22 नग का हस्तांतरण पत्र प्रेषित, एक नग लिंटल लेबल तक पूर्ण, दो नग भूमि अप्राप्त होने के कारण धनराशि वापस, सभी केन्द्रो पर इक्क्यूपमेंट की सप्लाई हो चुकी हैं एवं सम्बन्धित ब्लाक के एम0ओ0आई0सी0 को हस्तांतरण किया जा चुका हैं। कार्यदायी संस्था आवास के विकास के द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बालक एवं बालिका परसिया के कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने शो काज नोटिस देने का निर्देश दिया गया।
गंगा नदी पर स्थित शास्त्री ब्रिज के मरम्म्त कार्य दिये गये समय में पूर्ण न करने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन में निमार्णाधीन बैरक, तहसील चुनार में न्यायालय कक्ष की भी समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गयी। इंजीनियरिंग कालेज की समीक्षा के दौरान शिक्षण कार्य संचालन हेतु जनवरी 2024 तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया। शिवशंकरी धाम कैलहट, अदलपुरा में शीतला माता मन्दिर के सौन्दर्यीकरा व घाटो निर्माण सहित अन्य सभी निर्माण कार्यो के कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्य में तेजी लाते हुये समय व गुणवत्तापरक पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सी0एल0 वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Oct 17 2023, 18:48