*विभिन्न बीमारियों के बारे में हर घर जाकर किया जा रहा जागरूक*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तत्वाधान में सोमवार 16 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर तक चलाएं जा रहे दस्तक अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा प्रत्येक मकान पर दस्तक देकर बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया, कुपोषित बच्चों, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरुक किया गया ।

क्षेत्र के ग्राम खानपुर मोहद्दीनपुर में आशा कमला देवी आंगनबाड़ी पुष्पा देवी द्वारा घर-घर दस्तक देकर रोगियों के बारे में जानकारी जुटाई गई और लोगों को साफ सफाई रखने के लिए जागरूक हुए करते हुए ग्रामीणों को अपने घर के आसपास गंदा पानी ना जमा होने देने मच्छरों से बचाव के लिए फुल आस्तीन की शर्ट पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामीण अंचलों में 160 आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं नगर क्षेत्र में 38 आशाओं द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों को संचारी रोगों एवं साफ सफाई के लिए जागरूक किया जा रहा है।

*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन को उमड़े भक्त*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरी गज से रविवार को एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में निकाली गई, शोभा यात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य एवं आकर्षक झांकियां उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां शेरावाली की जय के गगन भेदी नारों से आकाश को गूंजायमान करते हुए चल रहे थे, शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।

भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन एवं शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में श्रद्धालु जमा थे। शोभायात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर तक निकाली गई। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं अन्य थानों की भारी फोर्स शोभा यात्रा के साथ-साथ एवं विभिन्न स्थानों पर तैनात रही।

रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा व्रत रखकर पूजन किया गया नगर के मां पुरबिन देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही हवन पूजन हेतु जमा थी। मां पुरबिन देवी मंदिर पर प्रतिदिन सांध्य कालीन भजन संध्या एवं देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां का आयोजन किया जा रहा है, इसी तरह देवी मंदिर केसरी गंज पर श्री शतचंडी महायज्ञ व वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।

*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मध्य बागवानी टोला स्थित 24 वर्षों से खाली पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली। 24 वर्षों में अतिक्रमण कारियों ने किया स्थायी निर्माण। ज्ञातव्य है कि नगर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से विगत 31 मई 1999 को मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया था ।

तब से उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखरेख के अभाव व विभागीय उदासीनता के चलते धीरे-धीरे खंडहर होता जा रहा है और खाली पड़े भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर लकड़ी लगाकर कब्जा कर लिया गया है यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के मध्य स्थित है और नगर के बीच होने के कारण उसके चारों तरफ की भूमि बेश कीमती है जिस पर भू माफिया अपनी नजर लगाए हुए हैं और धीरे-धीरे उस पर अतिक्रमण करके उसका अस्तित्व मिटने में लगे हुए हैं।

स्वास्थ्य भवन की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन को शिकायत की गई थी जिस पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बुलडोजर ले जाकर अवैध कब्जे को हटाने का दावा किया गया था परंतु यह दावा केवल अतिक्रमण हटाने की फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहा और कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण भवन देखरेख के भाव में धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने इस भवन को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किराए का भवन लेकर नगर क्षेत्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चलाया जा रहा है ।

परंतु अपने ही भवन पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी ध्यान नहीं है जिस पर आसानी से और नगर के मध्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकती थी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े भवन की जानकारी है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।

*परमात्मा की असीम कृपा से हमें यह देव दुर्लभ मनुष्य शरीर मिला है : पंकज महाराज*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा जयगुरुदेव महाराज के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के 108 दिवसीय ‘‘शाकाहार-सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जनजागरण यात्रा के तत्वावधान में 49वें पड़ाव तहसील के ग्राम कटेसर में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में उपस्थित अनुयायियों के जन सैलाब को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, परमात्मा की असीम कृपा से हमें यह देव दुर्लभ मनुष्य शरीर मिला है।

इसकी महिमा इसीलिये भी है कि इस शरीर में दोनों आंखों के मध्य भाग में उस प्रभु को देखने की एक आंख है जिसे दिव्य दृष्टि, तीसरा नेत्र अथवा रूहानी आँख कहते हैं और उसी में वेदवाणी, आकाशवाणी,सुनने के लिये एक कान भी होता है जिसके द्वारा आसमानी आवाजें, सुनी जा सकती हैं लेकिन हमारे गलत कर्मों के कारण वह आंख-कान बन्द हो गये, अब न हमको ऊपर का कुछ दिखाई पड़ता है और न ही सुनाई पड़ता है, इसके लिये किसी जगे हुये महात्मा, महापुरुष की तलाश करनी होगी जिन्होंने साधना करके अपनी आंख व कान को खोल लिया हो उन्हीं को पूरा गुरु, भेदी गुरु या फिर सन्त कहते हैं ।

इसीलिये समाज में यह प्रचलित है कि गुरु करै सो जानि के, पानी पिये सो छानि के, जब ऐसे सन्त महात्मा मिल जायेंगे तो कलयुग की सरल साधना का भेद देकर सुमिरन, ध्यान, भजन कराकर बन्द आंख को खोल देंगे, जब ऊपरी मण्डलों का दृश्य जीव देखता है तो बरबस बोल देता है कि ‘गुरु ने मोहिं दीनी अजब जड़ी’’ जब यह जीव ईश्वरीय जलवा देखता व देववाणियाँ- सुनता है तो वह स्वतः बोल देता है कि ‘‘तीन लोक नव खण्ड में गुरु से बड़ा न कोय, उन्होंने कहा कि गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव महाराज ने 116 वर्ष की आयु तक देश में इसी साधना के द्वारा लोगों की बुराईयाँ छुड़वा कर भजनानन्दी बना दिया, मेरी भी आप लोगों से अपील है कि घर गृहस्थी के सारे काम करते हुये 24 घण्टे में घण्टे-दो घण्टे का समय निकाल कर भजन करें यही जीवन का असली लक्ष्य है।

उन्होंने समाज के सभी वर्गाें के लोगों से अपील की कि आप लोग शाकाहारी बनें और नशीले पदार्थों का परित्याग करें ताकि आप के बच्चे भी आपका अनुकरण करके एक आदर्श प्रस्तुत कर एक अच्छे समाज के निर्माण करें।इस अवसर पर जयगुरुदेव संगत लहरपुर के अध्यक्ष गोपी चन्द, ब्लाक अध्यक्ष हरगांव आशाराम वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, अमित मिश्रा, पिंकू वर्मा, महताब सिंह, प्रधान कटेसर शेरा सिंह लखीमपुर संगत केे जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह, व्यवस्थापक सियाराम, श्रीकृष्ण यादव, राज कुमार पाल, सहयोगी संगत मिर्जापुर से जिलाध्यक्ष घूरन प्रसाद, चन्द्रमा प्रसाद, अतुल केशरी, मोेतीलाल, राम विलास के साथ-साथ संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल

सीतापुर- कोतवाली केसरीगंज मार्ग पर पंजाबी ढाबा के निकट अनियंत्रित बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर निवासी रमाकान्त पुत्र खुशाल 60 वर्ष एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अपनी बेटी का इलाज करा रहा था। जिसके लिए वह दवा लेकर वापस अस्पताल लौट रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित बाइक सवार ग्राम चकजोशी निवासी आमिर पुत्र हारिश ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते साइकिल सवार सर में गंभीर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ई रिक्शा की मदद से घायल रमाकांत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसका प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का भव्य स्वागत

सीतापुर- तहसील क्षेत्र के ग्राम कटेसर में बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज के गांव कटेसर पहुंचने पर बाबा जय गुरुदेव संगत के पदाधिकारियों एवं उनके अनुयायियों ने पंकज महाराज का भव्य स्वागत किया।

बता दें है कि बाबा जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के पंकज महाराज का 108 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के ग्राम कटेसर स्थित पशु बाजार में एक विशाल सत्संग कार्यक्रम का आयोजन रविवार 12:00 बजे किया जा रहा है।जिसके तहत बाबा जी के उपदेशों को आम जनता और उनके अनुयायियों तक पहुंचने के उद्देश्य से उनके उत्तराधिकारी पंकज महाराज लगातार विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रम कर बाबा जी के उपदेशों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। पंकज महाराज के कटेसर पहुंचने पर उनके अनुयायियों ने बाजे-गाजे ढोल-ताशे एवं बाबा जी के उपदेशों के गगन भेदी नारों से उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर बाबा जी के उपदेशों को सुनने के लिए हजारों की संख्या में उनके अनुयाई सत्संग स्थल पर पहुंच चुके है।

मिशन शक्ति फेज 4 के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

सीतापुर- क्षेत्र के परसेंडी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय राही में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं, बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए गांव के विभिन्न मार्गो में प्रभात फेरी रैली निकाली गई और महिलाओं को जागरूक किया गया।

रैली में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शिल्पा सिंह ने नारी शक्ति को उनकी सुरक्षा के लिए शासन के द्वारा किसी भी समस्या में होने की स्थिति में जारी हेल्पलाइन नंबर 1090 के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत ही सजग है, आपको किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं है,1090 पर दर्ज कराई गई शिकायत का मौके पर ही समाधान शासन द्वारा कराया जाता है।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मंजू देवी, प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति, अध्यापिका पूजा रामपाल, अध्यापिका कीर्ति त्रिवेदी, शिक्षामित्र पूनम बाजपेई, निर्मला शुक्ला, रामजती, अभिभावक उपस्थित रहे।

*खेत में फसल की रखवाली करने गए युवक का शव बरामद*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम कला बहादुरपुर मजरा न्यामूपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में खेत बचाने गए युवक का शव खेत में पड़ा हुआ पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम कला बहादुरपुर निवासी गिरीश का 22 वर्षीय पुत्र संगम शुक्रवार रात को खेत में धान की कटी हुई फसल को बचाने गया हुआ था। फसल को खेत में बनी हुई मचान पर बैठकर रखवाली करता था। शनिवार सुबह उसका शव मचान के नीचे पड़ा हुआ पाया गया। सुबह ग्रामीणों ने शव को पडा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की सूचना पर परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए और उन्होंने 112 और तालगांव पुलिस को सूचना दी।

सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ की। मृतक युवक संगम के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था और आधी रस्सी मचान के बांस में बंधी हुई लटक रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नवयुवक की मौत कई सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है, फोरेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाए गए हैं, कोई भी आरोप प्रत्यारोप परिजनों द्वारा नहीं लगाया गया शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*मनीष कुमार बने बिसवा के एसडीएम, लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने किया नवागत उपजिला अधिकारी का स्वागत*

आरएन सिंह

सीतापुर-मनीष कुमार बिसवा के एसडीएम बने है। नवागत उपजिला अधिकारी का स्वागत लॉयर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने किया। इससे पूर्व वह महमूदाबाद में तहसीलदार व सिधौली में उप जिलाधिकारी न्याय के पद पर रहे। उन्होंने कहा बिसवा बिसवा के अधिवक्ताओं के बारे में पूर्व अधिकारियों से सुना है उन्होंने काफी सराहना की है। बार एवं बेंच दोनों के सहयोग के बिना न्याय संभव नहीं है।

उन्होंने बिसवा के बारे में जानकारी ली और कहा की रियल टाइम उद्धरण खतौनी में यदि अंश का कोई विवाद है तो उसे ठीक करने का प्रावधान है। ऐसे मामलों में जानकारी दें, जिससे त्रुटियों को दूर किया जा सके।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदेश नारायण गुप्ता आर एन सिंह, कमलेंद्र बाजपेई निर्भय मौर्य, संतोष कठेरिया, जितेंद्र मिश्रा, अनमोल कन्हैया मन्नालाल वाजपेई मौजूद थे पूर्व उपजिलाधिकारी अधिकारी प्यारेलाल मौर्य का प्रमोशन के बाद सोनभद्र स्थानांतरण हो चुका है।

*प्राइवेट क्लीनिक पर लगा बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी की मौत का आरोप*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गिरगिटपुर मजरा पूरनपुर पांडेसराय निवासी बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी की मौत का आरोप नगर क्षेत्र के एक प्राइवेट क्लीनिक पर लगा है। इस मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।

जानकारी के अनुसार राम जीवन पुत्र फकीरा निवासी ग्राम गिरगिटपुर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका लड़का रविंद्र कुमार 30 वर्ष बिजली विभाग में मीटर रीडिंग का प्राइवेट कर्मचारी है। वह शुक्रवार को बीमार था। जिसके बाद उसे नगर की एक क्लीनिक में दवा लेने के लिए आया था, डॉक्टर ने उसे अपने यहां भर्ती कर लिया ओर उसे इंजेक्शन लगाया जिससे उसकी हालत खराब को गई।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने अपना क्लीनिक व मेडिकल बन्द करके रविंद कुमार को क्लीनिक के बाहर ही उसको गम्भीर हालत में छोड़ कर अपने घर चले गए, उसने जब अपने लड़के के मोबाइल पर फोन किया तो पड़ोस के किसी लड़के ने फोन उठाया और पूरी बात बताई, इसके बाद हम लोग मौके पर पहुंचे और उसको इलाज हेतु जब सीतापुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ग्राम गनेशपुर नेवादा के पास उसकी मौत हो गई, शनिवार को पिता रामजीवन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शव का पीएम कराने एवं कार्यवाही किए जाने की मांग की, पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने की मांग की है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।