पटना के नौलखा दुर्गा मंदिर न्यू सचिवालय मे 21 कलशों के साथ की गई शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, 27 वर्ष से दुर्गा मंदिर मे हो रही है माँ की भव्यपूजा
पटना, आज श्री श्री 108 नौलखा दुर्गा मंदिर, विकास भवन, नया सचिवालय के प्रांगण में मंदिर मे शारदीय नवरात्र की शुरूआत हुई। व्यवस्थापक प्रो० विजय यादव पिछले कई सालों से दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापन करवाते है।
इस मौके पर पुजारी का साफ़ कहना है कि पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री श्री 108 नौलखा दुर्गा मंदिर में शारदीय दुर्गा की पूजा दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक श्रद्धा वो हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जहां इस वर्ष भी नौलखा दुर्गा मंदिर में शक्ति के उपासक श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा अपने छाती पर दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2023 तक 21 (इक्कीस) कलशों का स्थापना कर निराहार एवं निर्जला (अन्न-जल, निष्क्रीयता को त्याग कर) रहकर नौलखा दुर्गा मंदिर में माँ जगदम्बा का श्रद्धा वो निष्ठा के साथ जन-कल्याणनार्थ अराधना करेंगे।
विदित है कि श्री श्री 108 नागेश्वर बाबा इस बार 27वाँ वर्ष में अपने छाती पर 21 कलशों को विश्व कल्याणार्थ धारण करेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 15 2023, 18:16