सरायकेला :विजय तिर्की ने सूरज कालिंदी को गोली मारकर की थी हत्या पकड़े जाने पर हुआ खुलासा

एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार।

सरायकेला : चांडिल डीएसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता में डीएसपी संजय सिंह द्वारा जानकारी दिया कपाली ओपी प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर तामुलिया एवं कपाली से दो अपराधी को गिरफ्तार किया।

 गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा एवं एक गोली, एक जिंदा कारतूस एक मोटरसाइकिल जप्त किया। तामुलिया से गिरफ्तार अपराधी बिजय तिर्की पेशावर हत्यारा है, ये सुपारी किल्लर हे लोगो को हत्या करता है, 24 मार्च 2023 को कोपाली ओपी अंतर्गत डोबो गांव के निवासी सुरज कालिन्दी को विजय तिर्की द्वारा गोली हत्या करने का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हथियार के साथ । पुछताछ

के दौरान हुआ खुलासा । 

दुसरे अपराधी मो0बकरत अली कपाली के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिन्दा गोली मिला। पुलिस इसको बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।

सरायकेला :विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से स्पोकन इंग्लिश कोर्स का हुआ शुभारम्भ


 

 सरायकेला : विद्यासागर इंस्टिट्यूट की ओर से चांडिल में पहली बार स्पोकन इंग्लिश क्लास की शुभारंभ हुआ।

 इस संस्थान की ओर से कंप्यूटर, ड्राइंग एंव कोर्स की पढाई के अलावे इंग्लिश स्पोकन क्लास भी मिलेगी।

इस कोर्स का लाभ चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्कूल-कॉलेज के बच्चों को मिलेगी। तथा सप्ताह में 3 दिन क्लास इसमें ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही मोड में होगी।

विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया गया कानूनी जागरुकता अभियान

सरायकेला : नालसा , झालसा, ड़ालसा तथा SDLSC अनुमण्डीय विधिक सेवा समितिके सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर पीएलवी कार्तिक गोप

 प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम खकरो गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक चलाया जायेगा।।

 एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना, बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी, बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया।

 साथ हीं ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया उपस्थित ग्रामीण  निमाता महतो बास्नति महतो सेफाली महतो परिक्षित महतो भारती महतो आदि काभी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विश्व छात्र दिवस मनाया गया

सरायकेला खरसावां : गुरुकुल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए विश्व छात्र दिवस मनाया.

 इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति की भूमिका व उपलब्धियां के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को प्रेरणा दी गई. गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने छात्रों को बताया कि 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है. 

छात्र देश के भविष्य हैं, इसलिए उनके लिए समर्पित इस दिवस को मनाया जाए और छात्रों की सराहना की जाए. विश्व छात्र दिवस पर विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. विश्व छात्र दिवस मनाकर हम जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं. इस दिन का उद्देश्य छात्रों को महत्व देना और समाज में उनके महत्व को समझना है.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हो, उचित शिक्षा के साथ हम सभी बाधाओं को दूर करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. मौके पर उमेश उरांव,सरोज आदित्य, सोनाक्षी उरांव,रोशनी उरांव,सहदेव उरांव सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे.

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुरु गई में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत मुरु गई में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई । 

कलश यात्रा पुराना दुर्गा मंदिर मुरू से ओड़िया पुल स्थित सुवर्णरेखा नदी से 129 युवतियां द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गांव भ्रमण करते हुए निकाले गए।कलश यात्रा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ माता रानी के जयकारों के नारों से भक्तिमय माहौल में परिवर्तन हो गई।

सरायकेला :एक हजार किलो अवैध स्क्रैप के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, टेंपो जब्त*

सरायकेला : कोल्हान के जिले में चलाए जा रहे अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है. 

नशे के कई बड़े-बड़े कारोबार का भंडा फूट चुका है तो अवैध कारोबार पर भी लगाम लगता जा रहा है. इस प्रकार के गोरखधंधा चलाने वालों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ विमल कुमार के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र की पुलिस सक्रियता से अपना काम कर रही है. 

इस दौरान आए दिन पुलिस को सफलता मिलती जा रही है. शनिवार की रात चौका थाना की पुलिस को भी अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने एक हजार किलो अवैध स्क्रैप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक टाटा मैजिक टेंपो को भी जब्त किया है.

गश्ती के दौरान मिली सफलता*

चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि थाना की पुलिस चौका-कांड्रा सड़क पर गश्ती कर रही थी. इस दौरान पालगम मोड़ के पास रात को सड़क पर जा रही एक टेंपों को रोक उसकी जांच की गई. जांच के दौरान टेंपो में स्क्रैप मिला।

वाहन पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति से स्क्रैप से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वे किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाए. पूछताछ में पता चला कि स्क्रैप अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. 

पुलिस ने विधिवत रूप से टेंपो को स्क्रैप के साथ जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने बताया कि स्क्रैप कहां से लाया जा रहा था, कहां पहुंचाया जा रहा था, इस धंधे में कौन लोग जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस धंधे के तह तक पहुंचेगी।

सरायकेला :उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित कर आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने NFSA, ग्रीन राशन कार्ड, पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निदेश दिए। 

उपायुक्त नें कहा सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को राशन उपलब्ध कई जाती है अतः यह सुनिश्चित करे कि लाभुक को निर्धारित समयावधि एवं उचित मात्र में राशन मिले, किसी भी परिस्थिति में राशन डीलर द्वारा मनमानी तरिके से राशन वितरण, निर्धारित मात्र में कटौती नहीं की जानी चाहिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा की प्रखंड स्तर पर ग्रीन राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन कर जिला कार्यालय भेजे ताकि प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को जोड़ा जा सकें। इस क्रम में उपायुक्त ने पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने, सभी एमओ को संबंधित क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं उसके समाधान पर चर्चा करने, पीडीएस दुकानों के बैकलॉक (भंडारण) का जांच कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र से खाद्य आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निरिकरण करने, अनियमितता सम्बन्धित शिकायतों पर जाँचोपरान्त दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कडी करवाई करने के निदेश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू मिश्रा, सभी BSO/ MO, AGM एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

झारखण्ड पुलिस एवं सी०आर०पी०एफ० का मानवीय चेहरा आया सामने, जख्मी नक्सली को ईलाज के लिए हेलिकॉप्टर से लाया गया


चाईबासा: झारखण्ड पुलिस एवं सी०आर०पी०एफ० का मानवीय चेहरा जख्मी नक्सली को ईलाज हेतु हेलिकॉप्टर से लाया गया राँची : झारखण्ड में नक्सलियों के अंतिम गढ़ कोल्हान में निर्णायक लड़ाई जारी । झारखण्ड में उग्रवादियों के खात्में को लेकर सुरक्षा बलों द्वारा चौतरफा संयुक्त अभियान झारखण्ड पुलिस, सी०आर०पी०एफ०, कोबरा, झारखण्ड जगुआर के साथ चलाया जा रहा है। 

ज्ञात हो, नक्सली राज्य में अपने आखिरी गढ़ एवं शरण स्थली कोल्हान, चाईबासा क्षेत्र में क्रियाशील हैं। नक्सलियों के शीर्ष नेता मिशिर बेसरा ( पोलित व्यूरो मेम्बर), अनल (केन्द्रीय कमिटी सदस्य), असीम मंडल (केन्द्रीय कमिटी सदस्य), अन्य शीर्ष नक्सली नेताओं एवं दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान जंगली क्षेत्र, चाईबासा में अपना ठिकाना बनाकर विध्वंशक कार्रवाई को अंजाम दे रहें हैं। 

सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों पर लगातार करारा प्रहार जारी है। इसी क्रम में 13 को कोल्हान के हुसीपी जंगली क्षेत्र में पहले से घात लगाये नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को लक्षित करते हुए अंधाधुंध गोली-बारी के साथ लैंड माइंस ब्लास्ट किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई से नक्सली भीषण जंगली क्षेत्र का फायदा उठाकर भाग खड़े हुये। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के जख्मी होने की सूचना प्राप्त हुई, साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुई कि नक्सली अपने एक दस्ता सदस्य को जख्मी हालत में मरने के लिए छोड़कर भाग गये हैं।

 तत्पश्चात् आज सुरक्षाबलों द्वारा सघन तलाशी अभियान के दौरान हुसीपी के घनघोर एवं दुर्गम जंगली क्षेत्र में एक नक्सली मरणासन्न की स्थिति में दिखाई दिया। सुरक्षा बलों द्वारा जख्मी नक्सली को जान बचाने की नीयत से ईलाज के लिए हुसीपी लाया गया एवं अपने जान को जोखिम में डालकर आई०ई०डी० से भरे रास्तों पर पैदल चलते हुए उसे अपने कंधों पर उठाकर लगभग 05 कि०मी० चलकर हाथीगुरू कैम्प लाया गया जहाँ पर उपस्थित सी०आर०पी०एफ० के मेडिकल ऑफिसर द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया एवं झारखण्ड पुलिस द्वारा विशेष प्रयास कर जान बचाने की नीयत से एवं बेहतर ईलाज के लिए हेलीकॉप्टर से राँची लाया गया।

घायल नक्सली को झारखण्ड पुलिस के द्वारा हेलीकॉप्टर से ईलाज के लिए लाया गया राँची ।

ज्ञात हो कि कोल्हान जंगली क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये लैंड माइंस बलों के साथ इलाके के ग्रामीणों को भी सतत् नुकसान पहुँचा है। नवम्बर 2022 से सुरक्षा से लेकर अब तक 04 सुरक्षा बलों की शहादत के साथ 28 सुरक्षा कर्मी जख्मी हुये हैं। इसके अलावा 16 (आई0ई0डी0 ब्लास्ट से 11 एवं नक्सलियों द्वारा की गयी हत्या - 05) ग्रामीण मारे गये हैं एवं 08 ग्रामीण लैड माइंस ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी हुये हैं। इस जोखिम और चुनौतीपूर्ण हालात में भी झारखण्ड पुलिस सी०आर०पी०एफ० के साथ मिलकर अपने ध्येय "सेवा ही लक्ष्य" को चरितार्थ करते हुए फिर से एक मानवीय चेहरा पूरे समाज के लिए प्रस्तुत किया है।

झारखण्ड सरकार एवं सुरक्षा बलों का नक्सलियों से अपील

राज्य में चलाये जा रहे नक्सल उन्मुलन अभियान का एकमात्र उद्देश्य उग्रवाद का खात्मा करना है, ताकि सरकार द्वारा राज्य में चलाये जा रहे विकासशील योजनाओं का लाभ सुदूर क्षेत्रों में भी पहुँचे। झारखण्ड में सरकार द्वारा एक बहुत ही प्रभावी एवं लाभकारी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति लागु की गई है। इस नीति से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि सरकार एवं संयुक्त सुरक्षा बल आतंक का अंत बिना किसी जान-माल की हानि या नुकसान के करना चाहते हैं। नक्सलियों के शीर्ष नेताओं से झारखण्ड सरकार एवं झारखण्ड पुलिस यह अपील करती है कि आतंक का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा से जुड़े एवं अपने और राज्य के विकास के भागी बने। सुरक्षा बलों द्वारा प्रस्तुत किया गया यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।

सरायकेला :विधायक ने डायरिया प्रभावित डुमरा हरिजन टोला में चापाकल लगवाकर अपना वादा किया पुरा।

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के डुमरा गांव के हरिजन बस्ती में बुधवार को डायरिया पीड़ितों का हालचाल लेने विधायक सविता महतो पहुंचे व चिकित्सा कैम्प का जायजा लिया था। 

वहीं 6 महिने से खराब पड़े सोलर चालित जल मिनार को भी मरम्मती कराकर चालु कराया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लगातार गांव में कैम्प कर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

विधायक ने हरिजन बस्ती के लोगों से वादा किया था कि चार दिनों के अंदर हरिजन बस्ती में नया चापाकल लगाया जाएगा।चापाकल बोरिंग शुरू होते ही हरिजन बस्ती वासियों ने विधायक सविता महतो का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 

ग्रामीणों ने एक सुर में कहा कि विधायक सविता महतो ने हरिजन टोला में जो वादा किया था वह कार्य चार दिन में ही धरातल पर हुआ।मालूम हो कि डायरिया का चपेट में आने से मंगलवार को दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी थी।हरिजन बस्ती में करीब एक दर्जन ग्रामीण डायरिया से पीड़ित थे। 

डायरिया फैलने का कारण कुंआ का गंदा पानी पीने से फैलने का बात बताई जा रही है। मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन पातर एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला : महालया के अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व द्वारा बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई,


सरायकेला : पारंपरिक परिधान में महिला व पुरुष श्रद्धालु इस प्रभात फेरी में शामिल हो के पूरे क्षेत्र का नगर भ्रमण किये और महालया के दिन ही दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्टीय अध्यक्ष रघुवर दास ने किया ।

पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी दुर्गा उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं और झारखंड में कोल्हान में सबसे बडे पूजा पंडालों में भव्य पूजा आदित्यपुर के एम टाइप स्थित दुर्गा पूजा मैदान में बीच कॉलोनी में मनाई जाती है ।

 इस पूजा में हर वर्ष एक नए थीम पर आधारित रहता है और इस वर्ष भी एक इन थीम है जो आज झारखंड में कई ऐसे गुफा या पुरानी खंडर भवन राजा महाराजा के जो पर्यटक स्तर से झारखंड की धरोहर है और उसे बचाने के थीम के उद्देश्य से इस पंडाल का निर्माण किया गया है।

 जो लोगो के लिए आर्कषण का केंद्र भी बना हुआ रहता है यह प्रवीण सिंह सेवा संस्थान का पूजा पंडाल जो पहले जय राम स्पॉटिंग क्लब के नाम से जाना जाता था अब इस पूजा पंडाल का नाम प्रवीण सिंह सेवा संस्थान रखा गया है यह 40 वर्षो से पूजा होते आ रही हैं और इस वर्ष इस पूजा पंडाल का गोल्डन जुबली वर्ष है और इस गोल्डन जुबली वर्ष में भी पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्टीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया ।

वहीं उद्घाटन के दौरान रघुवर दास ने कहा कि समस्त शारदीय नवरात्र के पहले दिन समस्त देश वासी ओर झारखंड वासी शुभकामनाएं दी शक्ति की देवी माँ दुर्गा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करे पूजा के पहले दिन प्रवीण सेवा संस्थान के द्वारा गोल्डन जुबली मनाया जा रहा है जो बधाई के पात्र है और इस पूजा के 50 वर्ष होने पर जो पूजा पंडाल का नया नया थीम है हर वर्ष की तरह पूजा के साथ समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है ।

 पंडाल को खंडर के रूप में दर्शाया गया है हमारी पूवजो की विरासत को बताता है जिसे बचाने और सुरक्षित रखने को बताता है वही आने वाले वर्ष 2024 भी लोगो के साथ भाजपा के लिए भी मंगल मय होगा पूजा के उद्घाटन के दौरान टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष सजीव चौधरी टाटा मोटर्स के अध्यक्ष गुरजीत सिंह तोते महामंत्री आरके सिंह समाज सेवी कौशल सिंह पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे वही प्रभात फेरी के दौरान छौ नाच दासई डांस के साथ श्री राम भक्त हनुमान की भी प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया ।