नाबालिका को बहला-फुसलाकर कर भागने दुष्कर्म के मामले में महिला गिरफ्तार

मीरजापुर। नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म के गमले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बीते माह मड़िहान क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई थी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्ता तपेसरी देवी पत्नी भगवान दास निवासी ग्राम देवपुरा थाना मड़िहान को थाना मड़िहान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

डीएम एसपी ने विन्ध्याचल मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया निरीक्षण

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने तथा श्रद्धालुजन की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम क्षेत्र, अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र स्थित वाहन पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया।

शारदीय नवरात्र विन्ध्याचल मेला-2023 को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व पर्याप्त पुलिस बल के साथ मां विन्ध्यवासिनी धाम, मां अष्टभुजा व मां काली खोह मन्दिर का दर्शन पूजन करने आने वाले भारी संख्या में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्र का भ्रमण, निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्यधाम परिसर अष्टभुजा व काली खोह मन्दिर क्षेत्रांर्गत पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया गया तथा अवैध पार्किंग स्थलों के संचालन करने व निर्धारित पार्किंग शुल्क से ज्यादा शुल्क वसुलने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

यातायात सुचारू रूप से चलाने तथा जाम आदि की समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने हुत बैरियर, चेक प्वांइट आदि का निर्माण कर समुचित यातायात प्रबन्धन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उक्त भ्रमण, निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी विंध्यधाम सुरक्षा, यातायात प्रभारी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

क्षय रोगियों के लिए मददगार साबित हो रहा है सर्वम सेवा संस्था, सैकड़ो मरीजों को लिया जा चुका है गोंद

मीरजापुर। सहयोग-सेवा, समर्पण को ध्येय मानकर गरीबों मजलूमों, बेसहारा लोगों की निरंतर मदद करती आ रही वाराणसी की सर्वम सेवा संस्था द्वारा गोंद लिए गए क्षय रोगियों को क्षय रोग से मुक्ति दिलाने के क्रम में निरंतर पहल करते हुए सहयोग का हाथ बढ़ाये रखना जारी रखा गया है।

संस्था द्वारा पूर्व में जहां जनपद मीरजापुर में 602 टीबी रोगियों गोद लेने का सराहनीय पहला किया जा चुका है, वहीं पुनः अन्य क्षय रोगियों को भी चिन्हित कर उन्हें मदद पहुंचाने की दिशा में कार्य योजना तैयार की जा रही है।

संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या ने जानकारी देते हुए बताया है कि मीरजापुर जनपद में और बड़े पैमाने पर टीबी रोगियों के हित में गोद रुपी कार्य के साथ-साथ अन्य भी कुछ जनहित रूपी कार्य को शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा।

उन्होंने बताया है कि नगर क्षेत्र के अलावा जिले के अत्यधिक पिछड़े इलाकों मसलन, हलिया, लालगंज, ड्रमंडगंज, राजगढ़, पटेहरा इत्यादि ग्रामीण इलाकों में संस्था द्वारा गरीबों, बेसहारा, पीड़ितों की मदद करने के उद्देश्य से संस्था द्वारा एक कार्य योजना बनाई जा रही है।

इसी के साथ ही साथ इन इलाकों में टीबी रोग से प्रभावित अत्यंत गरीब और लाचार लोगों के मदद के लिए भी संस्था द्वारा भरपूर सहयोग खाद्यान्न इत्यादि से लाभान्वित किया जाएगा। बताते चले कि पूर्व में सर्वम सेवा संस्था द्वारा नगर के सिटी क्लब के मैदान तथा अनगढ़ रोड स्थित एक निजी लान में भव्य कार्यक्रम के बीच सैकड़ो की संख्या में क्षय रोगियों को गोंद लेने का अभिनव प्रयास करते हुए उन्हें खाद्यान्न एवं राहत सामग्री का पैकेट भी प्रदान किया जा चुका है।

संस्था द्वारा समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में बीमारी आर्थिक तंगी तथा गरीबों का दंश झेल रहे लोगों की मदद की दिशा में निरंतर सामाजिक एवं जागरूकता भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

सर्वम सेवा संस्था के संस्थापक संजय भट्टाचार्या बताते हैं कि भूखे को अन्न, प्यासे को पानी तथा बीमार लोगों का समुचित उपचार ही सच्चे अर्थों में ईश्वरी सेवा और परोपकारी कार्य है। इसी उद्देश्य और सेवा भाव को जीवन का महत्वपूर्ण ध्येय मानकर द्वारा निरंतर वाराणसी, मिर्जापुर के अलावा पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में सेवा भाव का निरंतर कार्य जारी रखा गया है। वह बताते हैं कि इस कार्य में उन्हें न केवल भरपूर आत्मीय सुख प्राप्त होता है, बल्कि सुकून भी मिलता है।

जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी रहते हैं तटस्थ संस्था द्वारा द्वारा मीरजापुर जनपद से लेकर अन्य जनपदों में भी आवश्यकतानुसार समय-समय पर जनहित रूपी कार्यों किए जाने का प्रयास जारी रखा गया है। जनहित रूपी कार्यों के तहत संस्था द्वारा विगत 10 अक्टूबर को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रकाश की असुविधा को देखते हुए लोटुबीर बाबा मंदिर से लेकर रमना पटेल चौराहा तक 11 सौर ऊर्जा खंबा लाइट, बैटरी के साथ लगवाकर क्षेत्र की जनता को काफी राहत पहुंचाने का काम किया जा चुका है।

जिसकी सराहना लोगों के साथ-साथ नगर महापालिका के महापौर अशोक तिवारी द्वारा भी किया गया, साथ ही महापौर द्वारा संस्था को बुलाकर सम्मानित करने का भी कार्य किया जा चुका है।

*पुलिस को चकमा देकर भाग रही आरोपित महिला स्टेशन से गिरफ्तार*

राजगढ़,मीरजापुर/ चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के स्टेशन पर एक महिला पुलिस को चकमा देकर हाथ से भाग निकली। हालांकि चुनार कोतवाली की सक्तेशगढ़ पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए कुछ घंटे के बाद ही सक्तेशगढ़ रेलवे स्टेशन से ही महिला को दबोच लिया l

जानकारी के अनुसार अनीमा नाम की महिला झारखंड से नाबालिक बच्चों को दिल्ली, हरियाणा, पानीपत के ढाबों पर ले जाकर बेच देती थी l इस बात की जानकारी बच्चों के घर वालों को हुई, तो उन्होंने पुलिस को तहरीर दे मुकदमा दर्ज कराया l

लगभग चार साल बीत जाने के बाद कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए बच्चों की जानकारी चाही, कोर्ट के मामले में गंभीर होने की भनक लगने के बाद से अनिमा फरार हो गई। कुछ ही दिन में दिल्ली पुलिस पानीपत से महिला को गिरप्तार कर लिया, गिरफ्तार अनीमा को टाटा नगर ट्रेन से झारखंड एक दरोगा व महिला पुलिस के साथ ले जा रहे थे l

ट्रेन सक्तेशगढ़ रेलवे-स्टेशन पर पहुंची तो रफ्तार थोड़ा धीमी हुई, पुलिस को नीद में देख अनीमा ट्रेन से कूद पड़ी और आस-पास की झाड़ियों में छिप गई l कुछ ही दूर ट्रेन आगे बढ़ी थी कि पुलिस की नींद टूट गई l

पुलिस एसआई इधर-नजरें दौड़ाई महिला को गायब देख दरोगा के होश उड़ गए l इसकी सूचना तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को दी साथ ही वायरलेस के माध्यम से चौकी सक्तेशगढ़ को भी सूचित किया गया l

सूचना पर चौकी सक्तेशगढ़ प्रभारी इंद्र भूषण मिश्रा ने मय हमराही कांस्टेबलों के साथ रात लगभग दो बजे ही खोजने निकले l नदी-नाला, झाड़ियों के साथ आस-पास के घरों में पूछताछ की, लेकिन कहीं पता नहीं चला l इतने में भोर हो गई l इसी बीच पुलिस को स्टेशन पर एक महिला दिखी l जो कहीं जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी, शक के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की तो मामला सही निकला l

पुलिस महिला को चौकी पर ले आई जहा पूछने पर बतायी की डर के मारे झाड़ी में छिप हुई थी। चौकी प्रभारी ने बतायाकि ट्रैन से कूद कर झारखंड पुलिस के गिरफ्त से भगी महिला को सुरक्षित गिरप्तार कर पुनः झारखण्ड पुलिस एस आई को सुपुर्द कर दिया गया।

*चार माह के शिशु की उपचार के दौरान क्लिनिक पर मौत, जमकर हुआ हंगामा*

मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित एक निजी क्लीनिक पर बृहस्पतिवार की रात्रि में उपचार के दौरान चार माह के शिशु की मौत हो गई शिशु की मौत की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में पंहुचे ग्रामीणों ने धक्का मुक्की शुरु कर दिया सूचना पर पंहुची पुलिस ने धक्का मुक्की कर रहे ग्रामीणों व क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

हलिया के कोटार गांव निवासी शिवशंकर मिश्रा की बेटी प्रतिभा की शादी छानबे के गोगांव में हुई है जो बीते एक माह से अपने मायका में आई थी प्रतिभा के चार माह के पुत्र की तबीयत खराब होने पर हलिया कस्बा स्थित एक निजी क्लीनिक पर उपचार के लिए बीते चार दिनों से भर्ती कराया गया जहां पर शिशु की उपचार चल रहा था कि बृहस्पतिवार की रात्रि में शिशु की मौत हो गई। मौत की जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में पंहुचे ग्रामीणों ने क्लिनिक पर डाक्टर से धक्का मुक्की शुरु कर दिया। इसकी सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने ग्रामीणों के साथ क्लिनिक संचालक को थाने पर ले जाकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।

वहीं मृत शिशु के रिश्तेदार द्वारा क्लिनिक संचालक के उपर गलत दवा करने का आरोप लगाया है जिससे शिशु की मौत हुई है। शिशु की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीएम भरतलाल सरोज भी मौके पर पंंहुचकर जांच पड़ताल करने में जुट गए।इस संबंध में थानाध्यक्ष हलिया विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि क्लिनिक पर उपचार के दौरान एक चार माह के शिशु की मौत होने पर शिशु के रिश्तेदार मौके पर पहुंचकर क्लिनिक संचालक से धक्का मुक्की शुरु कर दिया था जिस पर दोनों पक्षों को थाने पर ले जाकर पूछताछ किया जा रहा है।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने रैली का किया शुभारंभ*

लालगंज। विंध्य जोन की क्षेत्रीय रैली लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें छानवे -लालगंज व हलिया की कुल 22 टीमों ने प्रतिभाग किया।

रैली का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने कहा कि खेलकूद एक प्रतियोगिता है। जिसमें खिलाड़ियों के अभ्यास और उनके आत्मविश्वास की विजय होती है।100मीटर की दौड़ सीनियर बालक वर्ग में बापू उपरौध इंटरमीडिएट के तालिब व द्वितीय स्थान छानवे स्थिति मौनीस्वामी इंटर कालेज अभिनव ने प्राप्त किया।

400मीटर बालक वर्ग में मां सावित्रीबाई फुले आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज के अतुल यादव प्रथम वी कृष्णावती इंटरमीडिएट कॉलेज के सूचित दुबे द्वितीय, 800 मीटर में पतुलकी स्थित कुबेरा देवी हाई स्कूल के नागेश्वर प्रथम व बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के गोपाल द्वितीय,गोला प्रक्षेपण में मौनी स्वामी इंटर कालेज श्रीनिवास धाम के अभिनव सिंह व द्वितीय कृष्णावती इंटरमीडिएट कॉलेज के अर्पित तिवारी रहे।इसी प्रकार बालिका वर्ग100मीटर गायत्री कुमारी प्रथम व बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज की अर्पिता गिरि द्वितीय , 400मीटर जुनियर में गायत्री कुमारी प्रथम व दुबार कला राजकीय हाईस्कूल के शिवानी द्वितीय, 100मीटर में सुमतिया राजकीय हाईस्कूल पूनम प्रथम व बरौधा राजकीय हाईस्कूल सरस्वती द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की कीड़ा रेफरी राजेंद्र सिंह यादव व विकास पांडे दीपा पांडे सविता का कार्य की?। निर्णायक मंडल में प्रहलाद सिंह, साधना त्रिपाठी, रीता सिंह, रुचि पांडे, शारदा सिंह, रंजन यादव, राम प्रताप सिंह ने खेल की मार्किंग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की देखरेख सविता, दिनेश यादव, सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर धर्मजीत सिंह ने क्षेत्रीय रैली में भाग लेने वाली टीमों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमाकांत चौरसिया, राजेश द्विवेदी, दीपा पांडे, राम प्रताप सिंह आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम को संपन्न कराने में जुटे रहे।

*नाबालिक किशोरी को भगाने के मामले में पिता ने रिश्तेदार के विरुद्ध कराया मुकदमा दर्ज*

हलिया मिर्जापुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को उसके एक रिश्तेदार द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने का गुरूवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

दी गई तहरीर में किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि 14 वर्षीय पुत्री को मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र का निवासी एक रिश्तेदार बहला फुसला कर बीते 28 सितंबर को सुबह 6:00 बजे भगा ले गया काफी खोजबीन के बाद पता चलने पर मध्य प्रदेश के हनुमाना थाना क्षेत्र के अपने रिश्तेदार के खिलाफ नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भागने का मुकदमा दर्ज कराया है ।

पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल में जुट गयी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि नाबालिब किशोरी के पिता की तहरीर पर किशोरी को भगाने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ मुकदमा कर जांच पड़ताल की कार्रवाई की जा रही है।

नवरात्र मेला सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती

मीरजापुर 12 अक्टूबर 2023- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्र मेले का सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलधिकारी प्रियंका प्रियंका निरंजन ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभानु सिंह जोनल मुख्यालय मन्दिर परकोटा परिसर ब्लाक ए के सामने एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट कलमाकान्त मिश्र, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सौरभ पटेल सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-8 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, सिद्धार्थ यादव अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, ध्यानचन्द जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, नवीन कुमार श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड मीरजापुर, अनिकेत राज गौतम सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-8 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, कुलदीप सिंह सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अजय कुमार सिंह सहायक अभियन्ता नहर प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक गर्भ प्रथम विन्ध्याचल मन्दिर में तैनात रहेेंगे।

राजू कुमार सिंह जिला जिला रोजगार सहायक अधिकारी, अशोक कुमार सहायक आयुक्त उद्योग अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, संतोष कुमार शुक्ला सहायक अभिन्यता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नन्दू प्रसाद सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10, रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक गर्भ द्वितीय विन्ध्याचल मन्दिर परिसर में तैनात रहेंगे। विजय नारायण सिंह उप जिलाधिकारी न्यायकि चुनार, प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक युगांतर त्रिपाठी उप जिला मजिस्ट्रेट मड़िहान रात्रि 08 बजे से प्रातः रात्रि 08 बजे तक जोनल मुख्यालय मन्दिर परकोटा परिसर ब्लाक डी के सामने तैनात रहेंगे।

सुभाष कुमार सिंह सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, राजेन्द्र राम सहायक चकबन्दी अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, रविन्द्र शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक मन्दिर से पक्का घाट व जयपुरिया गली के क्षेत्र में तैनात रहेंगे। प्रवीण कुमार सोनकर सहायक अभियन्ता बाण सागर नगर निर्माण खण्ड-10 प्रातः 08 से अपरान्ह 04 बजे तक, गोविन्द राम सहायक अभियन्ता नगर निर्माण खण्ड-7 अपरान्ह 04 से रात्रि 12 तक, अजीत प्रकाश वर्मा सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग रात्रि 12 से प्रातः 08 बजे तक मन्दिर के पूर्वी तरफ कोतवाली अन्य सम्पूर्ण क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

दुर्गेश यादव उपायुक्त खण्ड-2 राज्य कर विभाग, प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, विनय कुमार अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10 रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक, कृष्ण कुमार सिंह सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, अशोक कुमार अग्रहरी सहायक अभियन्ता लघु डाल नहर खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सुनील कुमार खरवार अपर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, इन्द्रजीत सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विकास खण्ड सिटी प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, किशलय कुमार सहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सौरभ कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक ओल्ड वी0आई0पी0 मार्ग व अन्य गलियों में तैनात रहेंगे। अशोक कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता बाण सागर प्रखण्ड-5 प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, देवपाल अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यायचल विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे।

मुरारी यादव सहायक अभियन्ता लघु सिचाई प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नन्द लाल सिंह यादव सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, हरिअंशू द्विवेदी सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड भवन रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक रेलवे स्टेशन से पूर्व के क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

हरिकेश सहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, दिनेश कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी पहाड़ी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, संघदीप सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक रेलवे स्टेशन के पश्चित के क्षेत्र में तैनात रहेंगे। कमलेश कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, दिलीप कुमार सोनकर अधिशासी अभियन्ता लघु नहर खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय पक्का घाट पर तैनात रहेंगे।

विजयेश कुमार सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, रामकृत सिंह कुशवाहा सहायक अभियन्ता लघु सिचाई खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, धनंजय पाठक पशुधन प्रसार अधिकारी रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, पक्का से पूर्व के क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

ज्ञानेश्वर मिश्र सहायक अभियन्ता लघु डाल नहर खण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, संजय कुमार सिंह सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, बृजेश कुमार सहायक अभियन्ता द्वितीय कनहर नहर परियोजना-6 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक पक्का घाट के पश्चिम क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

संजय कुमार अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगत प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, अजय कुमार सिंह अधिशाासी अभियन्ता नलकूप खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय थाना विन्ध्याचल तिराहा में तैनात रहेंगे। हरिनाथ रजक सहायक अभियन्ता कनहर परियोजना खण्ड-6 रात्रि 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, अशोक कुमार सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, विजय प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि ब्लाक मझवा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना विन्ध्याचल तिराहा से कंतित दूधनाथ तिराहा पुलिस चैकी तक तैनात रहेंगे।

सुशील कुमार मौर्या सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, देवप्रकाश सहायक विकास अधिकारी स0 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सुनील कुमार सिंह सहायक अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना विन्ध्याचल तिराहा से रोडवेज बस अड्डा तथा पटेंगरा चैराहा तक तैनात रहेगे। नीरज कुमार अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, हरिशंकर प्रसाद अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय अमरावती चैराहा पर तैनात रहेंगे।

सुनील कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर, धमेन्द्र कुमार निषाद प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, सहायक वित्त लेखाधिकारी सहकारिता अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, धंनजय चैहान सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-5 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, एन0एच0-35 राजमार्ग डी0एफ0सी0सी0 पुल क्रासिंग से अमरावती चैराहा एवं काली खोह मन्दिर तिराहा पर तैनात रहेंगे।

प्रियम शर्मा सहायक अभियन्ता कनहर नहर परियोजना खण्ड-6 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, जयगणेश पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सिटी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, कृपा शंकर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कोन रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, काली मन्दिर तिराहा से टोल प्लाजा अष्टभुजा पुलिस तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में तैनात रहेंगे। पुष्पेन्द्र कुमार निगम सहायक अभियनता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-5 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, राकेश कुमार सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक संजय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा गेस्ट हाउस चैराहा से शिवपुर रेलवे क्रासिग से रामगया घाट पर तैनात रहेंगे। धनंजय सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रातः 08 बजे रात्रि 08 बजे तक, राम अशीष अधिशासी अभियन्ता कनहर नहर परियोजना रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक, जोनल मुख्यालय काली मन्दिर पर तैनात रहेंगे।

भगवान प्रसाद अवर अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार, काशी यादव अवर अभियन्ता लघु सिचाई खण्ड, विनोद कुमार वैश्व सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 रात्रि 12 बजे प्रातः 07 बजे तक काली खोह मन्दिर गर्भ एवं एन0एच0-35 हाइवे तिराहा व आस पास के क्षेत्रो में तैनात रहेंगे। संतोष कुमार सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रातः 08 बजे रात्रि 08 बजे तक, आर0एस0 उपाध्याय अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय अष्टभुजा मन्दिर में तैनात रहेंगे।

विमलेश पाल सी0डी0पी0ओ0 सिट ग्रामीण प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, आनन्द कुमार सहायक अभियनता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 अपरान्ह 04 बजे रात्रि 12 बजे तक, संतोष कुमार अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग रात्रि 12 से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा के ऊपर सम्पूर्ण क्षेत्रो की निगरानी करेंगे। विकास कुमार शुक्ला सी0डी0पी0ओ0 हलिया प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, शंशाक रंजन सहायक अभियनता बाण नहर निर्माण खण्ड-8 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, राजेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी नरायपुर रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा मन्दिर गर्भ गृह व आस पास के अन्य प्रसिद्ध स्थल क्षेत्रो की निरागनी करेंगे।

गौरव रंजन अधिशसी अभियनता राष्ट्रीय मार्ग प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, रामशंकर राजपूत अधिशासी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड जोनल मुख्यालय नटवा पुलिस चैकी में तैनात रहें। विन्ध्यवासिनी पाठक सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी छानबे प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, रणजीत कुमार सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण कोन अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, अशोक कुमार सहायक विकास अधिकारी संाख्यिकी लालगंज रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, जान्हवी होटल तिराहा से दूधनाथ तिराहा पुलिस चैकी से एन0एच0-35 राजमार्ग डी0एफ0सी0सी0 पुल क्रासिंग क्षेत्र में तैनात रहेंगे। राजकपूर सिंह सहायक विकास अधिकारी राजगढ़ प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, संजय कुमार सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी राजगढ़ अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, हीरालाल उप राजस्व अधिकारी नहर प्रखण्ड रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक बथुआ तिराहा से शास्त्री ब्रिज को क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

विनय कुमार पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी एस0टी0 पहाड़ी प्रातः 08 बजे अपरान्ह 04 बजे तक, भारतनाथ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मझवा अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, द्वारिकानाथ तिवारी अपर जिला सहकारी अधिकारी रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना चील्ह क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

पूरे मेला क्षेत्र से प्लाटिस्क थैलियों को अभियान चलाकर हटाते हुये नवरात्र मेला को बनाये प्लास्टिक मुक्त -मण्डलायुक्त

मिर्जापुर। मां विन्ध्यावसिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर नव दिवसीय शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों का सभी विभागो के साथ मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में बैठक कर बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नितेश सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल नवरात्र मेला के पूरे क्षेत्र में तीनो मन्दिरो व प्रमुख मार्गो, गलियो से सफाई अभियान के तहत फेके गये प्लास्टिक पन्नियों को हटवाये तथा नगर पालिका परिषद मीरजापुर व सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सयुक्त रूप से अभियान चलाते हुये मेला क्षेत्र के दुकानदारो से प्लास्टिक की पन्नियो व अन्य सामान को हटवाये तथा दुकानदारो व नगर वासियो को प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जारूकता लाये।

उन्होने कहा कि इसके बाजूद भी यदि किसी दुकानदार के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग जा रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग मिलकर यह प्रयास करे कि पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाय। उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र में प्राइवेट वाहन स्टैण्ड के कांट्रैक्टरो को कड़ी हिदायत दी जाय कि यात्रियो से मनमाना शुल्क न लेकर नगर पालिका के द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाय सभी वाहन स्टैण्ड पर बोर्ड पर बड़े अक्षरो में निर्धारित दर/शुल्क स्पष्ट अक्षरो में लिखा जाय। उन्होने पुलिस अधीक्षक से भी कहा कि वे मेला के दौरान समय-समय पर वाहन स्टैण्डो का औचक निरीक्षण भी किया जाय।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक बीमारियो/डेंगू आदि के रोकथाम के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में फागिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव अभी से प्रारम्भ कर दिया जाय इस कार्य में नगर पालिका का भी पूरा सहयोग लिया जाय। आवारा पशुओं के पकड़ने पर मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कैटल कैचर के द्वारा अभी से अ भियान चलाकर पशुओं को मेला क्षेत्र के बाहर करे मेला क्षेत्र से बाहर पशु आश्रय स्थलों में ले जाये ताकि मेला में पशुओं के कारण यात्रियो के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

मण्डलायुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद एवं पंचयाती राज विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में किये जाने वाले साफ सफाई, समस्त गलियो नालियो, सड़को की सफाई, सफाई कमिर्या की ड्यूटी, गंगा किनारे के घाटो के आवागमन व स्थल से दूर अस्थायी शौचालयों के निर्माण, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये इन्क्लोजर, अष्टभुजा कालीखोह अमरावती चैराहा, रेहड़ा रेलवे अंडर बिज, गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब, त्रिकोण मार्ग, तीनो प्रमुख मन्दिरो पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्य पगति के बारे में जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने समस्त घाटो पर आवश्यकतानुरूप मजबूत बैरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया तथा बैरीकेटिंग के नीचे जाल लगाने का निर्देश दिया।

प्रत्येक घाटो पर ब्लीचिग पाउड, मैलाथिआन आदि के छिड़काव के निर्देश दिये गये। गंगा के किनारे कोई अप्रिय घटना हो इसके लिये एन0डी0आर0एफ0, गोताखोर, जल पुलिस के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। जलापूर्ति के टैंकरो की व्यवस्था, हैण्डपम्पों की मरम्मत, समस्त टैंको की साफ सफाई आदि के बारे में अपर जिलाधिकारी/सुपर मेला मजिस्ट्रेट के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को गलियो में बेहतर ढंग से सड़को का मरम्मत अथवा गढ्ढा मुक्ति सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने परिक्रमा पथ एवं उससे जुड़ी प्रमुख सड़को पर विन्ध्य कारीडोर के प्रगति की भी जानकारी राजकीय निर्माण के द्वारा लिया गया। उन्होेन कहा कि मेला के दौरान ऐसे स्थलों पर निर्माण कराया जाय जहां पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। मण्डलायुक्त द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगायी जा रही चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में विद्युत प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण अभियान, चिकित्सा स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, रोडवेज बसो का संचालन, रेलवे स्टेशनो पर आने वाले यात्रियो की संख्या के बारे में सूचना, यात्री शेड, पर्यटन विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्य, यातायात व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी की गयी।

उप पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद व जनपद के बाहर से आने वाले मेला ड्यूटी के पुलिस कर्मियो को यह ब्रीफ्रिंग के दौरान अवगत कराया जाय कि यात्रियो के साथ सरलता से पेश आये यदि किसी यात्री के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो उसकी जानकारी दे। उन्होेने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक प्रमुख स्थानों अथवा मन्दिरो में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि यात्रियो किसी प्रकार परेशानी न होने पायें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से भी कार्यदायी अधिकारियों व संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य प्रगति पर है परन्तु और तेजी लाते हुये कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय पूर्ण करा लिया जाय।

जिस अधिकारी द्वारा जो कार्य कराया जा रहा हैं वह प्रत्येक दिन कार्यो के फोटो ग्राफ नवरात्र मेला ग्रुप पर अवश्य डालते रहें। जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को आवश्वस्त करते हुये कहा कि मेला के पूर्व समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लिया जायेगा इसके अतिरिक्त आज की बैठक में जो भी दिशा निदे्रश दिये गये है उसे भी समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा।

बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मन्दिर परिसर पक्का घाट मार्ग, न्यू वी0आई0पी0, पुरानी वी0आई0पी0 व परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागयी वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द राय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*स्कूल में बंदर ने छात्र पर किया हमला, घायल*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ढ़ड़ीया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में बंदरों ने छात्र पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से छात्र बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद शिक्षक छात्र को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के ढ़ड़ीया में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बंदर राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। वहीं,बुधवार को ढ़ड़ीया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र सुरेश (12) पुत्र माया पर बंदरों ने हमला कर दिया। इससे सुरेश कुमार घायल हो गया।

इसके बाद शिक्षक बच्चे को लेकर क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया। बताया जा रहा है कि बच्चे के दाए हाथ को बंदरों ने काटकर लहुलुहान कर दिया था, बच्चे के हाथ में दो टांके लगाए गए है।

शिक्षक ने बताया कि स्कूल के आसपास बंदरों का आतंक है। कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।