साहिबगंज :समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व पर ज़िला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
साहिबगंज :समाहरणालय स्थित सभागार में दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व पर ज़िला शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
बतादे की दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व को देखते हुए समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण हेतु शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्रों में कितने पूजा समितियां हैं,लाइसेंसी पंडाल कितने हैं,आदि की जानकारी ली तथा संबंधित पूजा समितियां से व्यवस्था को लेकर आ रही समस्याओं के विषय में जाना।
बैठक में थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अगर उनके पूजा पंडाल में 500 या अधिक अधिक के श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना रहती है तो पूजा समितियां से सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें तथा उन्हें पूरा फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश दें ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर निगरानी रखी जा सके। वही अब तक प्रखंड में कहां-कहां शांति समिति की बैठक आयोजित कर ली गई है इसकी जानकारी ली गई तथा जहां नहीं हुआ है वहां जल्द से जल्द शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। विसर्जन के समय विधुत की वैकल्पिक व्यवस्था करने, मूर्ति विसर्जन के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर, चिन्हित किया गया स्थान पर विसर्जन कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम द्वारा बताया गया कि सभी जगह पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त कर विधि व्यवस्था पर निगरानी रखी जाएगी।
इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने भी सभी पूजा समितियां से कहा कि अपनी ओर से पूरी सतर्कता एवं लाईट ,पानी आदि की संपूर्ण व्यवस्था रखें तथा भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई और सामाजिक तत्व अप्रिय घटना को अंजाम न दें। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी पूजा समितियां,अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी व्हाट्सएप ग्रुप एवं अन्य सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया ताकि किसी प्रकार की और सामाजिक तस्वीर साझा ना हो और अगर कोई करता है तो कार्रवाई की जा सके एवं अफवाह फैलने से रोका जा सके।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अनुमंडल प्राधिकारी निर्देशित किया कि ड्रोन से निगरानी करवाना सुनिश्चित करें तथा ड्रोन के बैटरी की प्रयाप्त व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित करें।
इसके लिए उन्होंने व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया तथा अग्निशमन कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने एवं किसी प्रकार की आग से संबंधित घटना होने पर तुरंत सभी व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।
इसके अलावे विसर्जन के दिन आपदा मित्रों को तैयार रखने का निर्देश भी दिया गया। पूजा विसर्जन के दौरान भड़काऊ गाने न बजें इसके लिए संबंधित थाना क्षेत्र में डीजे संचालकों की सूची लेने एवं उनसे बांड साइन करने का निर्देश दिया गया। वहीं रात्रि10 बजे के बाद डीजे का संचालन न हो इसे भी सुनिश्चित कराएं।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पूजा समिति संबंधित पदाधिकारी के साथ संबंध में स्थापित कर तालाब नदियों में विसर्जन के अलावा एक वैकल्पिक व्यवस्था कर मूर्ति विसर्जन करना सुनिश्चित करें ताकि तालाब पोखर एवं नदियां प्रदूषण न हो।
वही बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समितियां से आए सदस्यों ने अपनी अपनी समस्याएं उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से साझा की। जहां उपायुक्त ने कहा कि अपने स्तर से भी भीड़ को नियंत्रित करने यातायात की व्यवस्थाएं बनाने एवं सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें सीसीटीवी कैमरा सही जगह पर लगवाएं तथा किसी प्रकार के भद्दे गाने आदि न बजे इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहां की पूजा पर्व के मौके पर असामाजिक तत्व विशेष रूप से एक्टिव हो जाते हैं जिसे पकड़ना और उन पर कार्रवाई करना भी जरूरी है। इसके लिए आप सभी का सहयोग भी आवश्यक है। इसमें प्रशासन का सहयोग करें एवं पूजा शांति मय माहौल में संपन्न हो इस प्रयास में पुलिस एवं जिला प्रशासन का साथ दें।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर तथा ज़िले वासियों को दुर्गा पूजा, नवरात्रि एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी एवं कहा कि लोग शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाये इसके लिए ज़िला एवं पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।
वहीं जिले वासियों से दशहरे एवं विसर्जन के अवसर पर किसी भी प्रकार की सूचना यह समस्या आने पर सीधे दिए गए नियंत्रण कक्ष के हेल्पलाइन नबरों पर कॉल करने का आग्रह किया है ताकि किसी भी परिस्थिति में समय से पहुंचकर मामला सुलझाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,अपर समाहर्ता विनय मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल, संबंधित पुलिस उपाधीक्षक सभी थाना प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी,संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Oct 16 2023, 18:13