सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत के बाद भी नहीं बदले हालात : मुख्य सड़क को ही बना दिया पार्किंग, प्रशासन बेखबर

रोहतास : जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम के समक्ष सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों के कारण आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना के बावजूद भी यातायात व्यवस्था सुधरने की जगह हर रोज और ज्यादा बिगड़ती जा रही है। लोगों ने पुरानी जीटी रोड हीं अब मोटरसाइकिल पार्क करने का स्थायी जगह बना लिया है तथा प्रतिदिन कोर्ट के बाहर लोगों की मोटरसाइकिल एवं कुछ चारपहिया वाहन मुख्य सड़क पर हीं पूरे दिन खड़े रहते हैं। जिससे राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

अतिक्रमण एवं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहनों के कारण सुबह से लेकर शाम तक लोग जाम की समस्या से जुझते रहते हैं। हालांकि जिला व्यवहार न्यायालय से लेकर पोस्ट आफिस चौराहे तक कमोबेश एक जैसी हीं स्थिति है, लेकिन कोर्ट के बाहर मुख्य सड़क के तंग होने से स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। 

एक तरफ फुटपाथों पर जहां ठेले खोमचे वालों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है वहीं दूसरी ओर बची खुची कसर मोटरसाइकिल व ऑटो पार्क कर लोग पूरी कर दे रहे हैं। जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते रहते हैं तथा सड़क जाम में लोगों की सांसें फूलने लगती है। इसके साथ हीं शहर के विभिन्न जगहों से सड़क किनारे खड़े वाहनों की चोरी होने की घटनाएं भी सामने आती रहती है लेकिन प्रशासन इन सब चीजों से बेखबर रहते हुए मुक दर्शक बना हुआ है।

गौरतलब हो कि बीते दिनों पूर्व हीं कोर्ट के समक्ष मुख्य सड़क पर एक अधिवक्ता की बस से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने स्थानीय प्रशासन से उक्त स्थल को खाली रखने का आग्रह भी किया था। जिसपर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कुछ दिनों तक उक्त स्थल पर अभियान चलाकर वाहनों का चालान भी काटा था। जिससे स्थिति में थोड़ा बहुत सुधार देखने को मिल रहा था। लेकिन पुनः एक बार स्थिति जस की तस हो गई है। 

यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिससे शहर वासी इन्हीं हालातों में जीने के लिए मजबूर हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार, रेल थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा

रोहतास - रेलवे स्टेशन सासाराम के प्लेटफार्म संख्या 3 पर चेकिंग के दौरान रेल थाना की पुलिस ने सोमवार को शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। 

रेल थाना पुलिस के अनुसार गिरफ़्तार धंधेबाज राजपुर प्रखंड अंतर्गत विसैनी कला गांव निवासी शिवपूजन साह का 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सोनी बताया जाता है। 

जिसके पास से तीन बोतल बुलेट ओल्ड कैसियो फनी 750 एमएल एवं तीन बोतल रियल ब्लैडेट माल्ट व्हिस्की 750 एमएल सहित कुल 4.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

मामले में कांड दर्ज कर रेल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा महिला किसान दिवस आयोजित, महिला कृषकों का किया गया उत्साहवर्धन

रोहतास। कृषि क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के उचित सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर रोहतास जिले के कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण द्वारा रविवार को महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिला कृषि भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का कृषि विभाग की महिला पदाधिकारीयों एवं महिला कृषकों द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया।

इसके बाद कृषि विभाग के पदाधिकारीयों ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही महिलाओं का उत्साहवर्धन किया। महिला किसान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी राम कुमार ने कहा कि एक महिला के सशक्त होने से पूरा परिवार सशक्त बनता है।

इसलिए कृषि क्षेत्र में महिला किसानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें और अधिक सम्मानित एवं उत्साहित करने की आवश्यकता है। वहीं कार्यक्रम में शामिल अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्रीमती संभावना ने कृषि भूमि में महिलाओं के मालिकाना स्थिति पर चिंता जताई और कहा की जब कृषि कार्यों में महिलाओं की भूमिका लगभग 50 से 60 प्रतिशत है तो फिर उनका भू स्वामित्व नगण्य क्यों है? सामाजिक तौर पर इसमें बदलाव लाने की सख्त आवश्यकता है। इस दौरान उद्यान विभाग की सहायक निदेशक डा राखी कुमारी ने विभागीय योजनाओं में महिला कृषकों को दिए जा रहे प्राथमिकताओं के बारे में अवगत कराया।

जबकि सहायक निदेशक पौधा संरक्षण ने महिला कृषकों का उत्साह वर्धन करते हुए उनकी सफलताओं को गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रहे उप परियोजना निदेशक सौरभ कुमार द्वारा बताया गया कि आत्मा संस्थान द्वारा खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन हेतु महिलाओं को प्रशिक्षण, परिभ्रमण व खाद्य सुरक्षा समूहों द्वारा लाभान्वित कराया जाता रहा है तथा भविष्य में भी और बेहतर प्रयास किए जाएंगे। मौके पर महिला कृषक शारदा देवी, हेवंती देवी, सरोज देवी, मीना देवी सहित विभिन्न प्रखंडों से 50 से ज्यादा महिला किसान उपस्थित रहीं।

सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार एक युवक की मौत को परिजनों ने बताया गोली मारकर हत्या, मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो को किया गिरफ्तार

रोहतास : जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर सेतु पुल के समीप बाइक सवार एक युवक की स्कॉर्पियो की ठोकर लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडित बिगहा गाँव निवासी राकेश यादव उर्फ अनु यादव के रूप में हुई है। 

शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। हालांकि इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के हीं एक युवक पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है। 

मृतक के भाई मनीष यादव ने बताया कि अनु यादव अपने गांव से डेहरी दीदी के घर जा रहा था। इसी दौरान डेहरी नगर थानाक्षेत्र के जवाहर सेतू पुल के समीप अपराधियों ने पहले बाइक में पीछे से टक्कर मारी। फिर अनु यादव के सिर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। 

मृतक के भाई मनीष यादव ने बताया कि गांव के एक युवक के साथ किसी बात को लेकर उनके भाई का विवाद चल रहा था। जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। 

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल और मैगजीन भी बरामद हुआ है।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की तफ्तीश में जुट गई है। 

जबकि घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि डेहरी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर सेतु पुल के समीप गाड़ी की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी और उसमें बैठे लोग पकड़े गए हैं। जिनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पर्व को देखते हुए रेल यात्रियों के बीच आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतास: रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देश पर शुक्रवार की रात रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ ने सासाराम जंक्शन पर मानवाधिकार समस्या एवं समाधान सहायता संघ के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया।

 जहां यात्रियों को गाड़ी में चैन पुलिंग न करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से खाने पीने का सामान न ग्रहण करने, अपने सामानों की रक्षा करने, चलती गाड़ी में न उतरने चढ़ने, रेलवे ट्रैक पार न करने इत्यादि के सम्बंध में जागरूक किया गया।

 आरपीएफ द्वारा लोगों को बताया गया कि रेलवे परिसर एवं चलती गाड़ी में किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर रेलवे टोल फ्री नंबर 139 पर तुरंत सूचना दें। जिससे यात्रियों को समय से सहायता प्रदान की जा सके।

 जागरुकता अभियान के दौरान अवर निरीक्षक आर के राय, सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी बबलेश मीना तथा मानवाधिकार समस्या व समाधान सहायता संघ सासाराम के डायरेक्टर संजय कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अमरजीत कुमार, ब्रम्हम कुमार, सरदार हरमीत सिंह, शशिबाला कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर पंचायत का चला बुलडोजर

रोहतास। अगामी त्योहारों को देखते हुए जिले के कोचस नगर पंचायत ने अब अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरु कर दिया है। कोचस बाजार में आए दिन हो रही सड़क जाम की समस्या पर्व को देखते हुए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। जिसको लेकर शनिवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे लगे दर्जनों फुटपाथी दुकानदारों को सड़कों से दूर हटाया गया तथा चेतावनी भी दी गई। जिससे सड़कों का नजारा बदला बदला सा दिखाई दिया। इस संदर्भ में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि आगामी पर्व को लेकर कोचस नगर पंचायत में प्रशासन द्वारा सड़क किनारे लगे सब्जी दूकान, ठेला तथा फल दुकानों आदि को हटाने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़कों को खाली नहीं किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया है। उन्होंने बताया कि बार बार स्थानीय लोगो द्वारा भी सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई जा रही थी। जिसको संज्ञान में लेकर कुछ हिस्सो को पूर्व में भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। मौके पर थानाध्यक्ष अमोद कुमार, अंचला आधिकारी सह आरओ राकेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजुद थे।

रोहतास: तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत, परिवार में मातम

रोहतास: जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो के समीप एक तालाब में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बताया जाता है कि दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा गांव निवासी प्रहलाद पासी का 5 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के समीप एक तालाब के किनारे खेल रहा था। तभी खेलते खेलते तालाब के पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

 हालांकि वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्चे को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दरिगांव थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा मां समेत सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रोहतास: जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन, किसानों की आय एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाने पर दिया गया जोर

रोहतास: शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपस हॉल में शनिवार को जिला कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्त अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है। इसलिए हमारे देश के किसान भारत की आत्मा हैं और कृषि के विकास से ही देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक का इस्तेमाल एवं फसलों की अच्छे से देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है।

 जिसके लिए किसानों को जागरुक होना अति आवश्यक है। वहीं उपस्थित प्रसार कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि कृषि विभाग की नवीनतम तकनीकों को पंचायत व गाँव स्तर पर अधिक से अधिक किसानों को दें। जिससे किसानों के उत्पादन में वृद्धि हो और उनकी आय को बढ़ाया जा सके। 

कृषि उत्पादों को आसानी और अच्छी कीमत में बिक्री हो सके इसके लिए उत्पादों का खाद्य प्रसंस्करण ईकाई की ओर अग्रसर होना आवश्यक है ताकि हम अपने उत्पादों की अच्छी कीमत प्राप्त कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभीन्न लोककल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शी तरीके से योग्य किसानों तक पहुंचाई जाए। 

बता दें कि रबी अभियान के तहत आगामी 16 अक्टूबर से 04 नवम्बर तक प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर तथा 10 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक रबी किसान चौपाल का आयोजन किया जाना निर्धारित है। जिसको लेकर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त प्रखंडवार लक्ष्य का विखण्डन करते हुए सभी को पावर प्वाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। 

वहीं जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान राज्य स्तरीय जिला नोडल पदाधिकारी डा० प्रमोद कुमार ने कीटनाशकों के उपयोग से होने वाले हानि तथा उपयोग की सावधानियों पर बल देते हुए पौधा संरक्षण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विभीन्न योजनाओं की जानकारी के साथ साथ कृषि तकनीकों के बारे में बताया गया।

 मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला कृषि पदाधिकारी रामकुमार, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक शष्य भूमि संरक्षण, उप परियोजना निदेशक आत्मा सहित इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं कृषि विभाग से जुड़े प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कर्मी व किसान सलाहकार आदि उपस्थित रहे।

सासाराम स्टेशन से दो अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त करने में जुटी जीआरपी

रोहतास - जीआरपी पुलिस सासाराम ने आज शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से मृत अवस्था में पड़े दो अज्ञात शवों को बरामद किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेल थाना प्रभारी केएम खान ने बताया कि जीआरपी पुलिस को प्लेटफार्म संख्या 06 पर खड़ी गाड़ी संख्या 03612 डाउन के बोगी संख्या 144841 में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला। जो संभवतः भिखारी प्रतीत हो रहा था और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। 

इसके अलावा रेल पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 02 स्थित एक यात्री शेड के पास से भी अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि 35 वर्षीय व्यक्ति की किसी अज्ञात ट्रेन से झटका लगने के कारण मृत्यु हुई होगी। 

रेल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

30 दिवसीय महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत, बैंक से जुड़े स्कीमों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी

रोहतास - पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से जिले के नोखा में महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी निदेशक अजीत कुमार एक्का, ट्रेनर रागीनी कुमारी, कार्यालय सहायक विकास कुमार एवं प्रियांशु कुमार द्वारा किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर से लेकर आगामी 11 नवंबर तक चलाया जाएगा। 

इस संदर्भ में आरसेटी निदेशक अजीत कुमार एक्का ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को बैंक से जुड़े सभी स्कीमों एवं सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या बीमा योजना व ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जबकि प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। 

वहीं प्रशिक्षण ट्रेनर रागीनी कुमारी ने बताया कि सभी महिलाओं को महिला ब्यूटी पार्लर से जुड़ी जानकारी दी जायेगी। जिसमें थ्रेडिंग, मैनीक्योर पेडीक्योर, वैक्स, फेशियल, हेयर कटिंग, हेयर स्पा, हाइलाइटर, स्ट्रेटनिंग एवं दुल्हन सजावट शामिल है। 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर एक ऐसा व्यवसाय है जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दूर दराज बाजार में जाकर ब्यूटी पार्लर से जुड़े कार्य करवाना पड़ता था। लेकिन अब वह स्वयं अपने घर में ही अपना व्यवसाय कर सकेंगी एवं आसपास के महिलाओं को सुविधा दे सकती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी