मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का किया गया शुभारभ

मीरजापुर 15 अक्टूबर 2023- मोटे अनाज की फसलों को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग की ओर से जनपद स्तरीय मिलेट्स रोड शो का आयोजन विकास भवन, पथरहिया से किया गया। श्रीअन्न (मिलेट्स) रोड शो का शुभारम्भ मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, द्वारा हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन, पथरहिया से रवाना किया गया।

रैली को रवाना करते हुए उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। इस रैली का उद्ेश्य मोटे अनाजों के उत्पादन और उनके लाभों को लोगों के सामने प्रस्तुत करना और लोगों को इन्हें अपने आहार में शामिल करने के लिए जागरूक करना है।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, ने बताया कि मोटे अनाजों का सेवन करने से अनेक रोगों से बचा जा सकता है साथ ही बताया कि श्रीअन्न (मिलेट्स) के गुणो के प्रति जागरूक करने के लिए मिलेट्स रैली के दौरान सहभागियों की ओर से श्रीअन्न के गुणों को प्रदर्शित करते हुए बैनरों, पोस्टरों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी0एस0 द्वारा बताया गया कि श्रीअन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, कोदों, सांवा, रागीध्मड़ुआ फसलों को कम लागत में बिना खाद और कीटनाशक दवाओं के उगाया जा सकता है,।

इन फसलों को लगाने पर अधिक जोर दिया गया। आयोजित रोड शो नगर के विभिन्न मार्गो यथा- विकास भवन से भरूहना चैराहा, तहसील चैराहा, पुलिस लाईन, रमईपट्टी, सिविल लाइन, कचहरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फतहां होते हुए उप कृषि निदेशक कार्यालय पिपराडाड़, पर जाकर रोड शो का समापन किया गया।

रोड शो के दौरान श्री अन्न (मिलेट्स) फसलों को उगाने, मिलेट्स फसलों का व्यवसाय करने, मिलेट्स के व्यंजनों का उपयोग करने, भोजन में शामिल करने तथा अन्य को भी प्रेरणा देने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा श्रीअन्न के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रीअन्न में शामिल ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदो, रागीध्मडुआ अनाजों की विविध पोषण विशेषताओं का विश्लेषण करते हुए बताया कि इन को भोजन में शामिल करने से शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है, उन्होंने इन अनाजों को अपनाने के लिए अनुरोध किया। श्रीअन्न (मिलेट्स) रोड शो में जनपद के कृषक उत्पादक संगठन, सहायक विकास अधिकारी सहित कृषि विभाग के समस्त कर्मचारीगण व कृषकगण उपस्थित रहे।

नवरात्र मेला के प्रथम दिन डीएम , एसपी नें लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा

विन्ध्याचल , मीरजापुर । शारदीय नवरात्र मेला के प्रथम दिन जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन एवम पुलिसअधीक्षक अभिनंदन सिंह ने मेलाक्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । दोनो अधिकारियों ने तीनों प्रमुख मंदिरों विंध्यवासिनी , अष्टभुजा तथा कालीखोह के अलावा गंगाघाटों , प्रमुख मार्गो के साथ साथ विभिन्न वाहन स्टैंडो तथा श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए रैनबसेरा इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया ।

भ्रमण के दौरान अपरजिलाधिकारी वित्त शिवप्रताप शुक्ला , अपरपुलिसअधीक्षक नगर नितेश सिंह इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे ।

सर्प के डसने से पैंतालीस वर्षीय महिला की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम

हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के ब्यौगुना गांव निवासी 45 वर्षीय महिला की सर्पदंश से झाड़ फूंक के चक्कर में मौत हो गई। स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।महिला रविवार की सुबह दस बजे के करीब किसी कार्य बस खेत के मेड़ से होकर जा रही थी इस दौरान विषैले सर्प ने महिला के बाएं पैर की उंगली में दंश लिया स्वजनों ने महिला को गांव में स्थित बैध के पास झाड़ फूंक एक जड़ी बूटी पिलाने वाले के यहां लेकर गए जहां पर जड़ी बूटी पिलाने तथा झाड़ फूंक में घंटो लग गया इतने देर में महिला अचेत हो गई परिजनों ने महिला को निजी साधन से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया थाना क्षेत्र के ब्यौगुना गांव निवासी रामनाथ गुर्जर की 45 वर्षीय पत्नी सीतारामनी रविवार को दिन में दस बजे के करीब अपनी पुत्री रूपा के साथ घर से कुछ दूरी पर खेत के मेड़ से होकर जा रही थी उसी दौरान जहरीले सर्प ने महिला के बाएं पैर की उंगली में दंश लिया महिला द्वारा पैर झटकने पर सर्प ने महिला के पैर की उंगली को छोड़ा सूचना पर पहुंचे।

स्वजनों ने महिला को गांव में जड़ी बूटी पिलाने वाले के पास लेकर गए जहां काफी प्रयास के बाद जब महिला अचेत हो गई तो जड़ी बूटी पिलाने वाले ने जवाब दे दिया स्वजनों ने निजी साधन से महिला को दोपहर में उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर चिकित्सक विवेक खरे ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया महिला की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृत महिला को तीन पुत्री तथा तीन पुत्र है जिनमें से दो पुत्र तथा दो पुत्री का विवाह हो चुका है डॉ विवेक खरे ने महिला की मौत की सूचना पुलिस को मेमो के द्वारा भेज दिया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई करने में जुट गई।इस संबंध में चिकित्सक डाक्टर विवेक खरे ने बताया कि सर्पदंश से महिला बार्ड डेड आयी थी मृत घोषित कर पुलिस को मेमो के माध्यम से सूचना भेज दिया गया है।

*केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार ने विन्ध्य दर्शन मेला एप का किया शुभारम्भ*

मिर्ज़ापुर। जनपद में सभी भक्तजनों का विंध्य दर्शन शारदीय नवरात्रि मेले में स्वागत है। जनपद मिर्ज़ापुर में प्रत्येक वर्ष लगभग 40-50 लाख श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन करते हैं। सभी भक्तजनों को अपने गणतव्य तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें, इसलिये एक नई पहल करते हुये जिला प्रशासन द्वारा एक विन्ध्य मेला वेब ऐप तैयार करायी गई है, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री भारत सरकार अनुप्रिया पटेल द्वारा विकास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विन्ध्य मेला बेव एप के एक क्लिक मात्र से ही दर्शन मार्ग पर चिकित्सा, दूरभाष सहायता के लिए, पुलिस सहायता, प्रशासनिक अधिकारियों के दूरभाष नम्बर, खान-पान के लिये होटल, ढाबों, शौचालयों एवं सीएनजी, पैट्रोल पम्प, रेन बसेरा, मेडिकल कैंप आदि की लोकेशन प्राप्त कर की जा सकती है जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आसानी होगो। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस उपस्थित रही।

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विंध्याचल धाम पहुंच कर मां विंध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन

मिर्जापुर- असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने आज विन्ध्याचलधाम पहंुचकर मां विन्ध्यावासिनी देवी का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ विविधवत दर्शन पूजन किया गया। 

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मा0 विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के द्वारा विन्ध्याचल पहंचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री जो को विन्ध्य कारीडोर, परिक्रमा पथ का निरीक्षण कराते हुये प्रगति के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर अष्टभुजा निरीक्षण गृह में मा0 मुख्यमंत्री जी का पुलिस के जवानों के द्वारा गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकार चुनार नीरज पटेल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रर्हें।

नवरात्र मेला की तैयारियां पूरी, घाटों पर होगी विशेष निगरानी, अस्थायी मेडिकल कैम्प

मिर्जापुर- मां विन्ध्यवासिनी देवी के विन्ध्याचल में शारदीय नवरात्र मेला के सभी तैयारियों को पूर्ण करा ली गयी। मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज डेफोडिल पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह के द्वारा मेला ड्यूटी में लगाये गये सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों सहित अन्य क्षेत्र में लगाये गये कार्मिको व पुलिस कार्मिको को ड्यूटी को निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ करने के प्रति पशथ दिलायी गयी तथा ड्यूटी के प्रति ब्रीफिंग किया गया।

जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा मां विन्ध्यावासिनी देवी का दर्शन भी बिना उनके बुलावा के नही मिलता हम सभी सौभाग्यशाली है जो उनके दरबार में सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होने कहा कि मेला की सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी हैं, अब आवश्यकता है मेला डयूटी में लगाये गये सभी अधिकारी कर्मचारी, पुलिस बल सहित जिसकी जहां ड्यूटी लगायी है वह पूरी निष्ठा, पारदर्शिता व ईमानदारी के साथ ड्यूटी करे ताकि देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पायें। गंगा के किनारे विभिन्न घाटो पर गंगा नदी में स्नान करने हेतु बैरीकेटिंग लगायी गयी हैं। जिस भी अधिकारी/पुलिस अधिकारी की ड्यूटी घाटो पर वे अनवरत सर्तकता दृष्टि से यह सुनिश्चित करेगे कि कोई भी व्यक्ति लगाये गये बैरीकेटिंग के पार स्नान करने नहीं जायेगा। नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशि किया कि घाटो पर सहित पूरे मेला क्षेत्र में पालिका की गाड़िया चक्रमण रहेगी ताकि कही भी गंदगी इकट्ठा न होने पाये।

पार्किंग स्थलो के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की अवैध व मनमाने ढंग से वसूली न होने पाये सम्बन्धित अधिकारी अपने क्षेत्र के पार्किंग स्थलों पर कड़ी निगरानी रखे उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं विशेष महिलाओं व बच्चों के साथ मधुर व्यवहार रखे यदि वह भटके हुये है अथवा मन्दिर जहां वे जाना चाहे सही रास्ते की तफर भेजा जाये। सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पर्यटको के आने वाले बसो को यात्रियो को उतारने के बाद उन्हे पार्किंग स्थल में भेजा जाय कोई भी बस सड़को पर न खड़ी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय कि सड़क के किनारे यात्री न सोये उन्हे रैन बसेरा अथवा उचित स्थान पर भेजा जाय। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया सभी अस्थायी मेडिकल कैम्पो पर चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी घटना पर अधिकारी तत्काल एक्शन लेते हुये अवगत कराये ताकि समय रहते निस्तारण किया जा सके। सभी लोग अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहें।

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह ने कहा कि कोई भी कार्मिक के द्वारा किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करके ड्यूटी न किया जाय ऐसा पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि ड्यूटी के साथ-साथ इस शक्ति पीठ धाम में सेवा भाव की आवश्यकता है मेला क्षेत्र को ‘‘नो फ्लाइंग जोन’’ घोषित किया गया है किसी भी व्यक्ति के द्वारा मेला के दौरान ड्रोन कैमरा आदि को नही उड़ाया जायेगा केवल पुलिस अथवा प्रशासनिक के द्वारा अनुमन्य ड्रोन चलाये जायेगे। उन्होंने कहा कि मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत 10 जोन व 21 सेक्टर में विभाजित करते हुये 02 सुपर जोन में भी विभाजित किया गया है पार्किंग स्थलों में शौचालय सफाई, प्रकाश, सी0सी0टी0वी0 कैमरा की व्यवस्था की गयी हैं किसी के द्वारा निर्धारित रेट से अधिक मूल्य की वसूली करने पर उसे ब्लैक लिस्टेड करते हुये कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी को पूरै मूस्तैदी के साथ ड्यूटी करे तथा पुलिस कर्मी यात्रियों के सदव्यवहार रखे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*विन्ध्य ट्रस्ट फाउंडेशन ने सर्वपितृ अमावस्या पर पिंडदान करने आए लोगों में किया चाय का वितरण*

मिर्जापुर- बरियाघाट के पास विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने अमावस्या पर पितृ विसर्जन में पिंडदान करने आए लोगों को सेवा देते हुए चाय का वितरण किया। जनपद के युवाओं ने पुनः सेवा कर आश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सर्वपितृ अमावस्या के दिन जहाँ पितर अपने परिजनों से विदा करने आए थे, इस दिन सभी पितरों का श्राद्ध किया व साथ ही जिन पितरों की मृत्यु तिथि के बारे में जानकारी ना हो या किसी कारण वश पितरों का श्राद्ध ना कर पाए हों तो इस दिन तर्पण और बड़ी संख्या में श्राद्ध कर्म कर पहुँचे थे।

धार्मिक मान्यताओं में सर्वपितृ अमावस्या का विशेष महत्व है। जिसे देखते हुए विन्ध्य ट्रस्ट फाउंडेशन राहत देते हुए चाय का वितरण किया। हजारों की संख्या में व्यक्तियों ने चाय पी कर सेवा वितरण कर रही समूह का धन्यवाद व्यक्त किया ।

उपस्थित लोग- ट्रस्ट के संरक्षक दिवाकर मिश्र , अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ,उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी , कार्यकारिणी सदस्य निशांत गुप्ता , पुष्कर सेठ, विनय ऊमर ,मोहित कसेरा, हिमांशु कसेरा , हर्षित वर्मा ,शशांक गुप्ता, अतुल सिंह डंग के साथ ट्रस्ट के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें ।

15 अक्टूबर को आएंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मीरजापुर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह का आगमन 15 अक्टूबर को जिले में होने जा रहा है। नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लल्लन सिंह पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे।

यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने दी है। सत्येंद्र पटेल ने कहा है कि 15 अक्टूबर को 11:00 बजे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले में आएंगे। मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद कैंप कार्यालय चंद्रदीपा जंगी रोड पर पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।

उपजिलाधिकारी नें कराया ताला बंद, तो पुलिस नें किया गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

मीरजापुर। हलिया कस्बा निवासी निजी क्लीनिक के चिकित्सक के गलत इलाज से चार माह के शिशु की हुई मौत के बाद कोटार निवासी शिव शंकर मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने क्लिनिक संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है।

तहरीर में बताया कि बेटी प्रतिभा के चार माह के शिशु को गुरुवार की रात डाक्टर बृजलाल मौर्य हलिया कस्बा के यहां चार दिन से इलाज करा रहा था। डॉक्टर द्वारा जानबूझकर गलत इलाज, पैसा कमाने के चक्कर में किया गया।

आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी अन्यत्र नहीं ले जाने दिए। जिससे गुरुवार की रात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शरीर में कालापन आने पर नाजुक स्थिति होने पर अन्यत्र जाने के लिए बोले, यही नहीं पत्नी उषा तथा पुत्री सुधा का हाथ पकड़ कर आठ अन्य लोगों के साथ मारपीट कर क्लीनिक से बाहर कर दिए 30 हजार रुपये भी दवाई इलाज का लिए मैं अपनी संतुष्टि के लिए प्रयागराज ले जा रहा था कि रास्ते में शरीर काला व ठंडा पड़ गया।

इसके बाद क्लीनिक पर आए तो वहां मारपीट किया गया जिससे हम लोगों को भी चोटिल किया है। इलाज में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर रात हलिया पहुंचे एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, सीओ मंजरी राव ने क्लिनिक पर पहुंच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया अवधेश कुमार को मौके पर बुलाकर क्लिनिक पर ताला लगा दिया है। शांति ब्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद है।

विधानसभा की गठित टीम नें मिलावट खोरी और स्वास्थ्य समस्याओं पर ली जानकारी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दावों के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु गठित विधानसभा समिति का जनपद मीरजापुर आगमन हुआ।

समिति में विधान परिषद सदस्य माननीय डाॅ अरुण पाठक जी के सभापतित्व में द्वि सदस्य समिति जनपद के अष्टभुजा स्थित गेस्ट हाउस में आगमन हुआ। जहां सर्वप्रथम समिति का स्वागत एवं गाड आफ आनर दिया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा समिति का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात समिति के सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में किए जाने वाले कार्यों का के बारे जानकारी ली गयी। समिति द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय को निर्देशित किया गया की नियमित रूप से सघन प्रवर्तन कार्रवाई की जाए व अधिक से अधिक नमूने संग्रहित किए जाएं किसी भी कीमत पर मिलावट खोरी ना होने दी जाए समिति ने विगत वर्षों में संग्रहित नमूनों से समंधित दायर अभियोजन व लंबित वादों से संबंधित विभिन्न पृक्छाए की जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद मीरजापुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 तक के खाद्य सुरक्षा विभाग से समंधित दायर अभियोजन निस्तारित किए जा चुके हैं।

साथ ही वित्तीय सत्र 2022-23 में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 119 खाद्य कारोबारकर्ताओ के विरुद्ध वाद दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा 118 वाद निस्तारित करते हुए रूपए 6746000 का जुर्माना लगाया गया। वर्तमान वित्तीय सत्र 2023-24 में माह सितंबर तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 124 खाद्य कारोबार कर्ताओं पर अभियोजन दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा 83 वादों का निस्तारण करते हुए संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं पर 14 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

समिति ने रेस्टोरेंट वा खो मोचो आदि पर पूरी समोसा भटूरे आदि खाद्य पदार्थों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेलों के बार-बार प्रयोग को रोकने के लिए अधिक से अधिक विभागीय जांच कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही निर्देशित किया जनपद स्थित बड़े प्रतिष्ठानों पर मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई करें एवं कृत कार्रवाई की सूचना समाचार पत्रों में अवश्य छपवाएं जिससे अधिक से अधिक जागरूकता हो सके समिति ने तेलों व मसाले के संबंध में भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कृत कार्रवाई की समीक्षा की तथा निर्देशित किया किसी की किसी भी प्रकार से सिंथेटिक रंगों का प्रयोग तेलों व मसाले में न होने पाए समिति ने जनपद स्थित मेडिकल स्टोर पर नकली दवाएं न बिकने हेतु औषधि निरीक्षक से विभिन्न पृच्छा की एवं निर्देशित किया की सभी दवा विक्रेता फर्मों की जांच करे व मानकों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें बंद कराया जाए।

तत्पश्चात समिति द्वारा अष्टभुजा विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन भी किया गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य पीएन सिंह, सहायक आयुक्त औषधी संदीप गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य द्वतीय मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, विवेक मौर्य, कृष्णा चैहान, बीपी सिंह, आनंद व रवि शंकर, हृदय नारायण औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र, अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।