जिला प्रशासन डाल डाल पर तो दारू माफिया पात पात पर ,एक तरफ भाटी तोड़ा जाता दूसरी ओर पूर्ण संचालन करते देखा गया।
सरायकेला : जिला के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की तराई बसे बहुल आदिवासी गांव काठाजोड़ में जहां दलमा सेंचुरी की झरना के आसपास चल रहा था।अवैध देशी महुआ दारू भाटी की चुलाईं करने वाले संचालक मौका मिलते ही भाग निकले ,मादक पदार्थ के साथ भाटी को तोड़ा गया।
सरायकेला जिला पुलिस अधीक्षक महोदय ड्रा० विमल कुमार के निर्देश पर नशा मुक्त अभियान के तहत चांडिल थाना पुलिस वल द्वारा छापामारी 15 अक्टूबर से लगातर देशी शराब भाटी को तोड़ रहे हैं।
कल शाम को छापामारी करने के दौरान चिलगू चाकुलिया के निवासी माताल मुर्मू के देशी शराब भाटी को तोड़ा गया । मौका मिलते ही संचालक भाग निकले , माताल मुर्मू के विरोध चांडिल थाना में शराब चुलाई करने के आरोप में उस पर मामला दर्ज किया गया । किसी का गिरिफ्तारी अब तक नही हुई।
दलमा सेंचुरी के हाथी की झुंड शराब बनाने मादक सामग्री को खाने के बाद मस्त हो जाते हे ओर गांव में घुसकर उत्पात मचाते हे। कभी कभी घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाते हे,साथ ही घर को क्षत्रि पूर्ति करते हे। मनुष्य को देखते ही हाथी की झुंड आक्रोषित हो जाते हैं।
अवैध देशी शराब की चुलाई बड़े पैमाने से सेंचुरी क्षेत्र में धड़ले से चल रहा हे। एक तरफ जिला पुलिस का नशा मुक्त अभियान चला रहे दूसरी ओर पूर्णरूप से भाटी माफिया द्वारा संचालक करते देखा गया।
पुलिस डाल डाल पर ,तो शराब माफिया पात पात पर कहावत में बने रहे। शराब की चुलाई ओर बिक्री बड़े मात्रा से खपत होता है। जिसे दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी खतरे में देशी भाटी में प्रतिदिन सेकडो सेंचुरी का पेड़ कटाई और जलाई में खप्त होता है।
जंगल की कटाई से जंगली जीवजंतु को पौष्टिक भोजन प्राप्त मात्रा में नही मिलता साथ ही रहने के लिए आशियाना खतरे में जिसे देखते हुए वन एवं पर्यावरण विभाग को ठोस कदम उठाने की जरूरत हे,तभी चलकर जंगल और मनुष्य जीवित रहेगा ।
Oct 17 2023, 17:17