*सर्वपितृ अमावस्या सूर्य कुंड मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, बड़ी संख्या में पितरों की विदाई देने पहुंचे लोग*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर शनिवार को पितृ विसजर्नी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को दान देकर पितरों की विदाई की। इस पावन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
शनिवार को अमावस्या के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और ब्राह्मणों को दान दक्षिणा देकर पितरों को विदा किया और सुख समृद्धि हेतु सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जिसमें भारी संख्या लोगों ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
पितृ विसर्जनी अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।







Oct 14 2023, 16:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k