विधानसभा की गठित टीम नें मिलावट खोरी और स्वास्थ्य समस्याओं पर ली जानकारी
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दावों के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु गठित विधानसभा समिति का जनपद मीरजापुर आगमन हुआ।
समिति में विधान परिषद सदस्य माननीय डाॅ अरुण पाठक जी के सभापतित्व में द्वि सदस्य समिति जनपद के अष्टभुजा स्थित गेस्ट हाउस में आगमन हुआ। जहां सर्वप्रथम समिति का स्वागत एवं गाड आफ आनर दिया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा समिति का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात समिति के सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में किए जाने वाले कार्यों का के बारे जानकारी ली गयी। समिति द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय को निर्देशित किया गया की नियमित रूप से सघन प्रवर्तन कार्रवाई की जाए व अधिक से अधिक नमूने संग्रहित किए जाएं किसी भी कीमत पर मिलावट खोरी ना होने दी जाए समिति ने विगत वर्षों में संग्रहित नमूनों से समंधित दायर अभियोजन व लंबित वादों से संबंधित विभिन्न पृक्छाए की जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद मीरजापुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 तक के खाद्य सुरक्षा विभाग से समंधित दायर अभियोजन निस्तारित किए जा चुके हैं।
साथ ही वित्तीय सत्र 2022-23 में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 119 खाद्य कारोबारकर्ताओ के विरुद्ध वाद दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा 118 वाद निस्तारित करते हुए रूपए 6746000 का जुर्माना लगाया गया। वर्तमान वित्तीय सत्र 2023-24 में माह सितंबर तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 124 खाद्य कारोबार कर्ताओं पर अभियोजन दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा 83 वादों का निस्तारण करते हुए संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं पर 14 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
समिति ने रेस्टोरेंट वा खो मोचो आदि पर पूरी समोसा भटूरे आदि खाद्य पदार्थों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेलों के बार-बार प्रयोग को रोकने के लिए अधिक से अधिक विभागीय जांच कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही निर्देशित किया जनपद स्थित बड़े प्रतिष्ठानों पर मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई करें एवं कृत कार्रवाई की सूचना समाचार पत्रों में अवश्य छपवाएं जिससे अधिक से अधिक जागरूकता हो सके समिति ने तेलों व मसाले के संबंध में भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कृत कार्रवाई की समीक्षा की तथा निर्देशित किया किसी की किसी भी प्रकार से सिंथेटिक रंगों का प्रयोग तेलों व मसाले में न होने पाए समिति ने जनपद स्थित मेडिकल स्टोर पर नकली दवाएं न बिकने हेतु औषधि निरीक्षक से विभिन्न पृच्छा की एवं निर्देशित किया की सभी दवा विक्रेता फर्मों की जांच करे व मानकों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें बंद कराया जाए।
तत्पश्चात समिति द्वारा अष्टभुजा विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन भी किया गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य पीएन सिंह, सहायक आयुक्त औषधी संदीप गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य द्वतीय मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, विवेक मौर्य, कृष्णा चैहान, बीपी सिंह, आनंद व रवि शंकर, हृदय नारायण औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र, अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
Oct 15 2023, 18:54