राजधानी में खुला क्राफ्ट कॉफी शॉप, अब 70 प्रकार की कॉफी का उठाएं लुत्फ

पटना - राजधानी पटना के सिटी सेंटर मॉल में क्राफ्ट कॉफी शॉप खुल गया है। इस कॉफी शॉप में 70 प्रकार की कॉफी का लुत्फ उठा सकेंगे। आज रविवार को कॉफी शॉप का उद़्घाटन करते हुए संचालक दीप राज दास ने बताया कि 2 साल पहले कोलकात्ता में क्राफ्ट कॉफी शॉप खोले थे। 

कहा कि कॉफी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि हम सीधे किसानों से कॉफी खरीदते हैं और फिर कॉफी को प्रोसेस कर परोसते हैं। यहां तक खुद कॉफी को रोस्ट करते हैं। आज कोलकात्ता के युवाओं की जुबान पर क्राफ्ट कॉफी शॉप की अपनी पहचान है। 

हमारे यहां 180 रुपए से शुरू होकर 220 रुपए तक मिलने वाली कॉफी मिल जाएगी। साइफन, कैपिचिनो, कैफी लैटे, जिंजर हनी लेमन, काेकोनेट कॉफी के साथ पिज्जा, बर्गर ही मेंस कोर्स का भी फूड उपलब्ध है। 

मौके पर अविनव कुमार मौजूद रहे।

पटना से मनीष प्रसाद

इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमले के विरोध में भाकपा माले और वामदलों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर ने कहा-हमले में मारे

पटना – हमास द्वारा इजारयल पर किए गए हमले के बाद से इजारयल ने गाजा पट्टी पर हमला बोला है। पिछले 6 दिनों से जारी हमास और इजरायल सेना के बीच जारी जंग में अबतक दोनो ओर से हजारों जाने जा चुकी है। 

इधर इजरायल के द्वारा किए जा रहे हैं हमले के विरोध में आज भाकपा माले और कई लेफ्ट पार्टियों ने आज राजधानी पटना में प्रदर्शन किया। 

भाकपा माले और कई वामदल के नेता और कार्यकर्ता आज राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास जमा हुए और इसका जमकर विरोध किया। लेफ्ट दलों ने भारत सरकार से विदेश नीति के आधार फिलिस्तीन का समर्थन करने की मांग की जिससे कि विश्व युद्ध को रोका जा सके।  

वहीं इस मौके पर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमास के द्वारा इजराइल पर किये गए हमले की हम निंदा करते हैं, लेकिन उसे हमले की आर में जिस तरह से इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार बम बरसाया जा रहा है यह सही नहीं है। इसमें बेगुनाह लोग मर रहे है और लाखों लोग बेघर हो रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर न्यू सचिवालय मे 21 कलशों के साथ की गई शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, 27 वर्ष से दुर्गा मंदिर मे हो रही है माँ की भव्यपूजा

पटना, आज श्री श्री 108 नौलखा दुर्गा मंदिर, विकास भवन, नया सचिवालय के प्रांगण में मंदिर मे शारदीय नवरात्र की शुरूआत हुई। व्यवस्थापक प्रो० विजय यादव पिछले कई सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापन करवाते है। 

इस मौके पर पुजारी का साफ़ कहना है कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री श्री 108 नौलखा दुर्गा मंदिर में शारदीय दुर्गा की पूजा दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक श्रद्धा वो हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 

जहां इस वर्ष भी नौलखा दुर्गा मंदिर में शक्ति के उपासक श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा अपने छाती पर दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक 21 (इक्कीस) कलशों का स्थापना कर निराहार एवं निर्जला (अन्न-जल, निष्क्रीयता को त्याग कर) रहकर नौलखा दुर्गा मंदिर में माँ जगदम्बा का श्रद्धा वो निष्ठा के साथ जन-कल्याणनार्थ अराधना करेंगे। 

विदित है कि श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा इस बार 27वाँ वर्ष में अपने छाती पर 21 कलशों को विश्व कल्याणार्थ धारण करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

कलश स्थापना के साथ आज से शारदीय नवरात्रि की हुई शुरुआत, हाथी पर सवार होकर मां का हुआ है आगमन

पटना : कलश स्थापना के साथ ही आज शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई। इसबार माता का आगमन हाथी पर सवार होकर हुआ है।

पटना के आशियाना नगर पूजा समिति के द्वारा लगातार कई वर्षों से पूरे भक्ति भाव से पूजा किया जाता रहा है। आज आशियाना नगर में कलश स्थापना पूरे भक्ति भाव माहौल और पूरे मंत्र के साथ किया गया। 

इस अवसर पर बनारस से आए आचार्य महाराज दशरथ नंदन जी ने बताया कि इस बार मां हाथी पर सवारी करके आ रही है। उससे पानी के आसार बनते नजर आ रहे हैं। वही मां भैंस पर विदाई लेंगी, जो अच्छा संकेत नहीं है। 

मां का पट भक्तों के लिए 20 अक्टूबर के शाम में खोल दिया जाएगा। ताकि भक्तजन अपने मां के दर्शन कर सके और अपने-अपने परिवार के लिए शुभ समृद्धि मांग सके।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना विश्वविद्यालय का एक छात्र प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल के समक्ष रखी अपनी मांग

पटना : पटना विश्वविद्यालय का एक छात्र प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। 

इस दौरान अपनी मांगों को उनके समक्ष रखते हुए प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि छात्रों की यह मांग है कि जल्द से जल्द पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव कराया जाए। 

विश्वविद्यालय परिसर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की जाए और कई विभागों को शुरू करने के प्रस्ताव के पारित हो चुके है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उसपर ध्यान दिया जाए। 

छात्रों ने बताया कि राज्यपाल ने भी छात्रों की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है। 

छात्रों ने भी कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारी मांग जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के कुलाधिपति पूरी करेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दावा है की हम पिछड़ा नहीं अति पिछड़ा है ।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 अप्रैल 2019 को अपने आप को अति- पिछड़ा कहा है  

नीरज कुमार ने कहा कि सच्चाई जानिए मोदी जी कोई जाति नहीं है उपनाम है निक नेम है मोदी जी के जाति का नाम है 

मोर घाची , नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 2019 में आरोप लगा कि मोदी जी 2002 मे इसको ओबीसी मे शामिल कर लिया।वही प्रधानमंत्री के जाती को लेकर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के दिये बयान पर बीजेपी ने आपत्ति किया है

 और प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने जमकर निशाना साधा है।बीजेपी प्रवक्ता ने कहा प्रधानमंत्री देश ही नही विदेशो में लोकप्रिय नेता है और जदयू के चाटुकार प्रवक्ता अपने आका को खुश करने के लिए इस तरह के बयान देते है ।

श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चार दिवसीय दशहरा महोत्सव का किया जाएगा आयोजन

चार दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन पटना में होगा मालिनी अवस्थी होगी आकर्षण का केंद्र 5 वर्षों के बाद श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चार दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन 17 अक्टूबर से होगा इसमें

बिहार के पारंपरिक लोग नृत्य हास्य कवि सम्मेलन गीत गजल लोक गायन कत्थक दुर्गा अवतार नृत्य महिषासुर मंडली नृत्य नाटिका उड़ीसा डांस शिव तांडव आदि कई प्रकार के प्रोग्राम किए जाएंगे 17 अक्टूबर से 20

अक्टूबर तक इस महोत्सव का आयोजन किया जाएगा प्रतिदिन संध्या 6 बजे से इसकी शुरुआत होगी प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई जीत पर पटना के गांधी मैदान में आतिशबाजी कर मनाया गया जश्न

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया,पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की शानदार जीत,पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हुई जीत पर पटना के गांधी मैदान में आतिशबाजी की गई अबीर गुलाल और ढोल नगारे बजाते हुए क्रिकेट फैंस ने किया खुशी का इजहार ।

 क्रिकेट फैन ने पटना के कारगिल चौक पर होली दीवाली दशहरा का एक साथ मनाया।

पटना से मनीष

पटना: बीजेपी नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और सांसद रामकृपाल यादव के साथ-साथ आज कई बीजेपी के नेता राजभवन पहुंचे, राज्यपाल से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में तुगलककी सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है, बिहार में मंदिर तोड़ दिए जाते हैं उदाहरण के रूप में बेगूसराय का मामला का हमने जिक्र किया, इस मामले में चार दर्जन हिंदुओं को सरकार ने केस में फंसा कर जेल भेज दिया है।

दुर्गा पूजा में भी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है, जबकि शुक्रवार को जुम्मे के दिन छुट्टी दे दी जाती है और मुस्लिम के किसी भी पर्व में छुट्टी दी जाती है, लेकिन दुर्गापूजा में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

बेगूसराय समेत पूरे बिहार में लव जिहाद के मामला बढ़ते जा रहा है सरकार के संरक्षण में पीएफआई बैन लगने के बाद भी अपना पांव पसार रहा है, बिहार में कट्टरपंथी तुगलककी सरकार है यह सोचती है मुसलमान का वोट लो और हिंदुओं को जाति में बांट दो, हिंदुओं अब एक होने का समय आ गया है और अपने रक्षा के लिए हिंदुओं को एकजुट होना पड़ेगा इस सरकार के सामने।

पटना से मनीष

उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता डाक बंगला चौराहे पर कर रहे हैं प्रदर्शन

पटना: जातीय जनगणना में खामियों को लेकर आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के द्वारा राज भवन मार्च का आयोजन किया गया था। गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उपेंद्र कुशवाहा अपने सैकड़ो पार्टी के समर्थकों के साथ राजभवन के लिए निकले और डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने उन्हें वेरी कटिंग कर कर रोका है। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता है डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं।