बाल विवाह को खत्म करने के लिए छात्राओं को किया गया जागरूक

बेतिया - आज बेतिया के राज बालिका उच्च विद्यालय एवं रामकृष्ण परमहंस उच्च विद्यालय के छात्रोंओ द्वारा बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बाल विवाह को रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयोजक पंकज कुमार, सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डा. एजाज अहमद,समाज सेवी नीरज कुमार,पत्रकार डॉ एमानुल हक ने आयोजित सभा को संबोधित किया।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयोजक पंकज कुमार ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार देश में 51,57,863 लड़कियों का विवाह 18 वर्ष की होने से पहले हो गया गया था। बिहार में कुल 12.9 लाख बच्चों के बाल विवाह हुए। 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 (2019-2021) के अनुसार देश में 20 से 24 साल की 23.3 प्रतिशत लड़कियों का विवाह उनके 18 वर्ष का होने से पूर्व ही हो गया था जबकि बिहार में यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है जहां 40.8 प्रतिशत लड़कियों की शादी 18 वर्ष से पूर्व हो गई थी। 

हालांकि बिहार सरकार कई लक्षित कदमों और योजनाओं के जरिए पूरी गंभीरता से बाल विवाह की रोकथाम के प्रयास कर रही है।बिहार सरकार ने भी जुलाई 2022 में एक अधिसूचना जारी की ,जिसके अनुसार किसी भी गांव से बाल विवाह की सूचना मिलने पर गांव के मुखिया को इस गैरकानूनी कृत्य के लिए जवाबदेह ठहराया जाएगा।

सबके लिए आवास' योजना के लिए 17 से 20 अक्तूबर तक नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डवार कैंप : महापौर

बेतिया - महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम के नव अधिग्रहित क्षेत्र के योग्य लाभुकों को भी सबके लिए पक्का आवास योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जायेगा। 'सबके लिए आवास' योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का कैंप 17 से 20 अक्तूबर तक आयोजित होना सुनिश्चित किया जा रहा है। नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति से पारित सर्व सम्मत प्रस्ताव के आलोक में नगर आयुक्त शंभू कुमार ने सात सात सदस्यीय दो कार्यबल का गठन कर दिया है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि यह कार्यबल वार्डवार आयोजित कैंप में बासभूमि के मालिकाना हक़ संबंधी साक्ष्य यथा भू स्वामित्व प्रमाणपत्र के साथ प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद स्थल निरीक्षण कर के अपना प्रतिवेदन सौंपेंगे। इसके बाद विहित प्रक्रिया के तहत आवेदन को अंतिम स्वीकृति देने की कार्रवाई की जायेगी। 

उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती बेतिया प्रखंड के सभी पंचायतों के साथ नौतन अंचल के सन सरैया पंचायत को भी नगर निगम में शामिल कर लिए जाने के बाद बीते करीब दो साल से वहां के बीपीएल परिवारों आवास योजना का लाभ देना रूक गया था। महापौर ने बताया कि निगम के 27, 28 और 29 के लिए ताराबाग प्राथमिक विद्यालय परिसर, बानुछापर में और वार्ड 30, 31 और 40 के लिए नगर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय के खेल मैदान में 17 अक्तूबर को कैंप आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार वर्ग 32, 33 और 34 के लिए गोनौली स्थित पंचायत भवन में और वार्ड 35, 36 और 37 के लिए बरवत परसाईन के घरदान पोखरा स्थित पंचायत भवन पर 18 अक्तूबर को शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि वार्ड 38 और 39 के लिए बरवत सेना पंचायत भवन में और वार्ड 40 तथा 42 के लिए सन सरैया पंचायत भवन में 19 अक्तूबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड 43 तथा 44 के लिए पिपरा पंचायत भवन परिसर में तथा वार्ड 45 तथा 46 के लिए शेखौना मठ के पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर सबके लिए आवास योजना के लिए छत विहीन बीपीएल परिवारों से आवेदन लिए जायेंगे।

बाल विवाह हमारे बच्चों से उनका बचपन और तरक्की को छीन लेने वाला एक सामाजिक पाप:गरिमा

बेतिया: 'बाल विवाह मुक्त भारत' अभियान को ले गैर सरकारी संगठन प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के द्वारा नगर के राज संपोषित कन्या प्लस टू स्कूल में उक्त विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर भुवन ऋभु की किताब 'व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन : टिपिंग प्वाइंट टू एंड चाइल्ड मैरेज' का लोकार्पण नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। जहां संस्था के जिला प्रभारी अमित कुमार, कार्यकर्ता पवन कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार गौतम, अरविन्द पांडेय, सुमन कुमार मिश्रा, रजनीश कुमार द्विवेदी और फ्रांसिस जेवियर के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहीं नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बाल विवाह बच्चों से उनका बचपन और तरक्की छीनने का सामाजिक पाप है। इससे नुकसान के विषय पर व्यापक जन जागरूकता ही इसको खत्म करने का उपाय है।

 

बाल विवाह की चुनौती का सामना करने के रास्ते में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। लेकिन बहुत कुछ बाकी है क्योंकि देश अभी उस टिपिंग प्वाइंट यानी उस बिंदु पर नहीं पहुंच पाया है। जहां छोटे बदलावों और घटनाओं की श्रृंखला इतनी बड़ी हो जाती है जो एक बड़ा और आमूल परिवर्तन कर सकें।  

वही बाल कल्याण समिति के सदस्या चांदना लकड़ा ने बताया कि भारत में बाल विवाह की मौजूदा दर 23.3 प्रतिशत है और यूनीसेफ का अनुमान है कि अगर पिछले दस साल से हुई प्रगति जारी रही तो 2050 तक जाकर भारत में बाल विवाह की दर घट कर छह प्रतिशत पर आ पाएगी। यह एक परेशान करने वाला आंकड़ा है और इसका मतलब है कि 2023 से लेकर 2050 के बीच सात पीढ़ियों तक बाल विवाह का दंश बच्चों से उनका बचपन छीनता रहेगा। 

लोकार्पित पुस्तक 'व्हेन चिल्ड्रेन हैव चिल्ड्रेन'में सुझाव है कि 2030 तक राष्ट्रीय बाल विवाह दर को 5.5 प्रतिशत तक लाना संभव है- ये संख्या वो देहरी है जहां से बाल विवाह का चलन अपने आप घटने लगेगा और लक्षित हस्तक्षेपों पर निर्भरता भी कम होने लगेगी।

भुवन ऋभु की किताब के हवाले से बताया गया कि “जरूरत है बस समस्या की गंभीरता को समझते हुए दृढ़ संकल्प के साथ यह कहने की कि, ‘अब और नहीं’। पैदा होते ही मां को खो देने, बेचे जाने, बलात्कार का शिकार होने का मतलब एक बच्चे का बार-बार मरना है।”  

यहां उल्लेखनीय है कि गैर सरकारी संगठन कैलाश सत्यार्थी के संगठन 'चिल्ड्रन फाउंडेशन' देश के कोने-कोने के 288 जिलों में कार्यरत 160 संगठनों के साथ मिल कर स्थानीय और जमीनी स्तर पर बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहा है। ये सभी संगठन 16 अक्तूबर 2023 बाल विवाह मुक्त भारत दिवस की तैयारियों में जुटे हैं। इस दिन देश के हजारों गांवों में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, बाल विवाह के खिलाफ प्रतिज्ञाओं, कार्यशालाओं, मशाल जुलूस और तमाम अन्य गतिविधियों के माध्यम से संदेश दिया जाएगा कि बाल विवाह हर हाल में खत्म होना चाहिए।

पश्चिमी चंपारण जिले के 9 प्रखंड के 150 गांव में संस्था द्वारा जन जन तक बाल विवाह से होने वाले हानि से अवगत कराया जा रहा है।

वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बिहार एक्टिविटी जोन के शिवम् ने जीता स्वर्ण पदक

बेतिया : बिहार एक्टिविटी जोन के शिवम् कुमार ने श्री कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम हैदराबाद में हुए तीन दिवसीय वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रदेश और नगर का नाम रौशन किया है.

इसकी जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने कहा कि शिवम की इस सफलता के लिए उसकी मेहनत और प्रशिक्षक अभिषेक कुमार के कुशल प्रशिक्षण का प्रयास है।

     

संस्था के सचिव सह-प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि दिनांक 12से 14 तक होने वाले तीन दिवसीय वर्ल्ड थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 13अक्तूबर को हुए 60किलो ग्राम के वर्ग में शिवम कुमार ने नेपाल को तीसरे राउंड में पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। इसके पूर्व भी शिवम 14वें राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था.

    

संस्था के प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नगर के वार्ड 02 के फोरमैन सुबोध कुमार गुप्ता ओर गृहणी रेखा गुप्ता का इकलौता संतान है. इसके पूर्व भी शिवम  बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2018-स्वर्ण पदक,कराटे पटना जिला चैंपियनशिप 2020- स्वर्ण पदक,SGFI जिला कराटे चैंपियनशिप 202-स्वर्ण पदक, बिहार स्टेट कप कराटे चैंपियनशिप 2022- स्वर्ण पदक,

SGFI जिला वुशू चैंपियनशिप 2023- स्वर्ण पदक, बिहार स्टेट जूडो चैंपियनशिप 2023-कांस्य पदक, बिहार स्टेट थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप2023-स्वर्ण पदक प्राप्त कर इस नगर का नाम रौशन कर चुका है।।.

     

शिवम के इज सफलता पर संस्था के कोषाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, उपाध्यक्ष खेल निदेशक सुनील कुमार, प्रो0 अतुल कुमार,दिनेश जायसवाल, बबलू तिवारी,सुमित कुमार गुप्ता,चंदन कुमार,सुदीष्ट कुमार, अंबुज कुमार,दीपशिखा राय आदि ने हर्ष व्यक्त किया.

नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति ने दी करीब 7.75 करोड़ की दर्जनों योजनाओं को दी प्रशासनिक स्वीकृति: गरिमा

बेतिया: महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर निगम के सशक्त समिति की घंटों चली बैठक में करीब 7.75 करोड़ की करीब 7 दर्जन योजनाओं को सर्वसम्मति से प्रशासनिक स्वीकृति दी है। महापौर के कार्यालय कक्ष में शनिवार को संपन्न बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों के बाबत श्रीमती सिकारिया ने बताया कि हरिवाटिका के ऐतिहासिक शिव मंदिर मैदान की चहारदीवारी निर्माण वाली करीब 68 लाख वाली योजना को भी सशक्त स्थाई समिति ने सर्व सम्मति से प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक स्वीकृति वाली अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में नगर निगम के वार्ड-9 में करीब 9.25 लाख की लागत से तुरहाटोली रविदास नगर में छह सीट वाले सामुदायिक शौचालय निर्माण योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दिया जाना शामिल है। 

वही नगर के एतिहासिक उत्तरवारी पोखरा पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ होने को लेकर पोखरा दक्षिण - पूर्व किनारा पर कुल करीब 13.71 लाख की लागत से छठ व्रतियों के लिए सीढ़ी घाट निर्माण को भी प्रशासनिक स्वीकृति सर्व सहमति से दिया जाना शामिल है। श्रीमती सिकारिया यह भी बताया वार्ड 13 में शिवालय घाट के 14.85 लाख से जीर्णोद्धार कार्य को मंजूरी के साथ वार्ड 39 में हरदिया पोखरा में करीब 9 लाख की लागत से पूर्व से निर्मित और जर्जर छठ घाट की मरम्मती की योजना भी शामिल है। 

इसी प्रकार नगर निगम के वार्ड 41 के सनसरैया में पूर्व निर्मित सामुदायिक भवन की करीब 10 लाख की लागत से जीर्णोद्धार और विस्तार शामिल है। करीब 5 घंटे चली बैठक में उपरोक्त योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति देने के साथ सभी 46 वार्डों में स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट खरीदारी पर सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। विभागीय पत्र के आलोक में बेतिया बस स्टैंड को मॉडर्न रूप देते हुए पटना के नये बस स्टैंड के तर्ज पर आधुनिकीकरण का निर्णय लिया गया। साथ ही विभागीय पत्र के आलोक में छावनी के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के नीचे एवं रेलवे लाइन के दोनों तरफ मॉडर्न शौचालय बनाने एवं छावनी ओवरब्रिज के नीचे ग्रीन बेल्ट (हरित पट्टी) बनाने की स्वीकृति दी गई। पक्की फुलवारी के जल जमाव को देखते हुए मिर्जा टोली स्थित आरसीडी की नाले से नंदलालपुल तक नया नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया ताकि जल जमाव से मुक्ति पाया जा सके। इन निर्णयों के साथ महापौर द्वारा बैठक को मंगलवार तक के लिए स्थगित किया गया।

आम नागरिकों पर हमले जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन, फिलीस्तीन एवं इजराइल मे स्थाई शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

 

बेतिया: सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में फिलिस्तीन इजराइल युद्ध की समाप्ति एवं स्थाई शांति के लिए एक विशेष सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ,इसमें सभी धर्म के लोगों ने भाग लिया।

 इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉ अमानुल हक एवं डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है । इस युद्ध में हजारों बेगुनाह आम शहरी मारे गए हैं । 

इस मंच के माध्यम से हम मारे गए निर्दोष लोगों एवं पीड़ित परिवारों को संवेदना व्यक्त करते हैं। आज दोनों देशों के बीच आम नागरिकों का जीवन सुरक्षित नहीं है,जो जेनेवा कन्वेंशन एवं अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। आम नागरिकों पर घातक हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो चिंता का विषय है। पीड़ितों में ज्यादातर बच्चे ,बूढ़े एवं महिलाएं हैं। विश्व की पवित्र, शांति भूमि महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण भारत से हम स्थाई शांति की अपील करते हैं। । 

आधुनिक सभ्य समाज में हिंसा एवं युद्ध के लिए कोई जगह नहीं। दोनों पक्षों को हिंसा का रास्ता त्याग कर सत्याग्रह के मार्ग को अपनाना होगा। जिस पर चलकर महात्मा गांधी ने सत्याग्रह एवं अहिंसा के माध्यम से भारत को आजाद कराया था। 

फिलिस्तीनी लोगों को भी अपनी स्वाधीनता के लिए अहिंसा एवं सत्याग्रह का मार्ग अपनाते हुए अपनी स्वतंत्रता आंदोलन जारी रखना चाहिए। जिसे स्वर्गीय यासिर अराफ़ात में आगे बढ़ाया था। वह दिन दूर नहीं जब फिलिस्तीन एक स्वतंत्र राष्ट्र होगा, जिसका सपना बरसों पहले महात्मा गांधी ,शेख मुजीबुर रहमान, मार्टिन लूथर किंग,विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टीन , डॉ नेल्सन मंडेला, यासिर अराफ़ात, ईसहाक रविन, मदर टेरेसा एवं हमारे पुरखों ने देखा था ।

इस मंच के माध्यम से हम सभी दोनों पक्षों के बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग करता है एवं दोनों पक्षों के बंधकों के साथ जेनेवा कन्वेंशन के मुताबिक बर्ताव किया जाए। हिंसा से किसी को शांति नहीं मिल सकती।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इज़राइल ने आम नागरिकों के लिए बिजली, भोजन, पानी एवं गैस तक पहुंच बंद करते हुए गाजा पर "पूर्ण घेराबंदी" की घोषणा की है। जो अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है।

 युद्ध से स्थाई शांति के समाधान तक पहुंचने की उम्मीद में दोनों पक्षों को संयम बरतने की अपील करते हैं।

नफरत, हिंसा और बदले की भावना को बढ़ावा देने के कारण दोनों पक्षों ने अपने कई पीढियां को खोया है।

कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मशरुम की खेती का प्रशिक्षण

बेतिया: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मशरुम की खेती का प्रशिक्षण, 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 15 दिवसीय वेल्डिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 20 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यवसायिक प्रशिक्षण एफ - समवाय पचरौता के कार्यक्षेत्र ‘एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर’ में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अतिथि द्वारा पेन और कॉपी भी प्रदान की | इसके साथ ही नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” का उद्घाटन भी किया गया जो कि दिनांक-14.10.2023 से 16.10.2023 तक चलाया जायेगा |

“शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन CRPF की 203 कोबरा बटालियन बराही झारखण्ड में तैनात रहे मुख्य आरक्षी संचार विवेक कुमार के नाम से किया गया है जो कि दिनांक- 29.11.2022 को छत्तीसगढ़ चिंता गुफा कोबरा नक्सली मुठभेड़ के दौरान दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे | शहीद विवेक कुमार पुत्र श्री अरुण कुमार सिंह जिला पूर्वी चंपारण के सिंघासिनी गाँव के स्थानीय निवासी है, यह फरवरी 2010 में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में मुख्य आरक्षी संचार के पद पर तैनात हुए थे | इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उन्ही की वीरता को याद करने के उपलक्ष्य में किया गया है |

इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें |              

इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- 

 महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा 

 भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है | 

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के साथ पौधरोपण करते हुए 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे | 

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर, समवाय प्रभारी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग जागरण जिला मंत्री श्री अशोक सुब्बा, सेंट जेवियर्ष मिसन स्कूल के प्रिंसिपल सिबा एंथोनी , अध्यापकगण एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 400 लोग उपस्थित रहे।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण स्कूली छात्राओं के लिए आवश्यक: रोटरी क्लब

बेतिया: आज रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में बिहार एक्टिविटी जोन के सहयोग से रेलवे मध्य विद्यालय के छात्राओं को एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया. 

रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार (आशीष) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में इसका आयोजन किया है. क्योंकि हम जानते हैं कि हमारे समाज में लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न के मामले प्रचलित हैं, जिनमें से कई की रिपोर्ट नहीं की जाती है और अंततः लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध होते हैं। लड़कियों को किसी भी हानिकारक परिणाम से खुद को बचाने में सक्षम बनाने के लिए ऐसी जटिल परिस्थितियों से निपटने की तत्काल आवश्यकता है। उन्हें आत्मरक्षा सिखाकर हम एक ऐसे समाज को सुनिश्चित कर सकते हैं जो शक्तिशाली और मजबूत महिलाओं से भरा हो जो अपनी रक्षा कर सकें।

   

कार्यक्रम संयोजक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राथमिक और उच्च कक्षाओं में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आवश्यक है, ताकि वे आत्मरक्षा और आत्म-विकास के लिए जीवन कौशल सहित कुछ आत्मरक्षा कौशल विकसित कर सकें।  

सरकारी संस्थानों में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने से उन्हें संकट के समय अपनी रक्षा करने के लिए मनोवैज्ञानिक, बौद्धिक, शारीरिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत बनने में मदद मिलती है। उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे किचेन, दुपट्टे आदि का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।

    

बिहार एक्टिविटी जोन के अध्यक्ष और रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष समाज सेवी वर्मा प्रसाद ने सूत्रों को बताया कि एक्टिविटी जोन के अभिषेक कुमार,बसंत कुमार ओर सीमा कुमारी जूडो कराटे, उषू और थाई बॉक्सिंग के राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया है। रोटरी क्लब और इसकी युवा शाखा रोट्रेक्ट क्लब ने विद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण इनके द्वारा दिलवा कर छात्राओं में एक आत्मविश्वास लाने का सफल प्रयास किया है।

    

इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ईo उमेश जायसवाल, रोट्रेक्ट क्लब के अध्यक्ष सुमीत कुमार गुप्ता, सचिव आयुष कुमार, कोषाध्यक्ष आदित्य प्रकाश, शशिभूषण कुमार, दंत चिकित्सक मो काजिम के अतिरिक्त विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।

    

इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की।

वार्ड पांच के पक्की फुलवारी मुहल्ले में गंदे पानी के जमाव का पंपिंग सेट से निकासी कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं नगर निगम की महापौर, जल्द कार्य

बेतिया - नगर निगम के वार्ड पांच स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले में जल जमाव की पंपिंग सेट लगाकर निकासी का कार्य बीते तीन दिन से जारी है। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने शुक्रवार को दल बल सहित पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर तैनात निगम कर्मियों से उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र की सघन बस्ती में नाले के गंदे पानी के जमाव को उन्होंने जन स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। 

साथ रहे सफाई निरीक्षक तथा घारी प्रभारी से कहा कि पक्की फुलवारी मुहल्ले को नाले वाले पानी के जमाव की समस्या से जल्द से जल्द मुक्ति दिलाए। डेंगू का प्रकोप फैलने के खतरे के बीच ऐसी स्थिति पर बिना देरी किए नियंत्रण जरूरी है। महापौर के साथ पार्षद प्रतिनिधि संजय शर्मा, स्थानीय वार्ड जमादार, घारी प्रभारी तबरेज आलम और अनेक स्थानीय प्रमुख लोग मौजूद रहे। 

श्रीमती सिकारिया ने यह भी निर्देशित किया कि जल जमाव वाला गंदा पानी निकालने के बाद जेसीबी से नालो की जारी सफाई लगातार जारी रहनी चाहिए। महापौर ने कहा कि इसके बाद राबीस गिरा कर मुहल्ले की सड़क को सुगम आवागमन के उपयुक्त बनाया जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजुद पीड़ित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि स्थाई तौर पर पानी निकलते रहने की भी व्यवस्था जारी रहेगी। 

उन्होंने सफाई निरीक्षक से कहा कि जेसीबी के अतिरिक्त मैन्युअल सफाई नाले के नीचे वाले तल से गहराई तक सिल्ट निकालकर पानी का सुरक्षित बहाव सुनिश्चित किया जाय।

44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम तहत युवक-युवतियों के “कौशल विकास प्रशिक्षण” का किया गया आयोजन

नरकटियागंज: आज दिनांक- 13.10.2023 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 30 सीमावर्ती युवा एवं युवतियों हेतु 30 दिवसीय बेसिक कंप्यूटर पाठ्यक्रम पर व्यावसायिक प्रशिक्षण, 30 सीमावर्ती युवाओं हेतु 30 दिवसीय हाउस वायरिंग एवं घरेलु उपकरणों का व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 20 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यवसायिक प्रशिक्षण का एफ - समवाय पचरौता के कार्यक्षेत्र ‘एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर’ में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अतिथि द्वारा पेन और कॉपी भी प्रदान की।

इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें।              

इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे- 

महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा 

भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है।

आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे। 

बताते चले कि इस कार्यक्रम के साथ ही 44 वाहिनी द्वारा समवाय मुन्ग्राहा के कार्यक्षेत्र में मुफ्त मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमानडेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर, समवाय प्रभारी सहित श्री अशोक सुब्बर, जिलाध्यक्ष मंत्री, श्री संतोष कुमार,सहायक शिक्षक, उ.मा.वि. रामपुर, श्रीमती अंजुम प्रवेज, शिक्षिका, रा.प्रा.वि.घोड़पकड़ी, फादर सीबी एंथोनी, प्रिंसिपल सेंट जेवियर्ष स्कूल रामपुर, श्रीमती विमली केरकेट्टा, सहायक शिक्षिका, मो. सरफराज आलम, विद्यालय निरिक्षण कर्मी, श्री मुन्ना देवरिया, मुखिया रामपुर, श्री राकेश कुमार, सहायक शिक्षक, रैफुल आजम, शिक्षक, श्री धनञ्जय कुमार, विंध्यवासिनी कंप्यूटर, श्री उमेश सरकार, सहायक शिक्षक, श्री नवीन कुमार, SHO भंगाहा, श्री वीरेंदर पटवारी एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 200 लोग उपस्थित रहे।