saraikela

Oct 14 2023, 12:48

जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची किया गया भव्य डांडिया (गरबा) नाइट कार्यक्रम का आयोजन


जमशेदपुर :कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची स्थित रामगढ़िया सभा में भव्य डांडिया (गरबा) धमाल नाइट कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।

रामगड़िया कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने एक साथ गरबे की धुन में डांडिया रास किया। मोरनी बनके एवं गरबा की रात आई , आदि फ़िल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके। साथ ही कार्यक्रम में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस एवं बच्चों का बेस्ट ड्रेस अप सहित कई प्रकार के सरप्राइज गिफ्ट भी बांटे गयें ।

मौके पर कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर जमशेदुपर में भी ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती है। कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से हमारी संस्कृति सहित परंपराओं को पहचान मिलती है जो आने वाली पीढ़ी के लिए एक मार्गदर्शक बनने में सहायक होती है। 

सुरभि शाखा की सदस्यों ने कहा कि डांडिया नाइट का भव्य आयोजन समाज में लोगों के बीच भाईचारे का संदेश देती है। जब शहर में इतने लोग एक साथ मिलकर गरबा खेलते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है मानो एक परिवार एक साथ एक मंच पर थिरक रहा हो।

saraikela

Oct 14 2023, 10:45

चक्रधरपुर प्रमंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कैडरो की संगठनात्मक बैठक चक्रधरपुर रेल परिसर में किया गया आयोजित


सरायकेला :- चक्रधरपुर प्रमंडल के दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के कैडरो की एक संगठनात्मक बैठक चक्रधरपुर रेल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें चारो मंडलों (चक्रधरपुर,आद्रा,रांची,खड़कपुर) के सदस्यों की उपस्थिति रही, जिसकी प्रतिनिधित्व श्री सुब्रतो डे केंद्रीय पदाधिकारी सह संयुक्त महासचिव द.पु.रेलवे मेंस कांग्रेस (कोलकाता) के द्वारा संगठन में हो रही अनियमितता एवं भ्रष्टाचार से संबंधित श्री एस.आर. मिश्रा एवम शशि रंजन मिश्रा जिनको न्यायलय के द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद भी प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप किए जाने का पुरजोर विरोध किया गया।

साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल श्री सुब्रतो डे की अगुआई में मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. ऋषव सिन्हा से औपचारिक मुलाकात की चक्रधरपुर मंडल के कर्मचारियों की कई ज्वलंत मुद्दों को रखा साथ ही पूर्व मंडल समन्वय श्री शशि रंजन मिश्रा के ऊपर न्यायालय के द्वारा लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से अवगत करवाते हुए न्यायालय की आदेश की एक प्रतिलिपि के साथ प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी द.पु. रेलवे कोलकाता के द्वारा उनके कार्यकलापों पर लगी रोक की आदेशों की प्रतियां सौंपी गई।

साथ ही न्यायालय के आदेशों का अवमानना करने वाले मिश्रा भाईयो पर जल्द प्रतिबंध लगाने की सुझाव दिए गए, साथ ही अधौगिक संबंध को मधुर और मजबूत करने की विषय में कंधा से कंधा मिला कर पुरजोर सहयोग करने की विश्वास संगठन के प्रतिनिधियों के द्वारा दिया गया।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डा. ऋषभ सिन्हा जी के द्वारा सभी विषयों पर सकारात्मक सहयोग के साथ ही कर्मचारियों के सभी मुद्दे को जल्द पूरा करने का भरोसा भी मिला। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रतिनिधि मंडल में श्री आर के पांडे,श्री दीपक कुमार,मनोज कुमार,पी. डी. तिवारी, बि मंडल,कल्याण मिश्रा,दिनेश यादवशामिल रहे साथ ही संगठन की बैठक में सैकड़ों सदस्यो सहित भारी संख्या में कर्मचारीयो की उपस्थित रही।

saraikela

Oct 14 2023, 05:26

सरायकेला :प्रेस क्लब ऑफ सराईकेला की बैठक, आने वाले त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करने का लिया गया निर्णय

सरायकेला : प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां की बैठक आज आदित्यपुर में हुई।। जिसमें दुर्गा पूजा दीपावली एवं आस्था के महापर्व छठ पूजा में प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के सभी सदस्यों द्वारा प्रशासन को जिले में शांति बनाए रखने में हम लोग मनावाता के लिए सहयोग करने की बात पर सभी ने सहमति जताई। 

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जब हमारा समाज , गांव,सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे।

साथ ही पूजा संपन्न होने के बाद प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला कर समाज द्वारा शीघ्र राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन कर सरायकेला खरसावां जिले के सभी थाना प्रभारी को सम्मानित किए जाने की बात पर भी सहमति बनी।

वही प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां के माननीय अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रशासन को प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां की तरफ से सभी तरह का सहयोग मिले जिससे जिले का नाम झारखंड में नंबर वन पर हमेशा रहे।

बैठक में माननीय संरक्षक हमारे अभिभावक स्वरूप पूर्व विधायक अरविंद सिंह का मार्गदर्शन क्लब को हमेशा रहा है और हमेशा रहेगी फोन द्वारा उन्होंने बात कर बताया।

बैठक में महासचिव विपिन मिश्रा कैशियर गोलक बिहार ,अजीत कुमार ,हरेंद्र भट्ट ,राजकुमार सिन्हा, राजीव भगत ,सोनू सिंह, अरविंद सिंह ,अभिषेक कुमार एवं करीब 60 की संख्या में सभी क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

saraikela

Oct 13 2023, 21:22

सरायकेला:आजसू नेता हरेलाल महतो ने डायरिया पीड़ित परिवारों से की मुलाकात,मृतक के परिवार तथा अन्य डायरिया पीड़ितों को किए आर्थिक सहयोग


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के डूमरा में डायरिया का प्रकोप चल रहा है। इसको देखते हुए आजसू नेता हरेलाल महतो ने शुक्रवार को डूमरा गांव का दौरा किया और डायरिया पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। 

वहीं, हरेलाल महतो ने डायरिया पीड़ित मृतक दुर्गा मछुआ के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। मृतक के परिवार के सदस्य रीता मछुआ को हरेलाल महतो ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके अलावा डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ को बेहतर ईलाज में सहयोग हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किया। डायरिया पीड़ित जीतू मछुआ ईचागढ़ के मिलन चौक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती है। 

डूमरा गांव के दौरे पर पहुंचे हरेलाल महतो ने सभी परिवार को ओआरएस पैकेट तथा ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध कराया। इस दौरान हरेलाल महतो ने कहा कि सरकार तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में विफल है। 

गांव के लोग अशुद्ध जल पीकर बीमार पड़ रहे हैं। दूसरी ओर क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था भी चौपट है। बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रही हैं, इसके चलते एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। ऐसे ही प्रतिदिन कई लोग इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं। 

हरेलाल महतो ने कहा कि डायरिया पीड़ित गांवों में हेमंत सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के आने से समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। सरकार को चाहिए कि गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें, स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाएं। 

इस अवसर पर योगेंद्र महतो, गुरुचरण महतो, गोपेश महतो, बीरबल गोप, भगत सिंह मुंडा, श्यम्भा पातर, दिलीप दास, षष्टी महतो, अजित प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

saraikela

Oct 13 2023, 20:29

सरायकेला :हाथी प्रभावित सालटांड़ में हरेलाल महतो ने ग्रामीणों संग की बैठक, हाथी प्रभावित कई गांवों के लोगों के बीच बांटें टॉर्च व पटाखे


सरायकेला :नीमडीह प्रखंड के बांदु पंचायत अंतर्गत सालटांड़ में शुक्रवार को आजसू नेता हरेलाल महतो ने ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस बैठक में हाथियों के प्रकोप से निजात पाने को लेकर चर्चा हुई। वहीं, हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान से राहत पाने के लिए रणनीति तैयार की गई। इस दौरान हरेलाल महतो ने निजी स्तर से बांदु, सालटांड़, कादला, डूंगरी कुल्ही, शासनटांड़ आदि गांवों के लोगों को टॉर्च लाइट तथा पटाखे वितरण की। 

इस दौरान बैठक में आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि विधानसभा के सदन में जंगली हाथियों के प्रकोप का मामला उठाया गया था। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्षी सदस्यों ने हाथियों पर नियंत्रण का ठोस कदम उठाने की मांग की हैं। हो सकता है कि हेमंत सरकार को विपक्षी दलों की मांग को पूरा नहीं करना है। लेकिन जब हेमंत सरकार के समर्थक सदस्यों द्वारा भी यही मांग रखी गई, इसके बावजूद कोई पहल नहीं होना बहुत ही चिंताजनक है।

 हरेलाल महतो ने कहा कि विधानसभा में मामला उठाने के बाद भी हाथियों पर नियंत्रण के लिए कोई पहल नहीं होने का अर्थ है कि हेमंत सरकार अपने जनप्रतिनिधियों की बात को भी नहीं सुनती है। उन्होंने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि जब कोई जनप्रतिनिधि सदन में किसी मुद्दे पर बात रखते हैं और समस्या के समाधान के लिए मांग की जाती हैं तो जनप्रतिनिधि अपने लिए नहीं बल्कि जनता के लिए आवाज उठाने का काम करती हैं। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जनता की समस्या सदन तक पहुंचती हैं लेकिन सरकार द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनसुनी कर देने का अर्थ है कि सरकार जनता के समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है। 

इस मौके पर राजा राम महतो, पवित्र महतो, फूलचंद गोप, ग्राम प्रधान नेपाल महतो, टिका राम महतो, उपेन महतो, ज्योतिन मांझी, संतोष मांझी आदि मौजूद थे।

saraikela

Oct 13 2023, 18:02

सराईकेला: उपायुक्त ने की झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ 2023 की समीक्षा


सरायकेला : उपयुक्त सरायकेला खरसावां श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता मे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से झारखंड राज्य फसल राहत योजना खरीफ 2023 की समीक्षा की गई। 

बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी प्राकृतिक आपदा में फसल की क्षति होने से इस योजना के तहत किसानों को मुआवजा मिलता है जिसके तहत 30 से 50% क्षति होने पर 3000 प्रति एकड़ तथा 50% से ज्यादा क्षति होने पर 4000 प्रति एकड़ मुआवजा का प्रावधान इस योजना के तहत है।

saraikela

Oct 13 2023, 17:54

चाकुलिया में सुपर फ़्रूट ड्रैगन की खेती कर 75 बर्ष के बुजुर्ग रामकृष्ण सुबेका कमा रहे हैं लाखों रुपये, देखिए क्यों खास है यह फ़्रूट..?

स्पेशल स्टोरी : विजय कुमार 

सरायकेला :देश जब कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा था तो एक फल ऐसा था जिसको लेकर यह बात कही जा रही थी कि अगर यह फल इंसान खाये तो उसका इम्युनिटी बुस्ट होगा और कोरोना या अन्य महामारी से उसका शरीर आसानी से मुकाबला करेगा।

  अब इसी फल को लेकर डेंगू मे भी बुस्टर की काम करने की बात कही जा रही है । और यह पहल है चाइना ड्रैगन फ़ूड।

 भारत वर्ष मे इस फल को इसी नाम से पुकारा जाता था।अब इस फल का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने कमलम नाम दिया है। यह फल का आज इस लिए चर्चा कर रहा हूँ कि यह कीमती फल बहुत लाभदायक के साथ अर्निग का अच्छा स्रोत है।और यहां सराईकेला में बुजुर्ग दम्पति ने 75 साल की उम्र मे इसकी खेती कर कमाल कर दिया है। जिसकी चर्चा इस क्षेत्र में हो रही है। 

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ईलाका चाकूलिया है जहां एक 75 बर्ष के बुजुर्ग ने चाईना की फल ड्रैगन फूड की खेती अपने यहाँ कर के एक मिसाल कायम किया है। यह कहानी कोबिड के लॉक डाउन से शुरू हुआ और आज लाखो रुपया इस ड्रैगन फ़ूड की खेती से वह कमा रहा है ।

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकूलिया मे सुपर फ्रूट यानी ड्रैगन फ्रूट की खेती करके एक वृद्ध दंपति ने यह साबित कर दिया है कि झारखंड की मिट्टी में सिर्फ धान की खेती ही नहीं बल्कि सुपर फ्रूट की भी बढ़िया फसल की पैदावार की जा सकती है। 

 चाकुलिया के 74 वर्षीय रामकृष्ण सुबेका ने पिछले लॉकडाउन में यूट्यूब देख कर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का निर्णय लिया । इसके लिए उन्होंने बांग्ला देश से पौधा मंगवाकर खेती की शुरुआत की, इनके निर्णय को पहले तो परिवार के सदस्यों ने हल्के में लिया और उन्हें समझाया भी, लेकिन रामकृष्ण सुबेका किसी भी बात की परवाह किए बिना ही खेती में जुटे गए। उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में उन्हें इसकी खेती से 10 लाख से अधिक का मुनाफा होगा । 

इस फ़्रूट को पहले कोरोना काल मे लोगो ने डॉक्टरस के कहने पर उपयोग किया था अब डेंगू के समय मे भी इस फल की काफ़ी मांग है कारण यह फल शरीर की प्लेटीन को बढ़ता है।

बता दें कि ड्रैगन फ्रूट को सुपर फ्रूट में इस लिए गिना जाता है, क्योंकि इसमें मानव अंग की कई बीमारियों से लड़ने की अद्भुत ताकत है। इस फल की खोज सबसे पहले अमेरिका ने की थी, अमेरिका में इस फल पिटाया फ्रूट के नाम से जाना जाता है, जिसके बाद इस फल की खेती चाइना ने पूरे दम खम के साथ शुरू कर दी और चाइना ने इस फ्रूट को ड्रैगन फ्रूट का नाम दिया ।

ड्रैगन जो की चाईना का प्रतीक है आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस सुपर फ्रूट के गुणों के कायल हैं। उन्होंने इस फल का नाम कमलम रखा क्योंकि यह बिल्कुल कमल के फूल की तरह दिखता है और कमल फूल हमारा राष्ट्रीय फूल भी माना जाता है। 

राम कृष्ण सेबुका ने बताया कि यह कहानी हमने दो साल पहले शुरू की थी जब लॉक डाउन था तब हमने इंटरनेट से देख कर इसकी पहचान की तो पाया यह काफ़ी बूस्टर वाला फल है। जिसकी खेती सिर्फ चाइना मे होती है। हमने भी सोचा की इसको करना चाइए तो हमने इसका बीजा बंगला देश की सीमा से मगवाया और फिर खेती की पेड़ सब जब संभाल गया तो हमने देखा की यह फल दे रहा है। पहले साल हमने करीबन 50 हजार से ऊपर कमाया। लेकिन से साल लाखो मे कमाई हो रही है यह पेड़ 20 साल तक रहेगा यानी हर पेड़ लाख रुपया दिया तो आप समझ सकते है की 500 पेड़ मे क्या कमाई होंगी।

शुरू शुरू मे तो डर लग रहा था लेकिन जब पेड़ संभल गया तो अच्छी आमदनी देने लगा है दो सालों मे हमने लाखो रुपया की आमदनी की है।

को

saraikela

Oct 13 2023, 16:19

सरायकेला:सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियाद,दिया उनके समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश


सरायकेला-खरसावां :- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांत्रित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पदान किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें दूरभाष के माध्यम से पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण अपने स्तर सुनिश्चित करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर जाँचपरान्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय एवं लाभुक को सूचना दे।

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राम बाबा मंदिर गम्हरिया में जाने वाले सड़क का निर्माण कराने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र रुड़िया में चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने, राशन वितरण में अनियमिता, राशन कार्ड नें नाम जोड़ने, बंद पेंशन योजना का लाभ पुनः प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Oct 13 2023, 16:17

अवैद्य पत्थर खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत सरमंदा गाँव में अबैध पत्थर खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन।

पारंपरिक ग्रामसभा सरमंदा गाँव के बड़े संख्या में लोग आज पोटका प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर सरमंदा में अबैध पथर खनन को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है हर- हाल में जल जंगल जमीन को बचाना हैं।

saraikela

Oct 13 2023, 15:12

टाटा स्टील के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज द्वारा सफाई मजदूरों के शोषण के विरुद्ध झामुमो ने किया श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर जुस्को यानी टाटा स्टील यु.आई.एस.एल के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज के द्वारा सफाई के कार्य मे जुटे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।

इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति द्वारा उप श्रमाआयुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

वरिष्ठ झामुमो नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया, बता दें तक़रीबन 100 से ज्यादा सफाई कर्मी उक्त संवेदक के तहत सफाई का काम करते हैं और इनके बोनस तथा छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, साथ ही काम के लिए सबसे जरुरी पी.पी.इ भी इन्हे उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, इनके द्वारा झामुमो के नेतृत्व मे इस मामले के खिलाफ उप श्रमाआयुक्त के पास न्याय की गुहार लगाई गई है, और आज त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन यहाँ जुस्को और संवेदक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए।

 इससे मजदूर आक्रोषित हो उठे हैं और कल से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है, वैसे इनके हड़ताल पर जाने से शहर के कई क्षेत्रों मे सफाई का काम ठप्प पड़ जायेगा।