सरायकेला :एक हजार किलो अवैध स्क्रैप के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, टेंपो जब्त*
सरायकेला : कोल्हान के जिले में चलाए जा रहे अवैध कारोबार और नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को लगातार एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है.
नशे के कई बड़े-बड़े कारोबार का भंडा फूट चुका है तो अवैध कारोबार पर भी लगाम लगता जा रहा है. इस प्रकार के गोरखधंधा चलाने वालों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है. जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ विमल कुमार के निर्देश के बाद सभी थाना क्षेत्र की पुलिस सक्रियता से अपना काम कर रही है.
इस दौरान आए दिन पुलिस को सफलता मिलती जा रही है. शनिवार की रात चौका थाना की पुलिस को भी अभियान में सफलता मिली है. पुलिस ने एक हजार किलो अवैध स्क्रैप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक टाटा मैजिक टेंपो को भी जब्त किया है.
गश्ती के दौरान मिली सफलता*
चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि थाना की पुलिस चौका-कांड्रा सड़क पर गश्ती कर रही थी. इस दौरान पालगम मोड़ के पास रात को सड़क पर जा रही एक टेंपों को रोक उसकी जांच की गई. जांच के दौरान टेंपो में स्क्रैप मिला।
वाहन पर सवार चालक व एक अन्य व्यक्ति से स्क्रैप से संबंधित कागजात मांगे जाने पर वे किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाए. पूछताछ में पता चला कि स्क्रैप अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने विधिवत रूप से टेंपो को स्क्रैप के साथ जब्त करते हुए दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. उन्होंने बताया कि स्क्रैप कहां से लाया जा रहा था, कहां पहुंचाया जा रहा था, इस धंधे में कौन लोग जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस धंधे के तह तक पहुंचेगी।
Oct 15 2023, 15:09