*कन्नौज में पुलिस जिम व गेस्ट हाउस के उद्घाटन में पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक‚ महिला सशक्तिकरण को लेकर की कही यह बात*
यूपी के कन्नौज जिले में नवनिर्मित पुलिस जिम व गेस्ट हाउस का उद्घाटन करने रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों से जिम भी करवाया। इसके बाद उन्होंने मिशन शक्ति अभियान चतुर्थ के बारे में जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही।
रविवार को कन्नौज पुलिस लाइन पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह का सैल्यूट देते हुए स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा नवनिर्मित पुलिस जिम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों को साथ में लिया और फिर उनसे जिम भी करवाया।
इस दौरान उन्होंने पुलिस गेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं के विषय में मिशन शक्ति अभियान के तहत किस तरह से लोगों तक पहुंचाई जाए इसके बारे में भी जानकारी दी।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कन्नौज में जो भ्रमण कार्यक्रम है। जैसा आप सभी को ज्ञात भी है कि कल से महिला सशक्तिकरण‚ सुरक्षा और स्वावलंबन इसकी दिशा में हमारा मिशन शक्ति फेज 4 शुरू किया गया है।
इस फेज में सम्पूर्ण शासन के प्रतिनिधि वह प्रत्येक ग्राम सभा में जाएंगे और इसके साथ –साथ शहर के जो वार्ड है उसमें जायेंगे‚ जहां महिलाओं को सुरक्षा के बारे में‚ सरकार की जो तमाम नीतियां हैं‚ जो योजनाएं है‚ उनके बारे में जागरूक करेंगे और साथ ही साथ महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में और सुरक्षित रहने की दिशा में कदम उठाये जायेंगे।
इसके साथ ही साथ पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उनके फिटनेस के लिए भी एक ये नई जिम‚ मॉडर्न जिम जो है। यहां पुलिस अधीक्षक कन्नौज के द्वारा जो तैयार की गयी है‚ जिसका आज विधिवत शुभारम्भ किया गया है। इस कार्यक्रम के अतिरिक्त अभी मेरे द्वारा साइबर सेल और महिला सुरक्षा से संबंधित जो हमारे साथी है उनके बारे में समीक्षा की गई है।
Oct 16 2023, 09:29