*रैली के उपरांत विधालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे वायरल बुखार और डेंगू जैसी बीमारियों तथा संचारी रोगों से बचाव हेतु प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावकों और बच्चों के द्वारा मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई।
ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों ने अपने हाथों में स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर नारे लगाते हुए गांव का भ्रमण किया और संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया,रैली के उपरांत विधालय प्रांगण में गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में मौजूद अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में बुखार का प्रकोप बहुत ज्यादा है जिससे बचने के लिए मच्छरों से बचाव के साधनों का प्रयोग करें और बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर को दिखा कर उचित परामर्श लें इसमें लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।
ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने कहा कि, सभी लोग अपने आसपास सफाई रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार आंगन वाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती, आशा बहू प्रेमा, अभिभावक गुलाली, लल्ली देवी, ज्ञानवती, सुनीता, पार्वती, मीरा देवी, सोनू , रमाशंकर तथा विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल सहित भारी संख्या में अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।
Oct 17 2023, 17:56