*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मध्य बागवानी टोला स्थित 24 वर्षों से खाली पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भवन हुआ जर्जर और अराजक तत्वों की बना शरण स्थली। 24 वर्षों में अतिक्रमण कारियों ने किया स्थायी निर्माण। ज्ञातव्य है कि नगर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उद्देश्य से विगत 31 मई 1999 को मुख्य मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया था ।
तब से उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखरेख के अभाव व विभागीय उदासीनता के चलते धीरे-धीरे खंडहर होता जा रहा है और खाली पड़े भवन की जमीन पर अतिक्रमण कर लकड़ी लगाकर कब्जा कर लिया गया है यही नहीं स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया गया है उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर के मध्य स्थित है और नगर के बीच होने के कारण उसके चारों तरफ की भूमि बेश कीमती है जिस पर भू माफिया अपनी नजर लगाए हुए हैं और धीरे-धीरे उस पर अतिक्रमण करके उसका अस्तित्व मिटने में लगे हुए हैं।
स्वास्थ्य भवन की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शासन को शिकायत की गई थी जिस पर तत्कालीन उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बुलडोजर ले जाकर अवैध कब्जे को हटाने का दावा किया गया था परंतु यह दावा केवल अतिक्रमण हटाने की फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रहा और कोई भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संपूर्ण भवन देखरेख के भाव में धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने इस भवन को लेकर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा किराए का भवन लेकर नगर क्षेत्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चलाया जा रहा है ।
परंतु अपने ही भवन पर स्वास्थ्य विभाग का कोई भी ध्यान नहीं है जिस पर आसानी से और नगर के मध्य में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकती थी। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के खाली पड़े भवन की जानकारी है, इस संबंध में उच्च अधिकारियों को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।
Oct 15 2023, 16:32