सरायकेला : महालया के अवसर पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के नेतृत्व द्वारा बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली गई,
सरायकेला : पारंपरिक परिधान में महिला व पुरुष श्रद्धालु इस प्रभात फेरी में शामिल हो के पूरे क्षेत्र का नगर भ्रमण किये और महालया के दिन ही दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्टीय अध्यक्ष रघुवर दास ने किया ।
पश्चिम बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी दुर्गा उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया जाता हैं और झारखंड में कोल्हान में सबसे बडे पूजा पंडालों में भव्य पूजा आदित्यपुर के एम टाइप स्थित दुर्गा पूजा मैदान में बीच कॉलोनी में मनाई जाती है ।
इस पूजा में हर वर्ष एक नए थीम पर आधारित रहता है और इस वर्ष भी एक इन थीम है जो आज झारखंड में कई ऐसे गुफा या पुरानी खंडर भवन राजा महाराजा के जो पर्यटक स्तर से झारखंड की धरोहर है और उसे बचाने के थीम के उद्देश्य से इस पंडाल का निर्माण किया गया है।
जो लोगो के लिए आर्कषण का केंद्र भी बना हुआ रहता है यह प्रवीण सिंह सेवा संस्थान का पूजा पंडाल जो पहले जय राम स्पॉटिंग क्लब के नाम से जाना जाता था अब इस पूजा पंडाल का नाम प्रवीण सिंह सेवा संस्थान रखा गया है यह 40 वर्षो से पूजा होते आ रही हैं और इस वर्ष इस पूजा पंडाल का गोल्डन जुबली वर्ष है और इस गोल्डन जुबली वर्ष में भी पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्टीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने किया ।
वहीं उद्घाटन के दौरान रघुवर दास ने कहा कि समस्त शारदीय नवरात्र के पहले दिन समस्त देश वासी ओर झारखंड वासी शुभकामनाएं दी शक्ति की देवी माँ दुर्गा सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करे पूजा के पहले दिन प्रवीण सेवा संस्थान के द्वारा गोल्डन जुबली मनाया जा रहा है जो बधाई के पात्र है और इस पूजा के 50 वर्ष होने पर जो पूजा पंडाल का नया नया थीम है हर वर्ष की तरह पूजा के साथ समाज को एक नई दिशा देने का काम करती है ।
पंडाल को खंडर के रूप में दर्शाया गया है हमारी पूवजो की विरासत को बताता है जिसे बचाने और सुरक्षित रखने को बताता है वही आने वाले वर्ष 2024 भी लोगो के साथ भाजपा के लिए भी मंगल मय होगा पूजा के उद्घाटन के दौरान टाटा वर्कस यूनियन के अध्यक्ष सजीव चौधरी टाटा मोटर्स के अध्यक्ष गुरजीत सिंह तोते महामंत्री आरके सिंह समाज सेवी कौशल सिंह पूर्व विधायक अरविंद सिंह मौजूद थे वही प्रभात फेरी के दौरान छौ नाच दासई डांस के साथ श्री राम भक्त हनुमान की भी प्रस्तुति प्रस्तुत किया गया ।
Oct 14 2023, 22:02