इजरायल द्वारा गाजा पट्टी पर किए जा रहे हमले के विरोध में भाकपा माले और वामदलों ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर ने कहा-हमले में मारे
पटना – हमास द्वारा इजारयल पर किए गए हमले के बाद से इजारयल ने गाजा पट्टी पर हमला बोला है। पिछले 6 दिनों से जारी हमास और इजरायल सेना के बीच जारी जंग में अबतक दोनो ओर से हजारों जाने जा चुकी है।
इधर इजरायल के द्वारा किए जा रहे हैं हमले के विरोध में आज भाकपा माले और कई लेफ्ट पार्टियों ने आज राजधानी पटना में प्रदर्शन किया।
भाकपा माले और कई वामदल के नेता और कार्यकर्ता आज राजधानी पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास जमा हुए और इसका जमकर विरोध किया। लेफ्ट दलों ने भारत सरकार से विदेश नीति के आधार फिलिस्तीन का समर्थन करने की मांग की जिससे कि विश्व युद्ध को रोका जा सके।
वहीं इस मौके पर माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हमास के द्वारा इजराइल पर किये गए हमले की हम निंदा करते हैं, लेकिन उसे हमले की आर में जिस तरह से इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर लगातार बम बरसाया जा रहा है यह सही नहीं है। इसमें बेगुनाह लोग मर रहे है और लाखों लोग बेघर हो रहे है।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 15 2023, 18:51