Patna

Oct 17 2023, 15:40

टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गा पूजा उत्सव एवं डांडिया डांस का हुआ आयोजन


पटना : टेन्डर हर्ट्स इंटरनेशनल स्कूल,राजेंद्र नगर के द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं डांडिया डांस का आयोजन किया गया।

जिसमे निम्लिखित बच्चों - आरुष पाण्डेय , अदिति किशन, शानाया, हंशिका मेहता, काव्या श्री, नव्या, अद्विका, श्यामा श्रीसती, अद्विका श्री, आराध्य कुमारी, प्रिंसी, असफिया, गरिमा, रिय, माता के नौ रूपों को धारण कर महिषासुर वध का मंचन किया।

साथ ही डंडिया एवं गरबा नृत्य का आयोजन भी किया गया। जिसमे नीतू राज नंदिनी , पलक चौहान , आर्य आनंद , आराध्या सिंह , वैष्णवी , आराध्या कुमारी , आरुशी , याशिका , प्रियान्षा ने भाग लिया।

स्कूल के निदेशक राजीव भार्गव और प्रधानायापिका शिवानी ने बच्चो , अभिभावावकगण एवं नगरवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

भरतनाट्यम की मशहूर नृत्यांगन तनुश्री मैम ने बच्चों को गरबा ओर डांडिया नृत्य का प्रशिक्षण दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेवा भार्गव, इशिका, रूचि, निक्की, आदि शिक्षिकाओ का विशेष योगदान रहा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 15:25

नवरात्रि में टीचर ट्रेनिंग के मामले पर चौतरफा हमले के बाद आखिरकार बैक फुट आई बिहार सरकार, ट्रेनिंग को किया स्थगित

पटना : नवरात्रि में टीचर ट्रेनिंग के मामले पर चौतरफा हमले के बाद आखिरकार बिहार सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा है और सरकार को आदेश को स्थगित करने का लेटर जारी करना पड़ा।

जिस तरह से उपवास में रहकर शिक्षक ट्रेनिग कर रहे थे उससे काफी आक्रोशित थे। वही विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा भी इस आदेश का जमकर विरोध हो रहा था।

बीजेपी के नेता इसपर सरकार पर निशाना साध रहे थे। सरकार पर तुस्टीकरण की नीति का आरोप भी लग रहा था।

आज शिक्षकों का प्रशिक्षण तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया और एससीईआरटी के निदेशक सज्जन आर ने आदेश जारी किया।

बता दें कल से सभी जिलों में प्रशिक्षण शुरू हुआ था और 21 अक्टूबर तक शिक्षकों का प्रशिक्षण होना था।आदेश वापस नहीं लेने पर सड़क पर उतरने की चेतावनी दी गई थी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 13:06

बीजेपी का बिहार में महागठबंधन से कोई मुकाबला नहीं, पीएम और गृह मंत्री 365 दिन भी बिहार में रहेंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा : तेजस्वी यादव

पटना - डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बिहार में महागठबंधन से कोई मुकाबला नहीं हैं। उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेताओं के बार बार बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम और अमित शाह यहां 365 दिन भी रहेंगे तो फर्क नहीं पड़ेगा। रोजगार पर सवाल करने पर बीजेपी के लोग बात घुमा देते हैं। बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया है। देश की जनता जानती है कौन क्या कर रहा है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जाति आधारित गणना रिपोर्ट पर जो लोग सवाल उठा रहे हैं वे देश में जातीय जनगणना क्यों नहीं करा रहे हैं। उन्होंने भाजपा की आपत्तियों को ख़ारिज करते हुए कहा कि बिहार में सही तथ्यों के साथ जाति आधारित गणना हुई है। किसी के बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि संसद की खीझ को बाहर निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बारे में सबको पता है वो क्या हैं। महुआ मोइत्रा का चरित्र हनन किया जा रहा है। वहीं बिहार में महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर तेजस्वी ने कहा कि यहां सबकुछ बड़ी आसानी से हो जाएगा। जब साल 2015 के विधानसभा में सीट बंटवारा हो गया तो लोकसभा में तो केवल 40 सीट है। वह भी हो जाएगा। उन्होंने हाल के समय में महागठबंधने के घटक दलों से नाता तोड़ने वाले नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग उधर कूदकर गए हैं परेशानी उनको है। 

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह पर तेजस्वी ने कहा कि उनको पता है कि बीजेपी इस बार उनके टिकट का क्या करेगी। इसलिए गिरिराज कुछ भी बोलकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं तेजस्वी ने लालू की जमानत रद्द कराने वाली सीबीआई की याचिका पर कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं हैं, लालू जी के बाहर रहने से परेशानी है। चारा घोटाला के दूसरे अभियुक्तों की जमानत रद्द कराने सीबीआई नहीं गई है। मेरे खिलाफ भी सीबीआई कोर्ट गई थी, क्या हुआ सबको मालूम है। 

तेजस्वी ने अपने जापान दौरे पर जाने को लेकर कहा कि उनका जापान जाने का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है। वहां बिहार सरकार का स्टॉल लगा है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 11:52

पैदल ही मुख्य सचिवालय औचक निरीक्षण को पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, जानिए क्यो

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल कई विभागों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। सीएम लगातार बिना सूचना दिए अचानक सचिवालय और कई कार्यालय में पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति को देखने पहुच रहे है।

इसी कड़ी में आज भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय निरीक्षण करने पहुंचे। लेकिन बड़ी बात ये रही कि वे सचिवालय के मेन गेट के बाहर से सचिवालय भवन तक पैदल ही गए। 

दरअसल बीती देर रात पटना में आंधी और तूफान आया था। जिससे एक पेड़ मुख्य सचिवालय के सामने गिरा था। जिसकी वजह से रास्ता जाम था। सीएम यह देख गाड़ी से उतरे और अधिकारियों को पेड़ हटाने को बोला। फिर वे पैदल ही सचिवालय चले गए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 17 2023, 10:07

वीआईपी मुकेश साहनी ने जातीय सर्वे की सरहाना की, सीएम नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताने को बताया सही

पटना : वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने जाती गणना का समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने यह बहुत सराहनीय कार्य किया है, जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी। वही जातिगत गणना का विरोध करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि पूरे राज्यों में जातिगत गणना करवा दें।

वीहं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी जी के सपनों को पूरा कर रहे है। महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने वाला हर दूसरा आदमी महात्मा गांधी हो सकता है, तो उन्हें दूसरा गांधी कहने में कोई हर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पूरे देश के लोगों को एकजुट करने में लगे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि मैं अभी निषाद आरक्षण को लेकर प्रयासरत हूं। उसके लिए कार्य कर रहा हूं। वही लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी किसका समर्थन करेगी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका जवाब दिया जाएगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 21:43

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गांधी बताना हास्यपद है

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना गांधी जी से की जा रही है, जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके जवाब में उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद है।

जो इस देश के इतिहास को जानने है आने वाले पीढियो के लिए देश में सिर्फ एक ही गांधी है उसे गांधी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है कोई अगर समकक्ष भी बनना चाहता हो तो यह संभव नही है ।

आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जो उनके नेतृत्व में बना है, उसमें वह पिछड़ते जा रहे हैं यह उनकी सफलता की शुरुआत है शायद वे अपने बनाये इंडिया गठबंधन में पिछड़ते जा रहे है इसलिए लोग उन्हें गांधी के समकक्ष दिखाने का काम कर रहे हैं।

वहीं जदयू के द्वारा प्रधानमंत्री के जाति पर सवाल उठाए जाने जिस पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार के नेताओं ने आजकल टिप्पणी की जा रही है, वह अब निचले स्तर पर आ गया है लोकसभा के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए जिस प्रकार सभी समाज के लोग पिछड़ा अति पिछड़ा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है बिहार में परिवर्तन दिख रहा है। जिस नाव पर लालू जी या नीतीश कुमार हो सभी लोग इसे दूर भागते जा रहे हैं।

वही हाजीपुर में अपराधियों के द्वारा एक पुलिस की मौत और जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के एनकाउंटर किए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में क्राइम बढ़ा है ।

Patna

Oct 16 2023, 21:21

पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी किए गए और गुम हुए मोबाइल को उनके असली मोबाइल धारकों तक पहुंचाया, 38 लोगों की हुई गिरफ्तारी

पटना पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के जरिए लोगों के चोरी गए और गुम हुए मोबाइलों को उनके असली मालिको को लौटा कर आम लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी बिखेरने का प्रयास किया है, साथ ही पब्लिक और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत कर पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली दिखने का प्रयास किया है।

पटना सिटीएसपी सेंट्रल वैभव बताते है कि अब तक ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य के चोरी गए और गुम हुए मोबाइलों को उनके असली मोबाइल मालिकों तक पहुंचाया गया है, इसी कड़ी में आज ऑपरेशन मुस्कान के छठे फेज के तहत कुल 200 लोगों के गुम हुए और चोरी गए मोबाइलों को लौट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरने का काम किया जा रहा है। 

सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा बताते है कि अब तक इस मामले में कुल 38 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है और बिहार के बाहर के राज्यों से भी लोगों के गुम हुए और चोरी गए मोबाइलों को मंगवा कर उन्हें सौंपने का काम इस ऑपरेशन मुस्कान के तहत किया जा रहा है ।

Patna

Oct 16 2023, 19:40

राजद और जदयू के कई बीजेपी में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता

पटना - भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद, जदयू और भाकपा माले के कई नेताओं सहित पत्रकार स्वर्गीय राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में आने पर स्वागत किया। 

भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आए लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सीवान के इलाके में महागठबंधन के लोगों ने जो पाप किया है उस इलाके में भाजपा लड़ाई लड़ते रहेगी। 

उन्होंने भाजपा में आए सभी लोगों को दिल खोलकर स्वागत करते हुए संभावना जताई कि आपके सहयोग से बिहार की 40 में से 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी जी पीएम बनेंगे। 

मिलन समारोह में महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज श्रेत्र से आए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कृष्णा कुशवाहा जी, सिवान, ललन चौधरी जी, जदयू प्रदेश नेता, डॉ रामेश्वर कुमार जी, प्रसिद्ध चिकित्सक , सिवान, पत्रकार (स्वर्गीय) राजदेव रंजन जी की पत्नी श्रीमती आशा रंजन जी सहित सहनी समाज के नेता , और महाराजगंज के कई लोग शामिल हैं। 

श्री चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ लहजे में कहा कि जनसंघ और भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को दो बार, लालू प्रसाद को पहली बार और नीतीश कुमार को पांच बार कंधे पर बैठाकर सीएम बनाया, लेकिन अब भाजपा किसी अन्य पार्टी के नेता को कंधे पर नहीं बैठाएगी बल्कि सहयोगी बनाएगी। 

उन्होंने कहा कि अब भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को एकबार सत्ता में लाइए यहां के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या उनका गया में पिंडदान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार को अपराधमुक्त और सुशासन स्थापित करना चाहता है। 

उन्होंने यूपी, एमपी, गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के बिना कोई भी सुशासन नहीं दे सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले नौ साल से भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ी जा रही है। 

श्री चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ लोग जाति - जाति खेल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के युवराज अन्य जाति की बात कर रहे हैं लेकिन अपनी जाति नहीं बता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बिहार में भी 209 जातियों की गिनती हुई लेकिन तुष्टिकरण के कारण एम वाई समीकरण को छोड़कर सभी जातियों को तंग करने का काम लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही सबका साथ सबका विकास की बात करती है। 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी के अलावा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, भाजपा महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 19:34

विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने सड़क उतर किया जमकर हंगामा, कॉलेज प्रशासन पर लगाई गंभीर आरोप

पटना - विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने आज कॉलेज के सामने सड़क पर जमकर हंगामा की। इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

छात्राओं का कहना था कि कॉलेज में जो ऑडिटोरियम है उसमें कार्यक्रम करने के एवज में कॉलेज के द्वारा पैसे मांगे जाते हैं वह भी काफी होती है जिससे कि हम छात्राओं को काफी परेशानियां होती है। 

छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य से जब हम लोग इस मामले की शिकायत करने पहुंचे तो पर प्राचार्य हम लोगों के साथ गलत व्यवहार करती है। 

वहीं कॉलेज की प्रोफेसर का कहना था कि बहुत कम मात्रा में फीस रखी गई है जो कि उस ऑडिटोरियम में बिजली खर्च और मेंटेनेंस खर्च के लिए जरुरी होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 18:36

सीएम नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मानसिक तौर पर बीमार हो गये है जदयू के लोग

पटना : राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर लिखा गया है नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी हैं। इस पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। सत्ताधारी राजद समेत विपक्ष ने भी इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया है। 

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जदयू के लोग पूरी तरह से मानसिक तौर पर बीमार हो चुके है। गांधी से तुलना अपने आप में अपराध है। गांधी जी ने देश को आजाद कराया। गांधी जी ने देश को श्रेष्ठ बनाने काम के और आजादी की लड़ाई अहिंसा से लड़ने का काम किया।

वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी आप ही समझिए कि आपके पार्टी के लोग आपके दुश्मन है या दोस्त।

बता दे इससे पहले इस मामले को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह का पोस्टर लगाना महात्मा गांधी का अपमान है। 

पटना से मनीष प्रसाद