सर्प के डसने से पैंतालीस वर्षीय महिला की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
हलिया (मीरजापुर):हलिया थाना क्षेत्र के ब्यौगुना गांव निवासी 45 वर्षीय महिला की सर्पदंश से झाड़ फूंक के चक्कर में मौत हो गई। स्वजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।महिला रविवार की सुबह दस बजे के करीब किसी कार्य बस खेत के मेड़ से होकर जा रही थी इस दौरान विषैले सर्प ने महिला के बाएं पैर की उंगली में दंश लिया स्वजनों ने महिला को गांव में स्थित बैध के पास झाड़ फूंक एक जड़ी बूटी पिलाने वाले के यहां लेकर गए जहां पर जड़ी बूटी पिलाने तथा झाड़ फूंक में घंटो लग गया इतने देर में महिला अचेत हो गई परिजनों ने महिला को निजी साधन से उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर चिकित्सक ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया थाना क्षेत्र के ब्यौगुना गांव निवासी रामनाथ गुर्जर की 45 वर्षीय पत्नी सीतारामनी रविवार को दिन में दस बजे के करीब अपनी पुत्री रूपा के साथ घर से कुछ दूरी पर खेत के मेड़ से होकर जा रही थी उसी दौरान जहरीले सर्प ने महिला के बाएं पैर की उंगली में दंश लिया महिला द्वारा पैर झटकने पर सर्प ने महिला के पैर की उंगली को छोड़ा सूचना पर पहुंचे।
स्वजनों ने महिला को गांव में जड़ी बूटी पिलाने वाले के पास लेकर गए जहां काफी प्रयास के बाद जब महिला अचेत हो गई तो जड़ी बूटी पिलाने वाले ने जवाब दे दिया स्वजनों ने निजी साधन से महिला को दोपहर में उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर चिकित्सक विवेक खरे ने देखते ही महिला को मृत घोषित कर दिया महिला की मौत की खबर सुनते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।
मृत महिला को तीन पुत्री तथा तीन पुत्र है जिनमें से दो पुत्र तथा दो पुत्री का विवाह हो चुका है डॉ विवेक खरे ने महिला की मौत की सूचना पुलिस को मेमो के द्वारा भेज दिया गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई करने में जुट गई।इस संबंध में चिकित्सक डाक्टर विवेक खरे ने बताया कि सर्पदंश से महिला बार्ड डेड आयी थी मृत घोषित कर पुलिस को मेमो के माध्यम से सूचना भेज दिया गया है।
Oct 15 2023, 19:21