कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मशरुम की खेती का प्रशिक्षण
![]()
बेतिया: 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “कौशल विकास प्रशिक्षण” के अंतर्गत 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मशरुम की खेती का प्रशिक्षण, 32 सीमावर्ती युवाओं हेतु 15 दिवसीय वेल्डिंग पर व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं 20 सीमावर्ती युवाओं हेतु 20 दिवसीय मोबाइल फ़ोन रिपेयरिंग पर व्यवसायिक प्रशिक्षण एफ - समवाय पचरौता के कार्यक्षेत्र ‘एच.एस.उच्च विद्यालय चौहट्टा रामपुर’ में दीप प्रज्वलित कर भव्य शुभारम्भ करते हुए उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं को अतिथि द्वारा पेन और कॉपी भी प्रदान की | इसके साथ ही नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023) के तहत “शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” का उद्घाटन भी किया गया जो कि दिनांक-14.10.2023 से 16.10.2023 तक चलाया जायेगा |
“शहीद विवेक कुमार फुटबॉल टूर्नामेंट” का आयोजन CRPF की 203 कोबरा बटालियन बराही झारखण्ड में तैनात रहे मुख्य आरक्षी संचार विवेक कुमार के नाम से किया गया है जो कि दिनांक- 29.11.2022 को छत्तीसगढ़ चिंता गुफा कोबरा नक्सली मुठभेड़ के दौरान दुश्मन से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे | शहीद विवेक कुमार पुत्र श्री अरुण कुमार सिंह जिला पूर्वी चंपारण के सिंघासिनी गाँव के स्थानीय निवासी है, यह फरवरी 2010 में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में मुख्य आरक्षी संचार के पद पर तैनात हुए थे | इस फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन उन्ही की वीरता को याद करने के उपलक्ष्य में किया गया है |
इस कार्यक्रम का आयोजन नागरिक कल्याण कार्यक्रम (CAP-2023-24) के अंतर्गत किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती युवाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाते हुए सीमावर्ती आम जनता को लाभ पहुँचाना है ताकि सीमावर्ती युवा/युवतियां आत्मनिर्भर बनकर बेहतर तरीके से अपने जीवन का निर्वाह कर सकें |
इसके अलावा 44 वाहिनी द्वारा समय समय पर सीमावर्ती युवाओं/युवतियो एवं जरुरत मंद लोगों के लिए अन्य निम्न कार्यक्रम चलाये जाते रहते है जैसे-
महिलाओं को सशस्त्र सीमा बल/ CAPF में भर्ती होने हेतु प्रेरणा व विस्तृत जानकारी प्रदान करना , बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान, आजादी का अमृत महोत्सव, नशा मुक्त भारत अभियान, भारत के वीर समग्र निधि में अंशदान हेतु जागरूकता, मेरी माटी मेरा देश अभियान, पञ्च प्राण जागरूकता, पर्यावरण को बचाने हेतु जागरूकता तथा
भारत सरकार द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता शामिल है |
आज के प्रशिक्षण शुभारम्भ समारोह कार्यक्रम के साथ पौधरोपण करते हुए 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर द्वारा बताया गया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं व युवतियों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रशिक्षण दिए जाते है एवं सशस्त्र सीमा बल हमेशा तत्परता के साथ सीमावर्ती लोगों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने में अहम् भूमिका निभाती रहती है जिससे लोगों में आत्मनिर्भरता बनी रहे |
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के कार्यवाक कमान्डेंट श्री गोविंद कुमार ठाकुर, समवाय प्रभारी, जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग जागरण जिला मंत्री श्री अशोक सुब्बा, सेंट जेवियर्ष मिसन स्कूल के प्रिंसिपल सिबा एंथोनी , अध्यापकगण एवं अन्य बल कार्मिक सहित लगभग 400 लोग उपस्थित रहे।
Oct 14 2023, 16:48