Patna

Oct 16 2023, 19:40

राजद और जदयू के कई बीजेपी में हुए शामिल, प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ग्रहण कराई पार्टी की सदस्यता

पटना - भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित मिलन समारोह में राजद, जदयू और भाकपा माले के कई नेताओं सहित पत्रकार स्वर्गीय राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन जी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में आने पर स्वागत किया। 

भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आए लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाते हुए सभी लोगों का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि सीवान के इलाके में महागठबंधन के लोगों ने जो पाप किया है उस इलाके में भाजपा लड़ाई लड़ते रहेगी। 

उन्होंने भाजपा में आए सभी लोगों को दिल खोलकर स्वागत करते हुए संभावना जताई कि आपके सहयोग से बिहार की 40 में से 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी जी पीएम बनेंगे। 

मिलन समारोह में महाराजगंज, सिवान, गोपालगंज श्रेत्र से आए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कृष्णा कुशवाहा जी, सिवान, ललन चौधरी जी, जदयू प्रदेश नेता, डॉ रामेश्वर कुमार जी, प्रसिद्ध चिकित्सक , सिवान, पत्रकार (स्वर्गीय) राजदेव रंजन जी की पत्नी श्रीमती आशा रंजन जी सहित सहनी समाज के नेता , और महाराजगंज के कई लोग शामिल हैं। 

श्री चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ लहजे में कहा कि जनसंघ और भाजपा ने कर्पूरी ठाकुर को दो बार, लालू प्रसाद को पहली बार और नीतीश कुमार को पांच बार कंधे पर बैठाकर सीएम बनाया, लेकिन अब भाजपा किसी अन्य पार्टी के नेता को कंधे पर नहीं बैठाएगी बल्कि सहयोगी बनाएगी। 

उन्होंने कहा कि अब भाजपा का ही कोई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा को एकबार सत्ता में लाइए यहां के अपराधी या तो नेपाल में होंगे या उनका गया में पिंडदान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार को अपराधमुक्त और सुशासन स्थापित करना चाहता है। 

उन्होंने यूपी, एमपी, गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा के बिना कोई भी सुशासन नहीं दे सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले नौ साल से भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ी जा रही है। 

श्री चौधरी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कुछ लोग जाति - जाति खेल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के युवराज अन्य जाति की बात कर रहे हैं लेकिन अपनी जाति नहीं बता रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि बिहार में भी 209 जातियों की गिनती हुई लेकिन तुष्टिकरण के कारण एम वाई समीकरण को छोड़कर सभी जातियों को तंग करने का काम लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही सबका साथ सबका विकास की बात करती है। 

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सम्राट चौधरी के अलावा नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, भाजपा महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर उपस्थित रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 19:34

विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने सड़क उतर किया जमकर हंगामा, कॉलेज प्रशासन पर लगाई गंभीर आरोप

पटना - विमेंस कॉलेज की छात्राओं ने आज कॉलेज के सामने सड़क पर जमकर हंगामा की। इस दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  

छात्राओं का कहना था कि कॉलेज में जो ऑडिटोरियम है उसमें कार्यक्रम करने के एवज में कॉलेज के द्वारा पैसे मांगे जाते हैं वह भी काफी होती है जिससे कि हम छात्राओं को काफी परेशानियां होती है। 

छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य से जब हम लोग इस मामले की शिकायत करने पहुंचे तो पर प्राचार्य हम लोगों के साथ गलत व्यवहार करती है। 

वहीं कॉलेज की प्रोफेसर का कहना था कि बहुत कम मात्रा में फीस रखी गई है जो कि उस ऑडिटोरियम में बिजली खर्च और मेंटेनेंस खर्च के लिए जरुरी होता है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 18:36

सीएम नीतीश कुमार को दूसरा गांधी बताए जाने पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, मानसिक तौर पर बीमार हो गये है जदयू के लोग

पटना : राजधानी पटना में एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर लिखा गया है नीतीश कुमार देश के दूसरे गांधी हैं। इस पोस्टर को लेकर विवाद जारी है। सत्ताधारी राजद समेत विपक्ष ने भी इसे महात्मा गांधी का अपमान बताया है। 

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जदयू के लोग पूरी तरह से मानसिक तौर पर बीमार हो चुके है। गांधी से तुलना अपने आप में अपराध है। गांधी जी ने देश को आजाद कराया। गांधी जी ने देश को श्रेष्ठ बनाने काम के और आजादी की लड़ाई अहिंसा से लड़ने का काम किया।

वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जी आप ही समझिए कि आपके पार्टी के लोग आपके दुश्मन है या दोस्त।

बता दे इससे पहले इस मामले को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी सवाल खड़ा किया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह का पोस्टर लगाना महात्मा गांधी का अपमान है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 18:31

सीएम नीतीश कुमार ने सवेरा अस्पताल में किया विकिरण विभाग का उद्घाटन, कैंसर मरीजों को रेडिएशन के लिए अब नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

पटना : बिहार में अब विकिरण के जरिये कैंसर का सफल और सुगम ईलाज संभव हो गया है, क्योंकि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा "सवेरा कैंसर अस्पताल" में विकिरण विभाग का उद्घाटन किया गया।इसके साथ ही अब पटना में भी रेडिएशन ऑनकोलॉजी की सेवाएँ भी शुरू हो गई। इस अवसर पर प्रदेश वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी उपस्थित थे।

 इस मौके पर नीतीश कुमार ने "सवेरा कैंसर अस्पताल" के प्रबंध निदेशक सह प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० वी. पी. सिंह और उनकी टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत में अपने तरह का सबसे आधुनिकतम टेक्नोलॉजी वाली मशीन, कैंसर मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। बिहार के कैंसर मरीजों को अब कैंसर के इलाज के लिए लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। 

करीब 30 करोड़ के लागत वाली इस अत्याधुनिक मशीन के लगने से पूर्वी भारत में कैंसर मरीजों को रेडिएशन थेरेपी द्वारा इलाज का बेहतर विकल्प उपलब्ध होगा और मरीजों को लंबे समय तक अपने लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

वहीं इसको लेकर प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ० वी. पी. सिंह ने कहा कि कैंसर का इलाज मूलतः तीन विधियों मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी द्वारा किया जाता है। अब पटना के सवेरा कैंसर अस्पताल में रेडिएशन की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है जिससे कैंसर रोग संबंधित किसी प्रकार के इलाज के लिए मरीजों को एक ही छत के नीचे विशेषीकृत सुविधा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रेडिएशन थेरेपी (जिसे विकिरण चिकित्सा भी कहा जाता है) एक कैंसर उपचार है। जिसमें कैंसर कोशिकाओं को मारने और ट्यूमर को सिकोड़ने के लिए विकिरण की हाई डोज उपयोग करता है। इसका लक्ष्य स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसर को नष्ट या क्षति पहुंचाना है। कैंसर इलाज के दौरान कई बार मरीज को विकिरण अर्थात् रेडिएशन तकनीक की जरूरत पड़ती है। 

बिहार में फिलवक्त यह सुविधा पटना एम्स और आईजीएमएस जैसे कुछ गिने चुने जगहों पर ही उपलब्ध है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 16:49

दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, मिलेंगे विभिन्न राज्यों के कपड़े और ज्वेलरी


पटना (16 अक्टूबर, 2023) : दो दिवसीय बुटिक्स ऑफ इंडिया प्रदर्शनी के 32वें संस्करण की शुरुआत सोमवार को होटल मौर्या में किया गया। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ऐल्टी कोल रीदा एडविन सैम (मिलिट्री हॉस्पिटल, दानापुर), लायन वीणा गुप्ता (पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर), माधुरी चौधरी व बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 50 स्टॉल लगाए गए हैं जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के डिजाइनर ज्वेलरी, कपड़े, घरेलू सजावट उत्पाद, फुटवेयर्स आदि ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

 

इस अवसर पर उपस्थित बुटिक्स ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने बताया कि दशहरा और अन्य त्योहारों के खास कलेक्शन के साथ हम फिर से एक बार पटना में हाजिर हैं। हमारी प्रदर्शनी पिछले कई वर्षों से बिहार के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है और इसी सफलता को देखते हुए हम इस बार और अधिक स्टॉल्स के साथ पटनावासियों के बीच उपस्थित हुए हैं। उन्होंने बताया की इस प्रदर्शनी का उद्देश्य देशभर के ब्रांड को एक छत के नीचे लाना है। प्रदर्शनी में देशभर के डिजाइनर बुटिक्स शामिल हुए हैं जिनमें ग्राहकों को विशेष डिस्काउंट और ऑफर मिलेंगे।

 

इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम हर वर्ग के लोगों के जरुरत के सामान को सस्ती कीमत पर उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। इस बार के प्रदर्शनी में हमने सभी सामानों के आलीशान और चुनिंदा संग्रह पर जोर दिया है ताकि इस प्रदर्शनी में आने वाले ग्राहकों को लोकल बाजार से कुछ अलग और बेहतर सामान मिल सके। संजय अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदर्शनी सुबह 11 : 00 बजे से रात 8 : 00 बजे तक खुला रहेगा जिसमें ग्राहकों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीओआई न केवल खरीदारी करने का स्थान है बल्कि यह कई छोटे नवोदित उद्यमी लोगों के लिए एक व्यापार मंच भी है जो जीवन में कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं।

Patna

Oct 16 2023, 16:00

जातीय सर्वे रिपोर्ट के विरोध में धरना पर बैठा नोनिया,बिंद, बेलदार समाज, पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी भी धरना में हुई शामिल

पटना – जब बिहार सरकार के द्वारा जातीय जनगणना सर्वे रिपोर्ट को जारी किया गया है। तब से ही तकरीबन हर जाति के लोगों द्वारा इसका विरोध जताया जा रहा है। कुछ को छोड़कर सभी जाति का कहना है उनकी संख्या को कम कर दिखाया गया है। वहीं इनके द्वारा विरोध प्रदर्शन भी जारी है। 

इसी कड़ी में आज राजधानी पटना के गर्दनीबाग में नोनिया,बिंद, बेलदार समाज के लोग धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। 

उनके इस धरना प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना में बिंद, बेलदार और नोनिया समाज की संख्या जानबूझ कर कम बताया गया है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 15:57

जाति के लिए पीएम मोदी को जदयू के प्रमाण-पत्र की जरुरत नहीं, नरेंद्र मोदी के बहाने जेडीयू तेली समाज को अपमानित कर रहा जदयू : गिरिराज सिंह

पटना : बीते दिनों जदयू की ओर से प्रधानमंत्री की जाति को लेकर उनपर बड़ा आरोप लगाया गया था। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस-वार्ता कर कहा था कि पीएम मोदी और बीजेपी वाले उन्हें अति पिछड़ा वर्ग का बताते है, लेकिन यह सच नहीं है। 

नीरज कुमार के उस बयान के बाद से बीजेपी जदयू पर हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरे हुए हैं। ये वही नीतीश कुमार हैं जिन्हें तेजस्वी यादव ने ख़ुद पलटू राम कहा था। लेकिन आज उनके साथ सत्ता में बैठे। नीतीश कुमार की विश्वनीयता खत्म हो गई। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को जदयू की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। नरेंद्र मोदी के बहाने जदयू ने तेली समाज को अपमानित करने का काम किया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 14:35

अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के लोगों ने राज्यपाल से की मुलाकात,नीतीश सरकार के पदोन्नति मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन

पटना : अंतर्राष्ट्रीय दुसाध महासंघ के लोगों ने राज्यपाल से की मुलाकात की। वही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान ने नीतीश सरकार के पदोन्नति के मामले पर ज्ञापन सौंपा। 

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व सदस्य योगेंद्र पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की है और पदोन्नति को लागू कर दिया गया है। जबकि इसमे सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में आदेश को सुरक्षित रखा था और किसी भी तरह से पदोन्नति के मामले में कार्रवाई करने से बिहार सरकार को मना किया था। 

लेकिन बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की है और पदोन्नति लागू किया है। इससे अनुसूचित जाति के 15 हजार लोगों को आरक्षण से वंचित रहेंगे। 

वही योगेंद्र पासवान ने यह भी कहा कि जातीय जनगणना में जिस तरह से हमारे दुसाध समाज के संख्या को कम बताया गया है इस मामले को लेकर भी राज्यपाल को ज्ञापन दिया है और राज्यपाल महोदय ने तमाम बातों पर बिहार सरकार को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 13:20

पूर्व सांसद अरुण कुमार द्वारा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर लगाए गए आरोप पर बीजेपी की बड़ी प्रतिक्रिया, आरोप पर गंभीरता से होना चाहिए

पटना - पूर्व सांसद अरुण कुमार ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खाने में टैबलेट मिलाकर दे रहे हैं, जिससे नीतीश कुमार की मेमोरी लॉस हो गया है। 

इधर अरुण कुमार के इस आरोप को लेकर बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि अरुण जी जेडीयू के सांसद रहे है। अगर उन्होंने कोई बात कही है तो इसे गंभीरता से लेनी चाहिए। इस पर विचार करना चाहिए की सीएम साहब के साथ ललन सिंह क्या तेला बेली कर रहे हैं। 

श्री मिश्रा ने कहा कि आजकल सीएम नीतीश कुमार को भूलने की बीमारी हो गई है। कोई न कोई आदमी उनको गुप्त रूप से टॉर्चर कर रहा है और ललन सिंह ने तो बहुत पहले ही कहा था की मैं ही सर्जन हूं। नीतीश के पेट में कहा-कहा दांत है सर्जरी कर के मैं निकाल दूंगा। धीरे-धीरे नीतीश कुमार की जो हालत हो रही है उसको लेकर ललन सिंह पर लोगो का संदेह जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अरुण कुमार ने कहा है तो कहीं ना कहीं वह कुछ गोपनीय बात जानते होंगे। इस नाते उन्होंने बात कही है इसकी जांच होनी चाहिए। ललन सिंह अपनी बात पर टिकते नहीं है। पहले उन्होंने कहा नीतीश कुमार के पेट का दांत हम निकालेंगे,दूसरी बार बोले आरजेडी के साथ सरकार बनाना पड़ा तो पान का दुकान कर लेंगे। पूछ लीजिए की कब खोलेंगे पान का दुकान। इस समय वो आरजेडी के साथ मिले हुए है और जोर का झटका धीरे से दे रहे है जेडीयू को ये बात भी राजनीतिक लोग अच्छे से समझ रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 16 2023, 13:16

जनता के दरबार में हाजिर है सीएम नीतीश कुमार, फरियादियों की शिकायत सुन अधिकारियों दे रहे आवश्यक दिशा निर्देश

पटना : आज फिर एक बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां वे इस वक्त बिहार के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों की समस्याओं को सुन इसके समाधान की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।

आज 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, वित्त विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना प्रावैधिकी विभाग, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रम संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, परिवहन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पर्यटन विभाग, भवन निर्माण विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गन्ना (उद्योग) विभाग तथा विधि विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हो रही है।

'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन सह सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित कुमार यादव, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मो0 आफाक आलम, विधि मंत्री शमीम अहमद, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सादा, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 जमां खान, श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो0 इसराईल मंसूरी, आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आर०एस० भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव / प्रधान सचिव / सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा उपस्थित है।

पटना से मनीष प्रसाद