*भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन को उमड़े भक्त*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरी गज से रविवार को एक विशाल एवं भव्य शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से दुर्गा जागरण समिति के तत्वावधान में निकाली गई, शोभा यात्रा में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य एवं आकर्षक झांकियां उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के भजनों पर नाचते गाते अबीर गुलाल उड़ाते मां शेरावाली की जय के गगन भेदी नारों से आकाश को गूंजायमान करते हुए चल रहे थे, शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां के दर्शन एवं शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में श्रद्धालु जमा थे। शोभायात्रा देवी मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर अकबरपुर तक निकाली गई। सुरक्षा की दृष्टि से उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा एवं अन्य थानों की भारी फोर्स शोभा यात्रा के साथ-साथ एवं विभिन्न स्थानों पर तैनात रही।
रविवार को शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री का हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा व्रत रखकर पूजन किया गया नगर के मां पुरबिन देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सुबह से ही हवन पूजन हेतु जमा थी। मां पुरबिन देवी मंदिर पर प्रतिदिन सांध्य कालीन भजन संध्या एवं देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियां का आयोजन किया जा रहा है, इसी तरह देवी मंदिर केसरी गंज पर श्री शतचंडी महायज्ञ व वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।
Oct 16 2023, 15:47