*बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भारी श्रद्धा उल्लास भक्ति भाव भजन कीर्तन के साथ की गई*
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी स्थित मां पूर्विन देवी मंदिर प्रांगण में नव निर्मित मंदिर में श्री बजरंगबली की मूर्ति की स्थापना भारी श्रद्धा उल्लास भक्ति भाव भजन कीर्तन के साथ की गई। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
पुरविन देवी मंदिर में श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री हनुमान जी की मूर्ति की शोभा यात्रा नगर क्षेत्र के श्री बालाजी मंदिर भोलिया बाबा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों से होती हुई मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई शोभायात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
इस पावन अवसर पर मां पूर्वी देवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन से हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड का सरस संगीतमय पाठ किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण में प्रमुख सहयोगी विजय दीक्षित, राजन खरे, सलील मिश्रा, सोनू रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी संस्कार मेहरोत्रा,अमित पाठक सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम के तहत मां पुरबिन देवी मंदिर में सोमवार रात को एक विशेष भजन संध्या, आरती का आयोजन किया गया जिसमें देर रात तक श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते रहे।











Oct 17 2023, 18:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k