उपजिलाधिकारी नें कराया ताला बंद, तो पुलिस नें किया गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज
मीरजापुर। हलिया कस्बा निवासी निजी क्लीनिक के चिकित्सक के गलत इलाज से चार माह के शिशु की हुई मौत के बाद कोटार निवासी शिव शंकर मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने क्लिनिक संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेज दिया है।
तहरीर में बताया कि बेटी प्रतिभा के चार माह के शिशु को गुरुवार की रात डाक्टर बृजलाल मौर्य हलिया कस्बा के यहां चार दिन से इलाज करा रहा था। डॉक्टर द्वारा जानबूझकर गलत इलाज, पैसा कमाने के चक्कर में किया गया।
आरोप है कि बार-बार कहने के बाद भी अन्यत्र नहीं ले जाने दिए। जिससे गुरुवार की रात बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के शरीर में कालापन आने पर नाजुक स्थिति होने पर अन्यत्र जाने के लिए बोले, यही नहीं पत्नी उषा तथा पुत्री सुधा का हाथ पकड़ कर आठ अन्य लोगों के साथ मारपीट कर क्लीनिक से बाहर कर दिए 30 हजार रुपये भी दवाई इलाज का लिए मैं अपनी संतुष्टि के लिए प्रयागराज ले जा रहा था कि रास्ते में शरीर काला व ठंडा पड़ गया।
इसके बाद क्लीनिक पर आए तो वहां मारपीट किया गया जिससे हम लोगों को भी चोटिल किया है। इलाज में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं देर रात हलिया पहुंचे एसडीएम लालगंज भरत लाल सरोज, सीओ मंजरी राव ने क्लिनिक पर पहुंच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी हलिया अवधेश कुमार को मौके पर बुलाकर क्लिनिक पर ताला लगा दिया है। शांति ब्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद है।
Oct 13 2023, 19:47