सरायकेला :उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज वर्चुअल बैठक आयोजित कर आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया गया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने NFSA, ग्रीन राशन कार्ड, पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना,धान अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निदेश दिए।
उपायुक्त नें कहा सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों को राशन उपलब्ध कई जाती है अतः यह सुनिश्चित करे कि लाभुक को निर्धारित समयावधि एवं उचित मात्र में राशन मिले, किसी भी परिस्थिति में राशन डीलर द्वारा मनमानी तरिके से राशन वितरण, निर्धारित मात्र में कटौती नहीं की जानी चाहिए।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा की प्रखंड स्तर पर ग्रीन राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन कर जिला कार्यालय भेजे ताकि प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को जोड़ा जा सकें। इस क्रम में उपायुक्त ने पीजीएमएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के नियमानुसार यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने, सभी एमओ को संबंधित क्षेत्र के मुखिया के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं उसके समाधान पर चर्चा करने, पीडीएस दुकानों के बैकलॉक (भंडारण) का जांच कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र से खाद्य आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों का निरिकरण करने, अनियमितता सम्बन्धित शिकायतों पर जाँचोपरान्त दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कडी करवाई करने के निदेश दिए।
बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू मिश्रा, सभी BSO/ MO, AGM एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Oct 15 2023, 11:34