saraikela

Oct 14 2023, 20:24

जमशेदपुर की अमरजीत किन्नर आठ साल से मां दुर्गा की मूर्ति बनाती है


लोगों के आंखों में किन्नर के लिए जो तिरस्कार दिखता है वही मां दुर्गा की आंखों में उसे अपने लिए स्नेह दिखता है

सरायकेला : कोल्हान के जमशेदपुर की अमरजीत किन्नर द्वारा 8 बर्ष की उम्र से हीं माँ दुर्गा की मूर्ति बनाना शुरू किया है। उन्होंने कहा जब मैं छोटी थी और मूर्तिकारों के पास गयी की हमको भी मूर्तिकारो ने तिरस्कार किया और फिर हमने अपने मन मे ठाना की हम माँ की आराधना कर के माँ की मूर्ति को बनाएगे।  

उन्होंने कहा हमें लोग हिजड़ा कहते है तो कोई छक्का कहता है कोई हमको प्यार नहीं देता है। इस लिए हम माँ की मूर्ति जब बनाते है तब माँ की आँखो पर बिशेष ध्यान देते है और माँ से बिनती करते है की हे माँ समाज के लोगो की आँखे खोलो उनको बताव की हम तिरस्कार के लिए नहीं है बल्कि हमको भी प्यार की जरुरत है।

 जमशेदपुर शहर में सभी किन्नरों का लीडर अमरजीत द्वारा मां की मूर्ति बड़ी लगन से बनाया जाता है। 

 उन्होंने बताया कि माँ की मूर्ति के लिए हम प्रत्येक वर्ष पश्चिम बंगाल कोलकाता जाकर मिट्टी लाते थे लेकिन इस बार बारिस अधिक होने के कारण हमने जमशेदपुर के खरखाई नदी से मिट्टी लाया है और माँ की मूर्ति को बनाया है। 

 हमारे साथ करीबन 10 किन्नर है जो हमको मूर्ति बनाने मे मदद करते है. माँ से बस हम यही मांगते है की माँ समाज की नज़रिया को हमारे लिए बदले ताकी हमको भी मान समान मिल सके सभी को सुखी रखे माँ और माँ से यही बिनती है की हमको अगले जन्म मे भी किन्नर हीं बनाना. अमर जीत किन्नर ने झारखंड वासियों माँ दुर्गा पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई दिया ।

saraikela

Oct 14 2023, 17:54

सरायकेला :ग्रामीणों ने आम सभा कर अपनी सहमति पत्र दिया कि पुराना डीलर बनमाला महिला मंडल के सरस्वती सिंह के पास हीं राशन का डीलरशिप दिया जाए


 डीलर के पास से पुराना बकाया राशन के लिए ग्रामीणों ने आम सभा कर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया ज्ञापन*  

सरायकेला : जिला आपूर्ति पदाधिकारी सरायकेला खरसावां द्वारा परिवादी श्रीमती देबती सिंह, सचिव बनमाला महिला मंडल , एब अन्य शहरबेड़ा चांडिल ,अपील आवेदन आयोग को प्राप्त हुआ है, प्राप्त अपील आवेदन में परीबाद द्वारा उक्त महिला मंडल अध्यक्ष की विरुद्ध गेहूं की काला बाजारी एंव

बनमाला महिला मंडल के नाम पर छेड़-छाड़ करते हुए लेनदेन हेतु , व्यक्तिगत खाते का उपयोग किए जाने तथा निर्धारित मात्रा/समय पर राशन का वितरण नही किए जाने का आरोप लगाया गया था । 

आज झारखंड खाद्य आयोग रांची के अवर सचिव के निर्देश पर आज उक्त चांडिल प्रखंड पदाधिकारी के टीम आम सभा करने पहुंचे और दोनो पक्षों का शिकायत को निवटारण करने के लिए आमसभा कराया गया ।

जिसको देखते हुए आज शहरबेड़ा गांव स्थित हरिमंदिर प्रांगण में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आमसभा की बैठक किया गया । आम सभा में सर्व सहमति से ग्रामीणों महिलाए पुरुष ने निर्णय लिया की हम सभी ग्रामवासी बन्माला महिला मंडल से राशन उपलब्ध कराए जाए जिसको देखते सभी महिलाए हाथ उठाकर सहमति दिया, बनमाला महिला मंडल के सचिव सरस्वती सिंह सरदार को बदनाम करने के लिए । शिकायत किया गया था, जो वेबुनियाद हैं इनके माध्यम से हम सभी ग्राम वासियों को समय पर और सही मात्रा में राशन दिया जाता है।

विगत छः माह से आसनबानी पंचायत के गांव शहरबेड़ा अधीन , पाथरडीह, टूईलुंग, जाहिरटोला , एडलबेड़ा के साथ दर्जनों गांव के ग्रामीणों पुरुष व महिलाए को राशन लेने देन के लिए ४ किलोमीटर दूरी तय करके चाकोलिया गांव डीलर कृष्णा महतो के पास से झारखंड राज्य खाद्य आपूर्ति द्वारा राशन वितरण किया जाता था। 

उसके पास से लेने पहुंचते है।जिसे ग्रामीणों को कठिनाई के सामना करना पड़ता । उक्त डीलर द्वारा मनमानी भी किया जाता है। 

बनमाला महिला मंडल के सरस्वती सिंह के विरोध में कुछ ग्रामीण द्वारा छ: माह पूर्व ,चांडिल खाद्य आपूर्ति विभाग को लिखित आवेदन दिया था , उसके बाद से डीलर कृष्णा महतो के पास राशन मिलने लगा , अब ग्रामीणों द्वारा तीन- तीन बार बैठक करके निर्णय लिया हमें पुराना डीलर सरस्वती सिंह सरदार के पास राशन लेने की आम सभा में पारित हुआ ओर सभी ग्रामीण महिलाए पुरुष द्वारा लिखित रूप से चांडिल 

प्रखण्ड पशुपालन बरीय पदाधिकारी विष्णु चरण महतो ,विकाश सिंह मुंडा सहायक अभियंता मनरेगा, डमन नाथ वास्के, अमित कुमार दुबे विपीएम जे एस एल पीएस सहायक को ग्राम प्रधान रविंद्र नाथ तंतुवाई के साथ संयुक्त रूप से लिखित दिया गया । जो प्रखण्ड खाद्ध आपूर्ति विभाग को दिया जाएगा ।जो उच्च अधिकारी निर्देश होगा उसके आधार पर बनमाला

महिला मंडल को मिलेगा ।ग्रामीणों की मांगे जल्द से जल्द हमे पुराना डीलर को सरकार द्वारा आवेटन दे जिसे हम लोगो को उक्त डीलर बानमाला महिलाए मंडल के पास खाद्य आपूर्ति हो।इस अवसर पर सैकडो उपभक्ता उपस्थित थे।

saraikela

Oct 14 2023, 17:51

सरायकेला :भू-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनायों का उपायुक्त नें किया समीक्षा


 भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने के दिए निदेश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति में भु-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के तहत किए गए भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान, NH-32, NH33, पथ निर्माण विभाग अंतर्गत संचालित कार्यों, कार्य में आने वाली बधाओं तथा उसके निष्पादन, भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

इस दौरान एनएच-32, NH 33, रेलवे तथा पथ निर्माण, आर.इ.ओ विभाग से आए पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न अंचल क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जिसके निष्पादन हेतु उपायुक्त के द्वारा सम्बन्धित अंचलधिकारी को आपसी समन्वय स्थापित कर विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निदेशो का अनुपालन सुनिश्चित कर समस्याओ के समाधान की ओर कार्य करने के निदेश दिए। 

इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें नहीं 32 एवं NH 33 के पदाधिकारियों को आगामी पूजा त्योहारों को देखते हुए मुख्य बजार, चौक चौराहो तथा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार सड़क की मरम्मती , नियमित पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी श्रीमती हेमा प्रसाद , कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सभी अंचलधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Oct 14 2023, 17:49

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता मे राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई संपन्न,


लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत की गई। 

बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, जिला-भूअर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल सरायकेला एवं आदित्यपुर एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला 6ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण के संबंध में विभागवार समीक्षा करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग को नियमित कार्य करने तथा ऐसे विभाग जिनका लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति धीमा पाया गया उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए।

 बैठक के दौरान उपायुक्त नें अवैध माइनिंग, अवैध शराब बिक्री, भंडारण तथा परिचालन की विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई करने तथा नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला में होडिंग टेक्स के लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निदेश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त नें दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ - के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने बिना किसी ठोस कारण के आवेदन रिजेक्ट ना करने, रिजेक्ट आवेदन पर कारण इंगित करने के निदेश दिए। 

इसके अतिरिक्त उपायुक्त नें कहा कि अंचल स्तर पर संचालित योजनाओ से सम्बन्धित शिकायते जिला स्तर तक ना आए यह सुनिश्चित करे, लोगो की समस्याओं का समाधान सम्बन्धित विभाग स्तर से हो इस ओर पहल करे। उपायुक्त नें कहा किसी भी परिस्थिति में लोगो को बार बार कार्यालय आना या विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े इस ओर कार्य करे।

 उपायुक्त नें अभियान चलाकर पी.एम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का इ - के.वाई.सी करनें के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी अंचलधिकारी एवं को ATM, BTM, राजस्व कर्मचारियों समेत अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारी की कार्य प्रगति का नियमित रूप से समीक्षा करने के निदेश दिए। वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्राम प्रधान के लंबित सम्मान राशि भुगतान कराने विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो का अनुपालना कर अन्य कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निदेश दिया गया।

saraikela

Oct 14 2023, 15:19

सरायकेला :जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता 800 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।


सरायकेला:– कोल्हान के ईचागढ़ थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती रात गश्ती के क्रम में चौका से रांची की ओर जा रहे एक ट्रेलर से लगभग 800 किलो के ऊपर गांजा बरामद किया है। 

वही दो लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा जिनकी पहचान बरेली उत्तर प्रदेश निवासी वाहिद खान एवं धनबाद के झरिया निवासी करण कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है, जिसे गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है। जिला पुलिस के लिए इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है।

saraikela

Oct 14 2023, 14:58

सरायकेला :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में 97 स्थानों में दुर्गा पूजा और नौ स्थानों में होगा रावण दहन।


सरायकेला : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बर्ष शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। महालया के साथ ही दुर्गोत्सव की धूम शुरू हो गयी है, इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पूजा आयोजन समिति भी अपने-अपने पूजा पंडाल और धार्मिक अनुष्ठानों को सबसे बेहतर बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के प्रथमा से विजया दशमी तक दुर्गोत्सव की धूम रहती है, अधिकांश स्थानों में षष्ठी से दशमी तक दुर्गोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाता है, कारीगारों की ओर से पंडालों को आकर्षक रूप देने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. 

वहीं मूर्तियों को मूर्त रूप देने के लिए मूर्तिकार दिन-रात काम में जुटे हुए हैं, मूर्ति में विशेष आभा के साथ चमक बढ़ाने के लिए पश्चिम बंगाल से लाई गई विशेष प्रकार की दूध मिट्टी का उपयोग किया जाता है, 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में होती है 33 लाइसेंसी और 64 गैर लाइसेंसी पूजा

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में देवी दुर्गा की पूजा अनुष्ठान 97 स्थानों में की जाती है, प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार चांडिल अनुमंडल में 33 स्थानों में लाइसेंसी और 64 स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा कमेटी है, जो दुर्गोत्सव का आयोजन करती हैं. वहीं, अनुमंडल के पांच थाना क्षेत्रों में पूजा के दौरान विजयादशमी के दिन कुल नौ स्थानों में रावण दहन का आयोजन किया जाता है।

जानकारी के अनुसार चांडिल थाना क्षेत्र में चार लाइसेंसी और नौ गैर लाइसेंसी पूजा समिति दुर्गोत्सव का आयोजन करती हैं, लेकिन चांडिल थाना क्षेत्र में रावण दहन नहीं किया जाता है। चौका थाना क्षेत्र में चार लाइसेंसी व पांच गैर लाइसेंसी पूजा होती है, यहां एक स्थान पर रावण दहन का आयोजन किया जाता है. कपाली ओपी क्षेत्र में एक स्थान पर लाइसेंसी और पांच स्थानों में गैर लाइसेंसी समिति की ओर से पूजा का आयोजन किया जाता है. ओपी क्षेत्र में एक स्थान पर रावण दहन किया जाता है। 

ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 37 स्थानों में की जाती है दुर्गा पूजा

नीमडीह थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 14 स्थानाें में लाइसेंसी और पांच स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा की जाती है. यहां दो स्थानों पर रावण दहन किया जाता है. इसी प्रकार ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सर्वाधिक 37 स्थानों में देवी दुर्गा की पूजा की जाती है. इनमें आठ स्थानों में लाइसेंसी व 27 स्थानों में गैर लाइसेंसी पूजा समिति है. ईचागढ़ में भी दो स्थानों में रावण दहन का कार्यक्रम होता है। अनुमंडल क्षेत्र के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में कुल 13 स्थानों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है।  

तिरुलडीह में दो लाइसेंसी व 11 गैर लाइसेंसी पूजा समिति है, यहां तीन स्थानों में रावण दहन किया जाता है. बताया जा रहा है कि इनके अलावा भी कई स्थानों में देवी दुर्गा की पूजा प्रतिमा स्थापित कर किया जाता है और रावण दहन का भी आयोजन किया जाता है।

saraikela

Oct 14 2023, 12:48

जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची किया गया भव्य डांडिया (गरबा) नाइट कार्यक्रम का आयोजन


जमशेदपुर :कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची स्थित रामगढ़िया सभा में भव्य डांडिया (गरबा) धमाल नाइट कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।

रामगड़िया कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया। मोरनी बनके एवं गरबा की रात आई , आदि फ़िल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके। साथ ही कार्यक्रम में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस एवं बच्चों का बेस्ट ड्रेस अप सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गयें ।

मौके पर कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर जमशेदुपर में भी ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती है। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति सहित परंपराओं को पहचान मिलती है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है। 

सुरभि शाखा की सदस्यों ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है। जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो।

saraikela

Oct 14 2023, 10:45

चक्रधरपुर प्रमंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कैडरो की संगठनात्मक बैठक चक्रधरपुर रेल परिसर में किया गया आयोजित


सरायकेला :- चक्रधरपुर प्रमंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कैडरो की एक संगठनात्मक बैठक चक्रधरपुर रेल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें चारो मंडलों (चक्रधरपुर,आद्रा,रांची,खड़कपुर) के सदस्यों की उपस्थिति रही, जिसकी प्रतिनिधित्व श्री सुब्रतो डे केंद्रीय पदाधिकारी सह संयुक्त महासचिव द.पु.रेलवे मेंस कांग्रेस (कोलकाता) के द्वारा संगठन में हो रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार से संबंधित श्री एस.आर. मिश्रा एवम शशि रंजन मिश्रा जिनको न्यायलय के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद भी प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया।

साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल श्री सुब्रतो डे की अगुआई में मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषव सिन्हा से औपचारिक मुलाकात की चक्रधरपुर मंडल के कर्मचारियों की कई ज्वलंत मुद्दों को रखा साथ ही पूर्व मंडल समन्वय श्री शशि रंजन मिश्रा के ऊपर न्यायालय के द्वारा लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से अवगत करवाते हुए न्यायालय की आदेश की एक प्रतिलिपि के साथ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द.पु. रेलवे कोलकाता के द्वारा उनके कार्यकलापों पर लगी रोक की आदेशों की प्रतियां सौंपी गई।

साथ ही न्यायालय के आदेशों का अवमानना करने वाले मिश्रा भाईयो पर जल्द प्रतिबंध लगाने की सुझाव दिए गए, साथ ही अधौगिक संबंध को मधुर और मजबूत करने की विषय में कंधा से कंधा मिला कर पुरजोर सहयोग करने की विश्वास संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा जी के द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक सहयोग के साथ ही कर्मचारियों के सभी मुद्दे को जल्द पूरा करने का भरोसा भी मिला। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रतिनिधि मंडल में श्री आर के पांडे,श्री दीपक कुमार,मनोज कुमार,पी. डी. तिवारी, बि मंडल,कल्याण मिश्रा,दिनेश यादवशामिल रहे साथ ही संगठन की बैठक में सैकड़ों सदस्यो सहित भारी संख्या में कर्मचारीयो की उपस्थित रही।

saraikela

Oct 14 2023, 05:26

सरायकेला :प्रेस क्लब ऑफ सराईकेला की बैठक, आने वाले त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करने का लिया गया निर्णय

सरायकेला : प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां की बैठक आज आदित्यपुर में हुई।। जिसमें दुर्गा पूजा दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सभी सदस्यों द्वारा प्रशासन को जिले में शांति बनाए रखने में हम लोग मनावाता के लिए सहयोग करने की बात पर सभी ने सहमति जताई। 

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जब हमारा समाज , गांव,सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।

साथ ही पूजा संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला कर समाज द्वारा शीघ्र राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन कर सरायकेला खरसावां जिले के सभी थाना प्रभारी को सम्मानित किए जाने की बात पर भी सहमति बनी।

वही प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के माननीय अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां की तरफ से सभी तरह का सहयोग मिले जिससे जिले का नाम झारखंड में नंबर वन पर हमेशा रहे।

बैठक में माननीय संरक्षक हमारे अभिभावक स्वरूप पूर्व विधायक अरविंद सिंह का मार्गदर्शन क्लब को हमेशा रहा है और हमेशा रहेगी फोन द्वारा उन्होंने बात कर बताया।

बैठक में महासचिव विपिन मिश्रा कैशियर गोलक बिहार ,अजीत कुमार ,हरेंद्र भट्ट ,राजकुमार सिन्हा, राजीव भगत ,सोनू सिंह, अरविंद सिंह ,अभिषेक कुमार एवं करीब 60 की संख्या में सभी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

saraikela

Oct 13 2023, 21:22

सरायकेला:आजसू नेता हरेलाल महतो ने डायरिया पीड़ित परिवारों से की मुलाकात,मृतक के परिवार तथा अन्य डायरिया पीड़ितों को किए आर्थिक सहयोग


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के डूमरा में डायरिया का प्रकोप चल रहा है। इसको देखते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने शुक्रवार को डूमरा गांव का दौरा किया और डायरिया पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। 

वहीं, हरेलाल महतो ने डायरिया पीड़ित मृतक दुर्गा मछुआ के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मृतक के परिवार के सदस्य रीता मछुआ को हरेलाल महतो ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ को बेहतर ईलाज में सहयोग हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया। डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती है। 

डूमरा गांव के दौरे पर पहुंचे हरेलाल महतो ने सभी परिवार को ओआरएस पैकेट तथा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में विफल है। 

गांव के लोग अशुद्ध जल पीकर बीमार पड़ रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट है। बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रही हैं, इसके चलते एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। ऐसे ही प्रतिदिन कई लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि डायरिया पीड़ित गांवों में हेमंत सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के आने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। सरकार को चाहिए कि गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएं। 

इस अवसर पर योगेंद्र महतो, गुरुचरण महतो, गोपेश महतो, बीरबल गोप, भगत सिंह मुंडा, श्यम्भा पातर, दिलीप दास, षष्टी महतो, अजित प्रमाणिक आदि मौजूद थे।