15 अक्टूबर को आएंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

मीरजापुर। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह का आगमन 15 अक्टूबर को जिले में होने जा रहा है। नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद लल्लन सिंह पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे।

यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने दी है। सत्येंद्र पटेल ने कहा है कि 15 अक्टूबर को 11:00 बजे जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिले में आएंगे। मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद कैंप कार्यालय चंद्रदीपा जंगी रोड पर पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे।

सूत्र बताते हैं कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दौरान कुछ घोषणा भी कर सकते हैं।

उपजिलाधिकारी नें कराया ताला बंद, तो पुलिस नें किया गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

मीरजापुर। हलिया कस्बा निवासी निजी क्लीनिक के चिकित्सक के गलत इलाज से चार माह के शिशु की हुई मौत के बाद कोटार निवासी शिव शंकर मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने क्लिनिक संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है।

तहरीर में बताया कि बेटी प्रतिभा के चार माह के शिशु को गुरुवार की रात डाक्टर बृजलाल मौर्य हलिया कस्बा के यहां चार दिन से इलाज करा रहा था। डॉक्टर द्वारा जानबूझकर गलत इलाज, पैसा कमाने के चक्कर में किया गया।

आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी अन्यत्र नहीं ले जाने दिए। जिससे गुरुवार की रात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शरीर में कालापन आने पर नाजुक स्थिति होने पर अन्यत्र जाने के लिए बोले, यही नहीं पत्नी उषा तथा पुत्री सुधा का हाथ पकड़ कर आठ अन्य लोगों के साथ मारपीट कर क्लीनिक से बाहर कर दिए 30 हजार रुपये भी दवाई इलाज का लिए मैं अपनी संतुष्टि के लिए प्रयागराज ले जा रहा था कि रास्ते में शरीर काला व ठंडा पड़ गया।

इसके बाद क्लीनिक पर आए तो वहां मारपीट किया गया जिससे हम लोगों को भी चोटिल किया है। इलाज में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर रात हलिया पहुंचे एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, सीओ मंजरी राव ने क्लिनिक पर पहुंच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया अवधेश कुमार को मौके पर बुलाकर क्लिनिक पर ताला लगा दिया है। शांति ब्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद है।

विधानसभा की गठित टीम नें मिलावट खोरी और स्वास्थ्य समस्याओं पर ली जानकारी

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दावों के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु गठित विधानसभा समिति का जनपद मीरजापुर आगमन हुआ।

समिति में विधान परिषद सदस्य माननीय डाॅ अरुण पाठक जी के सभापतित्व में द्वि सदस्य समिति जनपद के अष्टभुजा स्थित गेस्ट हाउस में आगमन हुआ। जहां सर्वप्रथम समिति का स्वागत एवं गाड आफ आनर दिया गया तत्पश्चात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल द्वारा समिति का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात समिति के सभापति द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में किए जाने वाले कार्यों का के बारे जानकारी ली गयी। समिति द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय को निर्देशित किया गया की नियमित रूप से सघन प्रवर्तन कार्रवाई की जाए व अधिक से अधिक नमूने संग्रहित किए जाएं किसी भी कीमत पर मिलावट खोरी ना होने दी जाए समिति ने विगत वर्षों में संग्रहित नमूनों से समंधित दायर अभियोजन व लंबित वादों से संबंधित विभिन्न पृक्छाए की जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद मीरजापुर में वित्तीय वर्ष 2020-21 तक के खाद्य सुरक्षा विभाग से समंधित दायर अभियोजन निस्तारित किए जा चुके हैं।

साथ ही वित्तीय सत्र 2022-23 में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 119 खाद्य कारोबारकर्ताओ के विरुद्ध वाद दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा 118 वाद निस्तारित करते हुए रूपए 6746000 का जुर्माना लगाया गया। वर्तमान वित्तीय सत्र 2023-24 में माह सितंबर तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 124 खाद्य कारोबार कर्ताओं पर अभियोजन दायर किए गए तथा अपर जिलाधिकारी न्यायालय द्वारा 83 वादों का निस्तारण करते हुए संबंधित खाद्य कारोबार कर्ताओं पर 14 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

समिति ने रेस्टोरेंट वा खो मोचो आदि पर पूरी समोसा भटूरे आदि खाद्य पदार्थों को बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाद्य तेलों के बार-बार प्रयोग को रोकने के लिए अधिक से अधिक विभागीय जांच कराने हेतु निर्देशित किया साथ ही निर्देशित किया जनपद स्थित बड़े प्रतिष्ठानों पर मिलावट खोरी के विरुद्ध कार्रवाई करें एवं कृत कार्रवाई की सूचना समाचार पत्रों में अवश्य छपवाएं जिससे अधिक से अधिक जागरूकता हो सके समिति ने तेलों व मसाले के संबंध में भी खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कृत कार्रवाई की समीक्षा की तथा निर्देशित किया किसी की किसी भी प्रकार से सिंथेटिक रंगों का प्रयोग तेलों व मसाले में न होने पाए समिति ने जनपद स्थित मेडिकल स्टोर पर नकली दवाएं न बिकने हेतु औषधि निरीक्षक से विभिन्न पृच्छा की एवं निर्देशित किया की सभी दवा विक्रेता फर्मों की जांच करे व मानकों के विपरीत पाए जाने पर उन्हें बंद कराया जाए।

तत्पश्चात समिति द्वारा अष्टभुजा विंध्याचल मंदिर में दर्शन पूजन भी किया गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य पीएन सिंह, सहायक आयुक्त औषधी संदीप गुप्ता, सहायक आयुक्त खाद्य द्वतीय मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, विवेक मौर्य, कृष्णा चैहान, बीपी सिंह, आनंद व रवि शंकर, हृदय नारायण औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र, अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

नाबालिका को बहला-फुसलाकर कर भागने दुष्कर्म के मामले में महिला गिरफ्तार

मीरजापुर। नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म के गमले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीते माह मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्ता तपेसरी देवी पत्नी भगवान दास निवासी ग्राम देवपुरा थाना मड़िहान को थाना मड़िहान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

डीएम एसपी ने विन्ध्याचल मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया निरीक्षण

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम क्षेत्र, अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र स्थित वाहन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया।

शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व पर्याप्त पुलिस बल के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम, मां अष्टभुजा व मां काली खोह मन्दिर का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण, निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्रांर्गत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा अवैध पार्किंग स्थलों के संचालन करने व निर्धारित पार्किंग शुल्क से ज्यादा शुल्क वसुलने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यातायात सुचारू रूप से चलाने तथा जाम आदि की समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने हुत बैरियर, चेक प्वांइट आदि का निर्माण कर समुचित यातायात प्रबन्धन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उक्त भ्रमण, निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा, यातायात प्रभारी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

क्षय रोगियों के लिए मददगार साबित हो रहा है सर्वम सेवा संस्था, सैकड़ो मरीजों को लिया जा चुका है गोंद

मीरजापुर। सहयोग-सेवा, समर्पण को ध्येय मानकर गरीबों मजलूमों, बेसहारा लोगों की निरंतर मदद करती आ रही वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था द्वारा गोंद लिए गए क्षय रोगियों को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के क्रम में निरंतर पहल करते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाये रखना जारी रखा गया है।

संस्था द्वारा पूर्व में जहां जनपद मीरजापुर में 602 टीबी रोगियों गोद लेने का सराहनीय पहला किया जा चुका है, वहीं पुनः अन्य क्षय रोगियों को भी चिन्हित कर उन्हें मदद पहुंचाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है।

संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि मीरजापुर जनपद में और बड़े पैमाने पर टीबी रोगियों के हित में गोद रुपी कार्य के साथ-साथ अन्य भी कुछ जनहित रूपी कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि नगर क्षेत्र के अलावा जिले के अत्यधिक पिछड़े इलाकों मसलन, हलिया, लालगंज, ड्रमंडगंज, राजगढ़, पटेहरा इत्यादि ग्रामीण इलाकों में संस्था द्वारा गरीबों, बेसहारा, पीड़ितों की मदद करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक कार्य योजना बनाई जा रही है।

इसी के साथ ही साथ इन इलाकों में टीबी रोग से प्रभावित अत्यंत गरीब और लाचार लोगों के मदद के लिए भी संस्था द्वारा भरपूर सहयोग खाद्यान्न इत्यादि से लाभान्वित किया जाएगा। बताते चले कि पूर्व में सर्वम सेवा संस्था द्वारा नगर के सिटी क्लब के मैदान तथा अनगढ़ रोड स्थित एक निजी लान में भव्य कार्यक्रम के बीच सैकड़ो की संख्या में क्षय रोगियों को गोंद लेने का अभिनव प्रयास करते हुए उन्हें खाद्यान्न एवं राहत सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया जा चुका है।

संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में बीमारी आर्थिक तंगी तथा गरीबों का दंश झेल रहे लोगों की मदद की दिशा में निरंतर सामाजिक एवं जागरूकता भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

सर्वम सेवा संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या बताते हैं कि भूखे को अन्न, प्यासे को पानी तथा बीमार लोगों का समुचित उपचार ही सच्चे अर्थों में ईश्वरी सेवा और परोपकारी कार्य है। इसी उद्देश्य और सेवा भाव को जीवन का महत्वपूर्ण ध्येय मानकर द्वारा निरंतर वाराणसी, मिर्जापुर के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सेवा भाव का निरंतर कार्य जारी रखा गया है। वह बताते हैं कि इस कार्य में उन्हें न केवल भरपूर आत्मीय सुख प्राप्त होता है, बल्कि सुकून भी मिलता है।

जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी रहते हैं तटस्थ संस्था द्वारा द्वारा मीरजापुर जनपद से लेकर अन्य जनपदों में भी आवश्यकतानुसार समय-समय पर जनहित रूपी कार्यों किए जाने का प्रयास जारी रखा गया है। जनहित रूपी कार्यों के तहत संस्था द्वारा विगत 10 अक्टूबर को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रकाश की असुविधा को देखते हुए लोटुबीर बाबा मंदिर से लेकर रमना पटेल चौराहा तक 11 सौर ऊर्जा खंबा लाइट, बैटरी के साथ लगवाकर क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचाने का काम किया जा चुका है।

जिसकी सराहना लोगों के साथ-साथ नगर महापालिका के महापौर अशोक तिवारी द्वारा भी किया गया, साथ ही महापौर द्वारा संस्था को बुलाकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जा चुका है।

*पुलिस को चकमा देकर भाग रही आरोपित महिला स्टेशन से गिरफ्तार*

राजगढ़,मीरजापुर/ चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के स्टेशन पर एक महिला पुलिस को चकमा देकर हाथ से भाग निकली। हालांकि चुनार कोतवाली की सक्तेशगढ़ पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए कुछ घंटे के बाद ही सक्तेशगढ़ रेलवे स्टेशन से ही महिला को दबोच लिया l

जानकारी के अनुसार अनीमा नाम की महिला झारखंड से नाबालिक बच्चों को दिल्ली, हरियाणा, पानीपत के ढाबों पर ले जाकर बेच देती थी l इस बात की जानकारी बच्चों के घर वालों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया l

लगभग चार साल बीत जाने के बाद कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चों की जानकारी चाही, कोर्ट के मामले में गंभीर होने की भनक लगने के बाद से अनिमा फरार हो गई। कुछ ही दिन में दिल्ली पुलिस पानीपत से महिला को गिरप्तार कर लिया, गिरफ्तार अनीमा को टाटा नगर ट्रेन से झारखंड एक दरोगा व महिला पुलिस के साथ ले जा रहे थे l

ट्रेन सक्तेशगढ़ रेलवे-स्टेशन पर पहुंची तो रफ्तार थोड़ा धीमी हुई, पुलिस को नीद में देख अनीमा ट्रेन से कूद पड़ी और आस-पास की झाड़ियों में छिप गई l कुछ ही दूर ट्रेन आगे बढ़ी थी कि पुलिस की नींद टूट गई l

पुलिस एसआई इधर-नजरें दौड़ाई महिला को गायब देख दरोगा के होश उड़ गए l इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी साथ ही वायरलेस के माध्यम से चौकी सक्तेशगढ़ को भी सूचित किया गया l

सूचना पर चौकी सक्तेशगढ़ प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने मय हमराही कांस्टेबलों के साथ रात लगभग दो बजे ही खोजने निकले l नदी-नाला, झाड़ियों के साथ आस-पास के घरों में पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला l इतने में भोर हो गई l इसी बीच पुलिस को स्टेशन पर एक महिला दिखी l जो कहीं जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी, शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की तो मामला सही निकला l

पुलिस महिला को चौकी पर ले आई जहा पूछने पर बतायी की डर के मारे झाड़ी में छिप हुई थी। चौकी प्रभारी ने बतायाकि ट्रैन से कूद कर झारखंड पुलिस के गिरफ्त से भगी महिला को सुरक्षित गिरप्तार कर पुनः झारखण्ड पुलिस एस आई को सुपुर्द कर दिया गया।

*चार माह के शिशु की उपचार के दौरान क्लिनिक पर मौत, जमकर हुआ हंगामा*

मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित एक निजी क्लीनिक पर बृहस्पतिवार की रात्रि में उपचार के दौरान चार माह के शिशु की मौत हो गई शिशु की मौत की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में पंहुचे ग्रामीणों ने धक्का मुक्की शुरु कर दिया सूचना पर पंहुची पुलिस ने धक्का मुक्की कर रहे ग्रामीणों व क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

हलिया के कोटार गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा की बेटी प्रतिभा की शादी छानबे के गोगांव में हुई है जो बीते एक माह से अपने मायका में आई थी प्रतिभा के चार माह के पुत्र की तबीयत खराब होने पर हलिया कस्बा स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए बीते चार दिनों से भर्ती कराया गया जहां पर शिशु की उपचार चल रहा था कि बृहस्पतिवार की रात्रि में शिशु की मौत हो गई। मौत की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में पंहुचे ग्रामीणों ने क्लिनिक पर डाक्टर से धक्का मुक्की शुरु कर दिया। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने ग्रामीणों के साथ क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।

वहीं मृत शिशु के रिश्तेदार द्वारा क्लिनिक संचालक के उपर गलत दवा करने का आरोप लगाया है जिससे शिशु की मौत हुई है। शिशु की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीएम भरतलाल सरोज भी मौके पर पंंहुचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि क्लिनिक पर उपचार के दौरान एक चार माह के शिशु की मौत होने पर शिशु के रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर क्लिनिक संचालक से धक्का मुक्की शुरु कर दिया था जिस पर दोनों पक्षों को थाने पर ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने रैली का किया शुभारंभ*

लालगंज। विंध्य जोन की क्षेत्रीय रैली लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें छानवे -लालगंज व हलिया की कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया।

रैली का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने कहा कि खेलकूद एक प्रतियोगिता है। जिसमें खिलाड़ियों के अभ्यास और उनके आत्मविश्वास की विजय होती है।100मीटर की दौड़ सीनियर बालक वर्ग में बापू उपरौध इंटरमीडिएट के तालिब व द्वितीय स्थान छानवे स्थिति मौनीस्वामी इंटर कालेज अभिनव ने प्राप्त किया।

400मीटर बालक वर्ग में मां सावित्रीबाई फुले आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के अतुल यादव प्रथम वी कृष्णावती इंटरमीडिएट कॉलेज के सूचित दुबे द्वितीय, 800 मीटर में पतुलकी स्थित कुबेरा देवी हाई स्कूल के नागेश्वर प्रथम व बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के गोपाल द्वितीय,गोला प्रक्षेपण में मौनी स्वामी इंटर कालेज श्रीनिवास धाम के अभिनव सिंह व द्वितीय कृष्णावती इंटरमीडिएट कॉलेज के अर्पित तिवारी रहे।इसी प्रकार बालिका वर्ग100मीटर गायत्री कुमारी प्रथम व बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज की अर्पिता गिरि द्वितीय , 400मीटर जुनियर में गायत्री कुमारी प्रथम व दुबार कला राजकीय हाईस्कूल के शिवानी द्वितीय, 100मीटर में सुमतिया राजकीय हाईस्कूल पूनम प्रथम व बरौधा राजकीय हाईस्कूल सरस्वती द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की कीड़ा रेफरी राजेंद्र सिंह यादव व विकास पांडे दीपा पांडे सविता का कार्य की?। निर्णायक मंडल में प्रहलाद सिंह, साधना त्रिपाठी, रीता सिंह, रुचि पांडे, शारदा सिंह, रंजन यादव, राम प्रताप सिंह ने खेल की मार्किंग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की देखरेख सविता, दिनेश यादव, सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मजीत सिंह ने क्षेत्रीय रैली में भाग लेने वाली टीमों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत चौरसिया, राजेश द्विवेदी, दीपा पांडे, राम प्रताप सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम को संपन्न कराने में जुटे रहे।

*नाबालिक किशोरी को भगाने के मामले में पिता ने रिश्तेदार के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज*

हलिया मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को उसके एक रिश्तेदार द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि 14 वर्षीय पुत्री को मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र का निवासी एक रिश्तेदार बहला फुसला कर बीते 28 सितंबर को सुबह 6:00 बजे भगा ले गया काफी खोजबीन के बाद पता चलने पर मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र के अपने रिश्तेदार के खिलाफ नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भागने का मुकदमा दर्ज कराया है ।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि नाबालिब किशोरी के पिता की तहरीर पर किशोरी को भगाने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा कर जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।