साहिबगंज: विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती द्वारा निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाया
साहिबगंज: विश्व दृष्टि दिवस पर नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती द्वारा निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाया गया।
आंख के प्रति कम जागरूक रहें आदिवासी जनजाति,आंख के प्रति रहें सहज देख भाल करें : डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती
आंख है तो जहां है, प्रकृति का हर सृजन खूबसूरत और रंगीन :
डॉ रणजीत कुमार सिंह
विश्व दृष्टि दिवस पर निः शुल्क नेत्र ज्योति शिविर का आयोजन नेत्र विशेषज्ञ डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती
व जिला एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व बालिका आदिवासी कल्याण छात्रावास में लगाई गई। इस वर्ष का
थीम " काम पर अपनी आंखों से प्यार करें " रखा गया है।
कैंप में एक सौ से अधिक बालिका छात्रों का नेत्र जांच कर परामर्श व निः शुल्क दवाई दी गई और सीरियस नेत्र रोगी को निः शुल्क क्लिनिक पर एडवांस जांच के लिए बुलाई गई ।
डॉ अमरनाथ चक्रबर्ती ने बताया कि लगभग 60 प्रतिसत दृष्टि दोष से पीड़ित हैं। व अनभिज्ञ हैं। वही डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा समय समय पर इस तरह के कैंप कर छात्र छात्राओं को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक किया जाता है। मौके पर डॉ ने कहा कि नशे व धूम्रपान छोड़ें
धूम्रपान करने से कई रोगों के अलावा मोतियाबिंद और मैकुलर डीजेनरेशन की संभावना बढ़ जाती है।
यदि आप काम पर खतरनाक या वायुजनित सामग्री का उपयोग करते हैं या ऐसे खेल खेलते हैं जहां आंखों में चोट लगने का खतरा हो तो सुरक्षा चश्मे या सुरक्षात्मक चश्मे का उपयोग करें।
मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन जैसे डिजिटल उपकरणों को बहुत देर तक न देखें: लंबे समय तक स्क्रीन पर देखने से सूखी आंखें, धुंधली दृष्टि और सिर दर्द हो सकता है। नियमित अंतराल पर अपनी आंखों को आराम दें। और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें।
डॉ ने सलाह देते हुए कहा कि आंख स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पानी पिए देर रात तक न जागें आंख को हाथ से न मालें साफ सूती कपड़े से साफ करें मोबाइल फोन या कंप्यूटर स्क्रीन या डिजिटल उपक्रम में भी सावधानी बरतें।
शिविर के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई छात्र नायकी सलोमी बेसरा, सचिव सुनीता मुर्मू बालक आदिवासी छात्रावास के छात्र नायक बिनोद मुर्मू सचिव लक्ष्मण टुडू सीनियर मोहन हेंब्रम, मैरी बश्की , शिलवंती सोरेन, बबली सोरेन , लिली मुर्मू, सोनिका मुर्मू, सोलिना किस्कू, साथ नेत्र जांच के सहायिका बिमल कुमारी आदि दर्जनों छात्रा उपस्थित थे।
Oct 14 2023, 22:44