क्षय रोगियों के लिए मददगार साबित हो रहा है सर्वम सेवा संस्था, सैकड़ो मरीजों को लिया जा चुका है गोंद
मीरजापुर। सहयोग-सेवा, समर्पण को ध्येय मानकर गरीबों मजलूमों, बेसहारा लोगों की निरंतर मदद करती आ रही वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था द्वारा गोंद लिए गए क्षय रोगियों को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के क्रम में निरंतर पहल करते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाये रखना जारी रखा गया है।
संस्था द्वारा पूर्व में जहां जनपद मीरजापुर में 602 टीबी रोगियों गोद लेने का सराहनीय पहला किया जा चुका है, वहीं पुनः अन्य क्षय रोगियों को भी चिन्हित कर उन्हें मदद पहुंचाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है।
संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि मीरजापुर जनपद में और बड़े पैमाने पर टीबी रोगियों के हित में गोद रुपी कार्य के साथ-साथ अन्य भी कुछ जनहित रूपी कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि नगर क्षेत्र के अलावा जिले के अत्यधिक पिछड़े इलाकों मसलन, हलिया, लालगंज, ड्रमंडगंज, राजगढ़, पटेहरा इत्यादि ग्रामीण इलाकों में संस्था द्वारा गरीबों, बेसहारा, पीड़ितों की मदद करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक कार्य योजना बनाई जा रही है।
इसी के साथ ही साथ इन इलाकों में टीबी रोग से प्रभावित अत्यंत गरीब और लाचार लोगों के मदद के लिए भी संस्था द्वारा भरपूर सहयोग खाद्यान्न इत्यादि से लाभान्वित किया जाएगा। बताते चले कि पूर्व में सर्वम सेवा संस्था द्वारा नगर के सिटी क्लब के मैदान तथा अनगढ़ रोड स्थित एक निजी लान में भव्य कार्यक्रम के बीच सैकड़ो की संख्या में क्षय रोगियों को गोंद लेने का अभिनव प्रयास करते हुए उन्हें खाद्यान्न एवं राहत सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया जा चुका है।
संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में बीमारी आर्थिक तंगी तथा गरीबों का दंश झेल रहे लोगों की मदद की दिशा में निरंतर सामाजिक एवं जागरूकता भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।
सर्वम सेवा संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या बताते हैं कि भूखे को अन्न, प्यासे को पानी तथा बीमार लोगों का समुचित उपचार ही सच्चे अर्थों में ईश्वरी सेवा और परोपकारी कार्य है। इसी उद्देश्य और सेवा भाव को जीवन का महत्वपूर्ण ध्येय मानकर द्वारा निरंतर वाराणसी, मिर्जापुर के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सेवा भाव का निरंतर कार्य जारी रखा गया है। वह बताते हैं कि इस कार्य में उन्हें न केवल भरपूर आत्मीय सुख प्राप्त होता है, बल्कि सुकून भी मिलता है।
जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी रहते हैं तटस्थ संस्था द्वारा द्वारा मीरजापुर जनपद से लेकर अन्य जनपदों में भी आवश्यकतानुसार समय-समय पर जनहित रूपी कार्यों किए जाने का प्रयास जारी रखा गया है। जनहित रूपी कार्यों के तहत संस्था द्वारा विगत 10 अक्टूबर को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रकाश की असुविधा को देखते हुए लोटुबीर बाबा मंदिर से लेकर रमना पटेल चौराहा तक 11 सौर ऊर्जा खंबा लाइट, बैटरी के साथ लगवाकर क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचाने का काम किया जा चुका है।
जिसकी सराहना लोगों के साथ-साथ नगर महापालिका के महापौर अशोक तिवारी द्वारा भी किया गया, साथ ही महापौर द्वारा संस्था को बुलाकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जा चुका है।
Oct 15 2023, 16:07