*राम लीला व रासलीला की मनमोहक लीलाओं को किया मंचन*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज पर दुर्गा जागरण समिति के तत्तावधान में आयोजित नवरात्र महोत्सव में वृंदावन धाम के श्री राधा रमण लीला संस्थान के कलाकारों ने श्री रामलीला में मंगलवार को ब्रह्मा जी ने त्रजटा को लंकिनी होंने का वरदान दिया, लंकेश को बरदान दिया।
कुंभकर्ण ने ब्रह्मा जी से छ: माह सोने का बरदान मांगा, विभिषण ने ब्रह्म जी श्री नारायण के चरणों की भक्ति का बरदान मांगने का भव्य सजीव मंचन किया गया जिसे देखने के लिए भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि श्री देवी मंदिर प्रांगण में युवा जागरण समिति के तत्वाधान में 33 वां नवरात्रि महोत्सव के द्वितीय दिवस वृंदावन धाम की प्रसिद्ध राम लीलाव रास लीला की मनमोहक लीलाओं का मंचन भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां के साथ किया गया।
ब्रह्म जी के द्वारा तपस्या में लीन लंकेश,त्रिजटा,कुंभकरण, विभिषण, को वरदान देने के प्रसंग का कलाकारों के द्वारा सुंदर मंचन किया गया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए। रात्रि बेला में,श्री कृष्ण जन्मोत्सव का मंचन भव्यता के साथ किया जाएगा। इस मौके पर दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं बच्चे उपस्थित थे। मंदिर परिसर में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ में वैदिक मंडल के विद्वानों द्वारा अरणी मंथन से अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया गया।












Oct 17 2023, 18:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k