संकुल स्तरीय कार्यशाला तथा समीक्षा बैठक का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सभी बच्चों को आयु तथा कक्षा के सापेक्ष लर्निंग आउटक्रम प्राप्त कराने एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में संकुल स्तरीय कार्यशाला तथा समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ए आर पी सुरेश कुमार और शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यशाला में शिक्षक संदर्शिका के प्रयोग करने, विभिन्न शैक्षणिक एप के महत्व आदि पर चर्चा की गई।
ए आर पी सुरेश कुमार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान माह में बहुत से पर्व होने के कारण बच्चों की विद्यालय में उपस्थित एक बहुत बड़ी चुनौती है। इस समस्या के लिए शिक्षक अभिभावकों से सम्पर्क रखें और छात्रों से भावनात्मक लगाव रखें। संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को बाल केंद्रित रूचि पूर्ण तथा वातावरण को बाल मैत्री बनाया जाए तभी लक्ष्य प्राप्त कराने में सफलता मिलेगी।
शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने मां समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति , मीना मंच तथा बालसभा की बैठक को प्रभावी बनाने पर चर्चा की। संकुल शिक्षक जुबेर वारिस और राजेश कुमार वर्मा ने टी एल एम के महत्व व प्रयोग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर शिक्षक चंद्रेश कुमार वर्मा,विशुन कुमार, नूतन भारतीय, कमलेश कुमार, मोहम्मद आमिर, ममता वर्मा, ज्ञान प्रभा आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Oct 17 2023, 18:37