पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गांधी बताना हास्यपद है
पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूढ़ी आज दिल्ली से पटना पहुंचे पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना गांधी जी से की जा रही है, जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं, जिसके जवाब में उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह बेहद ही हास्यास्पद है।
जो इस देश के इतिहास को जानने है आने वाले पीढियो के लिए देश में सिर्फ एक ही गांधी है उसे गांधी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है कोई अगर समकक्ष भी बनना चाहता हो तो यह संभव नही है ।
आगे उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जो उनके नेतृत्व में बना है, उसमें वह पिछड़ते जा रहे हैं यह उनकी सफलता की शुरुआत है शायद वे अपने बनाये इंडिया गठबंधन में पिछड़ते जा रहे है इसलिए लोग उन्हें गांधी के समकक्ष दिखाने का काम कर रहे हैं।
वहीं जदयू के द्वारा प्रधानमंत्री के जाति पर सवाल उठाए जाने जिस पर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार के नेताओं ने आजकल टिप्पणी की जा रही है, वह अब निचले स्तर पर आ गया है लोकसभा के चुनाव भारतीय जनता पार्टी के बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए जिस प्रकार सभी समाज के लोग पिछड़ा अति पिछड़ा जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है बिहार में परिवर्तन दिख रहा है। जिस नाव पर लालू जी या नीतीश कुमार हो सभी लोग इसे दूर भागते जा रहे हैं।
वही हाजीपुर में अपराधियों के द्वारा एक पुलिस की मौत और जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों के एनकाउंटर किए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में क्राइम बढ़ा है ।
Oct 17 2023, 10:07