*थाना समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली परिसर में द्वितीय शनिवार पर आयोजित थाना समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने लोगों की शिकायतों को सुनकर उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए दिए दिशा निर्देश।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को उप जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने थाना दिवस में दस शिकायतकर्ताओं कि शिकायतों को सुनकर राजस्व से संबंधित तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया शेष शिकायतों के लिए राजस्व व पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर पारदर्शी निस्तारण हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर पलिका कर्मी, पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।

*नवरात्र को लेकर केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर पहुंची प्रशासन की टीम, शोभायात्रा को लेकर दिए निर्देश*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम के चलते क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी, उपज़िलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी ने नवरात्र महोत्सव के आयोजक दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारियों से बातचीत कर कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी ली और शोभा यात्रा मार्ग की साफ़ सफ़ाई के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने शोभा यात्रा के बारे में जानकारी ली, क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी ने शोभायात्रा के मार्गों में पड़ने वाली विद्युत लाइनों को ऊंचा करने एवं शोभायात्रा के समय विद्युत आपूर्ति बंद रखने के दिशा निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए।

नवरात्र महोत्सव के आयोजकों ने शोभा यात्रा सहित नवरात्रि महोत्सव में होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से शिव प्रताप पांडे, सुधाकर मिश्रा, शिव शंकर गुप्ता, महेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, अनुराग मिश्रा, मनोज गुप्ता सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

*भव्य शोभायात्रा के रुट का पैदल मार्च कर किया निरीक्षण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। श्री दुर्गा जागरण समिति केसरीगंज के पदाधिकारियों के साथ कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रथम दिवस पर निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के रुट का पैदल मार्च कर निरीक्षण किया।

ज्ञातव्य है कि नवरात्रि के प्रथम दिवस पर देवी मंदिर केसरीगंज से एक भव्य शोभायात्रा भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ, भजन कीर्तन करते अबीर गुलाल उड़ाते हजारों की संख्या में श्रद्धालु ओं के साथ नगर क्षेत्र के विभिन्न भागों से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर परिसर तक निकल जाती है।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने केसरी गंज से खतराना चौराहा होते हुए लहरपुर गेट तक के मार्गों का गहनता से निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया और लोगों से संपर्क कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई। इस मौके पर भारी संख्या में श्री दुर्गा जागरण समिति के पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।

*अंगूठा लगाने के बाद नहीं वितरित किया जा रहा गल्ला, एसडीएम से शिकायत*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में अंगूठा लगाने के बाद गल्ला न वितरित किए जाने की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को गल्ला वितरण न किए जाने की सूचना दी, जिस पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार दिलीप कुमार को जांच के लिए भेजा। नायब तहसीलदार के पहुँचने पर मामला हुआ शांत। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कोटेदार शत्रोहन के द्वारा 108 लाभार्थियों से अंगूठा लगवा लिया गया और उनको गल्ला नही दिया गया।

जिसके चलते ग्रामीण हंगामा करने लगे जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुना और शांत कराने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नही हुआ जिसके बाद ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी अनिल कुमार से की, शिकायत के बाद नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल यादव , पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुँच कर 2 लाभार्थियों को बयान दर्ज किए और 108 लोगो के जो अंगूठा लगवायें गए थे उनको गल्ला देने को निर्देशित किया । नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच की गई गल्ले का वितरण किया जा रहा था, उचित दर विक्रेता को निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित दाम के साथ सभी लाभार्थियों को गल्ला देने के लिए निर्देशित किया गया।

*तीन दिवसीय प्रथम और द्वितीय सोपान के स्काउट एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बच्चों में अनुशासन और सेवा भावना जागृति करने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम सिगनापुर में बीएन इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय प्रथम और द्वितीय सोपान के स्काउट एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन शुक्रवार को मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव एवं गाइड प्रशिक्षिका श्रीमती शालिनी शुक्ला के द्वारा बच्चों के चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

श्रीमती शालिनी शुक्ला ने बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के विषय में बताया। शिविर में ध्वजारोहण के समय की विभिन्न सावधानियां, रस्सीकूद, रस्सी के अन्य प्रयोग,शारीरिक व्यायाम, पट्टीयों को बांधना, विभिन्न प्रकार की गांठें लगाना, टेंट लगाना, गंभीर परिस्थितियों का सामना, तालियां बजाना, बीपी सिक्स, स्काउट गाइड नियम,अनुशासन के नियम, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर प्रधानाचार्य बराती लाल एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

*प्रत्येक शुक्रवार को लगाई जा रही ग्राम चौपालें*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध करने एवं ग्रामीणों की शिकायतों का ग्राम स्तर पर ही निस्तारण करने के उद्देश्य से प्रत्येक शुक्रवार को लगाई जा रही ग्राम चौपालें क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर गूरेपार एवं बरेती जलालपुर में आयोजित की गई।

ग्राम मानपुर गूरे पारा में प्रचार प्रसार के अभाव में मात्र दो शिकायतें किसान सम्मान निधि से संबंधित आई जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, ग्राम चौपाल की अध्यक्षता समाज कल्याण एडीओ ओमेंद्र कुमार वर्मा ने की। इस मौके पर विष्णु प्रकाश ग्राम विकास अधिकारी, किरण देवी पंचायत सहायक, सुनीता देवी, कुसमा वर्मा बाल विकास, कुमारी पूर्णिमा देवी आंगनवाड़ी, ओमप्रकाश यादव राजस्व लेखपाल, पंकज कुमार प्रथम कृषि विभाग से उपस्थित थे, शेष सभी विभाग के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे।

एक अन्य ग्राम चौपाल का आयोजन विकासखंड के ग्राम बरेती जलालपुर में नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई ,ग्राम चौपाल में 11 लोगों ने अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायतें दर्ज कराई जिसमें किसान सम्मान निधि के संबंध में 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, एक शिकायत नाली की सफाई को लेकर थी जिसे साफ सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर सुरेंद्र यादव सचिव, ग्राम प्रधान कामिनी देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*जिलाधिकारी से मिलकर आवास के लिए लगाई न्याय की गुहार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम करस्यौरा निवासी मोहम्मद जुनेद पुत्र हिदायत अली जो कि दोनों आंखों से 100% दिव्यांग है उसे भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया, शिकायत करने पर गलत आख्या लगाई गई कि आपने अपना खाता नहीं लगाया था। दिव्यांग जुनैद अहमद ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर आवास हेतु लगाई न्याय की गुहार।

ज्ञातव्य है कि मोहम्मद जुनैद ने आईजीआरएस के तहत शिकायत की थी कि उससे अधिक आर्थिक दृष्टि से मजबूत एवं पक्के मकान वालों को ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा आवास का लाभ दिया जा रहा हैं, उसके द्वारा ग्राम सचिव को ब्लॉक में इस शिकायत से अवगत भी कराया गया था, जिस पर ग्राम सचिव के द्वारा उससे आवास संबंधी सभी प्रपत्र ले लिये गए थे परंतु फिर भी उसका नाम प्रथम सूची में शामिल नहीं किया गया, जिसके तहत विगत 18 सितंबर को उसने एक लिखित शिकायत परियोजना निदेशक को भेज कर की थी, जिसपर खंड विकास अधिकारी द्वारा उसकी शिकायत पर आख्या लगाई गई कि शिकायतकर्ता आवास हेतु पात्र है परंतु इसके द्वारा बैंक में खाता खुलवाकर खाता संख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे इसका नाम दिव्यांग आवास सूची में शामिल नहीं हो सका है।

भविष्य में खाता प्रस्तुत करने पर नई सूची बनाए जाने पर नाम शामिल कर नियामानुसार आवास आवंटित किया जाएगा। जांच आख्या से असंतुष्ट होकर मोहम्मद जुनैद ने विगत 12 अक्टूबर को आख्या पर आपत्ति प्रकट करते हुए फिर से जांच कराए जाने की मांग की है। मोहम्मद जुनैद ने बताया कि उसे लगभग एक वर्ष से उसकी विकलांग पेंशन उसके खाते में आती हैं उसके द्वारा सभी प्रपत्र सचिव को उपलब्ध कराए गए थे, परंतु जांच आख्या में खाता न होने को दर्शाया गया है। मोहम्मद जुनैद ने बुधवार को जिला अधिकारी को मिलकर उक्त प्रकरण की जिला स्तरीय अधिकारी से जांच करवाने की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग की है।

फर्म पंजीयन में अनावश्यक आपत्तियॉ दर्ज कर विलम्ब करना गलत : शशांक गुप्ता


सीतापुर। सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा जीएसटी की विभिन्न विसंगतियों को लेकर सीतापुर संभाग के ज्वाइन्ट कमिश्नर (कार्यपालक) को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने न सिर्फ व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू करवाया, बल्कि जीएसटी पोर्टल, विभाग द्वारा भेजी जा रहीं नोटिस समेत अन्य कर सम्बन्धी मामलों को उनके सामने रखते हुए निस्तारण की मांग की।

मंगलवार को सीतापुर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक गुप्ता के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों ने जीएसटी कार्यालय में पहुंचकर संभाग के ज्वाइन्ट कमिश्नर (कार्यपालक) राजेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने उन्हें विभिन्न समस्या में क्रमश: कर निर्धारण अधिकारियों द्वारा जी0एस0टी0 पोर्टल पर दाखिल रिर्टनो का अवलोकन किये बिना धारा-73(1) में कर मुक्त वस्तुओं पर कर लगाया जाना। धारा-73(1) के कारण बताओं नोटिस में 2ए में दशार्यी गयी आईटीसी एवं आईटीसी कम्पटीशन चार्ट में भिन्नता होना। नियम 42 एवं 43 के अन्तर्गत आईटीसी रिवर्स की मांग गलत एवं अविवेकपूर्ण से किया जाना।

साथ ही वार्षिक विवरण में किन्ही कारणों से हुई लिपिकीय त्रुटि के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण न मांगकर सीधे आदेश पारित किये जाने की बात कहीं। अधिवक्ताओं ने आगे कहा कि अधिक क्लेम आईटीसी/क्लेम आईटीसी के अन्तर के सम्बन्ध में व्यापारियों द्वारा डीआरसी-3 के माध्यम से उपलब्ध आईटीसी को रिवर्स करने के बाद भी गलत तरीके से ब्याज की मांग की जा रही है जो कि पूर्णतया अनुचित है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के शुरूवाती वर्षो में जीएसटी-1 में वास्तविक बिक्री रिपोर्ट की गई जबकि जीएसटीआर-3बी में लिपिकीय त्रुटि के कारण बिक्री कम रिपोर्ट हो गई थी जिसकी करदेयता को व्यापारी द्वारा डीआरसी-3 से भुगतान करने के पश्चात भी ब्याज की मांग किया जाना अनुचित है।

वहीं बार के अधिवक्ताओं ने नये पंजीयन जारी करने में खण्ड के अधिकारियों द्वारा अनावश्यक आपत्तियॉ दर्ज कराकर विलम्ब किया जाने की भी बात कहीं। इस मौके पर बार के सचिव राजीव शुक्ला, जितेन्द्र बाजपेयी, अमित राठौर, गंगा नारायण श्रीवास्तव, उमाशंकर गुप्ता, मो0ताज, अमित तिवारी, अश्वनी पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, सूरज राय आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहें।

*नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी रविवार 15 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले पावन नवरात्र पर्व की तैयारियां क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों पर जोरों से। नगर के मां पुरबिन देवी मंदिर, भोलिया बाबा स्थित देवी मंदिर, बरम बाबा स्थित देवी मंदिर एवं ग्राम केसरीगंज स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में नवरात्र महोत्सव कार्यक्रम को लेकर भारी तैयारियां जोरों पर हैं।

 ज्ञातव्य है कि मुख्य कार्यक्रम देवी मंदिर केसरीगंज एवं मां पूर्विन देवी मंदिर पर हर वर्ष भारी श्रद्धा के साथ आयोजित किए जाते हैं, केसरीगंज देवी मंदिर पर नवरात्रि के प्रथम दिन एक विशाल शोभा यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर तक निकल जाती है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों के साथ भजनों पर अबीर गुलाल उड़ाते प्रतिभाग करते हैं, मां पुरबिन देवी मंदिर पर नवरात्र पर्व पर देवी मां के विभिन्न स्वरूपों की आकर्षक झांकियां, भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन प्रतिदिन किया जाता है।

*पुल के दोनों तरफ अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण नवरात्र के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में उठानी पड़ेगी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में तेंदुआ माइनर रजबहा पर बने पुल से क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर महामाई माता जाने वाले एक मात्र मार्ग को विभागीय उदासीनता के चलते पुल बनने के लगभग डेढ़ वर्ष बाद भी पुल के दोनों तरफ अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण नवरात्र के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में भारी परेशनी का सामना करना पड़ेगा।

ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में महामाई मंदिर का एक विशेष स्थान है और भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर जाते हैं परंतु नवरात्रि के पावन अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे श्रद्धालु इस मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए जमा होते हैं, मंदिर जाने का एकमात्र मार्ग पुल से है पुल बनने के डेढ़ वर्ष भी नहर विभाग समाचार लिखे जाने तक पुल के दोनों तरफ मार्ग को नहीं बना सका है जबकि श्रद्धालुओं के साथ-साथ इस मार्ग से भारी संख्या में किसान भी अपने-अपने खेतों को जाते हैं, वर्तमान समय में किसने की धान की फसल भी कटने को तैयार है परंतु सड़क न होने के कारण किसानों को अपनी फसल घर तक लाने में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

नहर विभाग द्वारा कई वर्षों के बाद पुल तो बना दिया गया है परंतु एप्रोच रोड न बनने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र के श्रद्धालु एवं किसान लल्लन, सत्येंद्र शुक्ला, सुमेर सिंह, विभूति सिंह, रणवीर सिंह, दिनेश शुक्ला, विनोद, पंजाबी सिंह, कामता प्रसाद, रणवीर सिंह आदि ने बताया कि पुल पर जाने वाले मार्ग की मिट्टी कट जाने से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं कोई भी वाहन एप्रोच मार्ग के कट जाने से इस पुल से आगे नहीं जा पाता। इस संबंध में अवर अभियंता शिव प्रताप सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। इस संबंध में सहायक अभियंता अंशुल वर्मा ने बताया कि नवरात्र पर्व को चलते पुल के दोनों तरफ वैकल्पिक व्यवस्था के तहत के मिट्टी पटवाकर मार्ग प्रारंभ कर दिया जा रहा है, नहर का पानी बंद होने के उपरांत जो अवशेष कार्य रह गया है उसे पूरा कर दिया जाएगा।