सासाराम स्टेशन से दो अज्ञात शव बरामद, शिनाख्त करने में जुटी जीआरपी

रोहतास - जीआरपी पुलिस सासाराम ने आज शुक्रवार को सासाराम रेलवे स्टेशन से मृत अवस्था में पड़े दो अज्ञात शवों को बरामद किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रेल थाना प्रभारी केएम खान ने बताया कि जीआरपी पुलिस को प्लेटफार्म संख्या 06 पर खड़ी गाड़ी संख्या 03612 डाउन के बोगी संख्या 144841 में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला। जो संभवतः भिखारी प्रतीत हो रहा था और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। 

इसके अलावा रेल पुलिस ने प्लेटफार्म संख्या 02 स्थित एक यात्री शेड के पास से भी अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। आशंका जताई जा रही है कि 35 वर्षीय व्यक्ति की किसी अज्ञात ट्रेन से झटका लगने के कारण मृत्यु हुई होगी। 

रेल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मामलों में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

30 दिवसीय महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरुआत, बैंक से जुड़े स्कीमों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी

रोहतास - पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार से जिले के नोखा में महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी निदेशक अजीत कुमार एक्का, ट्रेनर रागीनी कुमारी, कार्यालय सहायक विकास कुमार एवं प्रियांशु कुमार द्वारा किया गया। ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 अक्टूबर से लेकर आगामी 11 नवंबर तक चलाया जाएगा। 

इस संदर्भ में आरसेटी निदेशक अजीत कुमार एक्का ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी महिलाओं को बैंक से जुड़े सभी स्कीमों एवं सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या बीमा योजना व ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। जबकि प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। 

वहीं प्रशिक्षण ट्रेनर रागीनी कुमारी ने बताया कि सभी महिलाओं को महिला ब्यूटी पार्लर से जुड़ी जानकारी दी जायेगी। जिसमें थ्रेडिंग, मैनीक्योर पेडीक्योर, वैक्स, फेशियल, हेयर कटिंग, हेयर स्पा, हाइलाइटर, स्ट्रेटनिंग एवं दुल्हन सजावट शामिल है। 

उन्होंने कहा कि ब्यूटी पार्लर एक ऐसा व्यवसाय है जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को दूर दराज बाजार में जाकर ब्यूटी पार्लर से जुड़े कार्य करवाना पड़ता था। लेकिन अब वह स्वयं अपने घर में ही अपना व्यवसाय कर सकेंगी एवं आसपास के महिलाओं को सुविधा दे सकती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सरकारी विद्यालय में आर्यभट्ट अंतरिक्ष प्रयोगशाला का डीएम ने किया उद्घाटन, ऑनलाइन क्लासेस की मदद से इसरो एवं नासा के वैज्ञानिकों से जुड़ेंगेबच्चे

रोहतास - जिले के तिलौथू प्रखंड स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलौथू में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने आर्यभट अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। बिहार के सरकारी स्कूल में पहली बार इस प्रकार के अंतरिक्ष शिक्षा प्रयोगशाला का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें छात्रों को बहुत कम उम्र से हीं विज्ञान और तकनीकी विषयों जैसे रॉकेट्स, सैटेलाइट्स, ड्रोन्स, रोबोटिक्स, हवाई जहाज एवं खगोल विज्ञान के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। 

प्रयोशाला में कुल 100 से भी ज्यादा छोटे बड़े उपकरण लगाए गए हैं। जिनमें से टेलिस्कोप, चंद्रयान एवं मंगलयान सॅटॅलाइट, इसरो के राकेट, रोबोट्स, 3 डी प्रिंटर और विभिन्न प्रकार के ड्रोन्स मुख्य हैं। इस अंतरिक्ष प्रयोगशाला के छात्र छात्राएं अपने शिक्षकों के साथ ऑनलाइन क्लासेज की मदद से इसरो और नासा के वैज्ञानिको से भी जुड़ेंगे और अंतरिक्ष के विषयों का ज्ञान प्राप्त करेंगे। 

बता दें कि जिला प्रशासन रोहतास, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान और उत्तर प्रदेश स्थित स्टार्टअप व्योमिका स्पेस द्वारा इस प्रयोगशाला को स्थापित कराया गया है। जिससे निश्चित रूप से बिहार के हर बच्चे को वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा मिलेगी।

वहीं प्रयोगशाला के उद्घाटन के पश्चात जिला पदाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व के इतिहास में भी बिहार में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में कई उत्कृष्ट कार्य हुए थे। इस प्रकार की नई तकनीक से हमारे बच्चों को परिचित कराया जाना हमारे लिए गौरव की बात है। 

उन्होंने कहा कि रोहतास जिले को विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भी बेहतर बनाना है। इसी उद्देश्य से उपविकास आयुक्त द्वारा इस प्रयोगशाला के अधिष्ठापन में उत्कृष्ट मार्गदर्शन किया गया है। 

मौके पर उपविकास आयुक्त शेखर आनंद, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नगर आयुक्त सासाराम यतेन्द्र कुमार पाल एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पशु चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई जरुरी निर्देश

रोहतास - जिले के तिलौथू प्रखंड क्षेत्र में संचालित एक पशु चिकित्सालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का शुक्रवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 को बंद पाया गया। जिसको लेकर डीएम ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए तिलौथू प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के समय से खुलने एवं समय से बंद होने के साथ साथ वहां निर्धारित सेवाओं का गुणवत्तापूर्ण संचालन सुनिश्चित कराएं। ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति अधिक से अधिक बच्चों को आकर्षित किया जा सके। हालांकि निरीक्षण के दौरान तिलौथू स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खुला पाया गया तथा वहां उपस्थित लोगों को आवश्यक सेवाएं दी जा रही थी। 

डीएम ने पशु चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों को और बेहतर करते हुए पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम द्वारा चिकित्सालय में उपस्थित दवाइयां की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली गई तथा कहा कि चिकित्सालय परिसर की साफ सफाई के साथ-साथ कार्यालय को व्यवस्थित बनाएं। 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना को सम्राट अशोक जन्मोत्सव समिति ने बताया गलत, विरोध में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का किया पुतला दहन

रोहतास। बिहार में हुए जातीय जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद कुशवाहा समाज के लोगों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा है।

गुरुवार को भी पुरानी जीटी रोड स्थित कुशवाहा सभा भवन के समीप सम्राट अशोक जन्मोत्सव समिति सासाराम के तत्वावधान में कुशवाहा समाज के लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बिहार में जारी जातीय जनगणना के आंकड़े बिल्कुल गलत है। राजनीतिक लाभ के लिए दो जातियों को छोड़कर अन्य सभी जाति को कम दिखाया गया है।

जो अन्य जातियों के साथ नाइंसाफी है। बिहार में जारी जातीय जनगणना में कुशवाहा एवं किन्नर समाज को आश्चर्य जनक रूप से कम दिखाया गया है। जिससे प्रतीत होता है कि बिहार सरकार ने जातीय जनगणना में भी भरपूर घोटाला किया है।

ताकि सत्ता में बैठे लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी हो सके। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में इकट्ठा हुए सम्राट अशोक जन्मोत्सव समिति के सदस्यों ने कुशवाहा समाज के समर्थन में नारे लगाए तथा बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

द्वेषपूर्ण भावना से जातीय गणना में ब्राह्मणों की संख्या को दिखाया गया कम, विरोध में 19 अक्टूबर को एकदिवसीय धरना : डॉ दिनेश शर्मा

रोहतास : अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की रोहतास जिला इकाई की बैठक गुरुवार को धनवन्तरी चिकित्सालय के सभागार में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ दिनेश शर्मा एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राकेश रंजन मिश्र उर्फ संतोष मिश्र द्वारा किया गया। आज की सभा का मुख्य विषय "बिहार सरकार द्वारा सम्पन्न हुई जातिगत गणना एवं उसका प्रकाशन" है। इस बैठक में पूरे रोहतास जिले के विभिन्न प्रखंडो से आये हुए महासभा के सदस्यो ने भाग लिया। 

बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुक्ति नारायण मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष रंगनाथ तिवारी, बलराम मिश्र, रामजी मिश्र आदि उपस्थित हुए।बैठक में बिहार में जातिगण गणना में हुई अनियमितता पर विचार विमर्श किया गया एवं सरकारी तंत्र द्वारा जानबूझ कर कुछ विशेष वर्गो को चिन्हित कर उनकी संख्या को कम करके उनके मनोबल को नीचा करने की कोशिश पर चिंता ब्यक्त की गयी।  

महासभा में अपने विचार ब्यक्त करते हुए बलराम मिश्र ने कहा कि जातीय गणना में सरकारी तंत्र द्वारा की गई हेराफेरी के मुद्दे का विरोध किया जाय। जो समाज में संधर्ष नहीं करता उसे अधीनता स्वीकार करना पडता है। सभा को संबोधित करते हुए रामजी मिश्र ने संगठित होने पर बल दिया क्योकि तभी ब्राह्मणों की आवाज़ सरकार तक पहुंच सकती है। 

राजेश तिवारी जिला सह-सचिव ने जातिय गणना में विभिन्न स्तरों पर हुई अनियमितताओ की ओर सभा का ध्यान आकृष्ट किया। वहीं रंगनाथ तिवारी ने कहा कि हमें कम करके जातीय जनगणना में बताया गया है जबकि हमारी उपस्थिति प्रकाशित आंकड़े से ज्यादा यानि लगभग 6 प्रतिशत है। मुक्ति नारायण मिश्र ने सभा का ध्यान इस ओर खींचा कि हम कहाँ खडे हैं एवं इससे उपर कैसे उठें ताकि हमारी राजनीतिक पकड़ समाज में कहीं कमजोर न हो जाय। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सरकार द्वारा कराई गई जातिय गणना के विरोध में संगठित होने के आह्वान को स्वीकार किया। सरकार के द्वारा की गई अनियमितताओं के विरोध में शंखनाद करने का निर्णय लिया तथा 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को ब्राह्मण महासभा रोहतास की ओर से समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना के कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प लिया। 

महासभा का समापन करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा ने सभी को संगठित होकर एक स्वर में संवैधानिक रूप से अपना प्रतिकार दर्ज कराने की अपील की तथा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु सभी को बधाई दी। जबकि सभी से 19 अक्टूबर को आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई। 

मौके पर पंडित रंगनाथ तिवारी, मुक्ति नारायण मिश्र, बलिराम मिश्र, डॉ दिनेश शर्मा, रामजी मिश्र, बूट्स तिवारी, ददन पाण्डेय, राजेश रंजन मिश्र उर्फ संतोष मिश्रा, विनोद तिवारी, फूलन पाण्डेय, उमेश पाण्डेय, आचार्य बिनोद गोस्वामी, संजय तिवारी, दयानन्द तिवारी, दिवाकर तिवारी, डॉ जितेन्द्र नाथ तिवारी, संतोष दुबे, राधेश्याम पाण्डेय उर्फ भोला पाण्डेय, मान बाबा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

फाइनेंस कर्मी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास - बीते दिनों जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर रोड में एक फाईनेंस कर्मी के साथ हुए लूट कांड का रोहतास पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। मामले में दो अपराधकर्मियों को नोखा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पुलिस के समक्ष लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एक होंडा साइन गाड़ी पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा नोखा - राजपुर रोड के सुधा दुग्ध फैक्ट्री के समीप हथियार का भय दिखाकर 46 हजार 400 रुपए, मोबाईल एवं अन्य सामान की लूट को अंजाम दिया गया था। 

पीड़ित के बयान पर नोखा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा इस अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नोखा एवं जिला आसूचना ईकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। हालांकि टीम द्वारा पहले सूचना का सत्यापन किया गया और छापेमारी के दौरान उक्त काण्ड में संलिप्त अरमान हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं उक्त अपराधकर्मी की निशानदेही पर इस काण्ड में संलिप्त दुसरे अपराधकर्मी संतोष पासवान को भी भोजपुर जिले के पीरों से गिरफ्तार किया गया है। 

एसपी ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में औरंगाबाद जिला के वारूण थाना क्षेत्र में भी चैतन्या फाईनेंस कर्मी से लूट की बात स्वीकार की गई है। इनके पास से लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, लूटा गया बैग एवं आई कार्ड बरामद किया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर लोहिया, पद चिन्हों पर चलने का युवा राजद ने लिया संकल्प

रोहतास - समाजवादी नेता सह चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल की रोहतास जिला इकाई ने पूरे देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग सहित कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में एक बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शिवन्त कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रधान महासचिव अश्वनी कुमार यादव ने किया। सर्वप्रथम महान समाजवादी नेता, दार्शनिक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवन्त कुशवाहा ने कहा कि देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि से लेकर 26 नवंबर 2023 संविधान दिवस तक प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर आंदोलन को मजबूत और धारदार बनाया जाएगा। 

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, प्रधान महासचिव राजीव रंजन उर्फ राजू यादव, राजकिशोर, जयप्रकाश पाल, प्रदेश सचिव अरविंद यादव, जितेंद्र नटराज, विमल सिंह, विकास यादव, पप्पू पठान, अनिल कुमार सिंह, बिक्की सिंह, संदीप यादव, विनय यादव, अनीश यादव, रविकांत यादव, चांद अशरफ, सोनू यादव, प्रकाश कुमार, अमरेन्द्र, दिलीप सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आश्रम में गला रेत कर दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। जिले के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियारी घाट के समीप बुधवार की रात एक आश्रम में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि रोहतास वन क्षेत्र के पनियारी सड़क स्थित खड़ेसरी बाबा आश्रम में बुधवार की रात दो लोग सो रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा दोनों व्यक्तियों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हालांकि घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब गुरुवार की सुबह आश्रम में मौजूद अन्य लोगों ने खून से लथपथ दोनों लोगों को जमीन पर पड़ा हुआ देखा। शव देखते हीं आश्रम में हड़कंप मच गया और धीरे-धीरे घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची बड्डी ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। इधर घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि बड्डी ओपी क्षेत्र के पनियारी स्थित खड़ेसरी बाबा आश्रम में दो लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

एक मृतक की पहचान बड्डी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव निवासी राम जनम पासवान के पुत्र नंद पासवान के रूप में हुई है जबकि दुसरे मृतक की पहचान चेनारी थानाक्षेत्र के पीठीयांव गांव निवासी स्वर्गीय राधा राय के पुत्र सहजन राय के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है तथा घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को भेजकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

कैस्ट्रॉल, महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के भारी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट्स के साथ मुख्य कारोबारी गिरफ्तार

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के नूरनगंज मस्जिद के समीप बुधवार को दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने रोहतास पुलिस की मदद से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे एक कारोबारी को भारी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट्स के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम को घटनास्थल से कैस्ट्रॉल, महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के नकली इंजन ऑयल हाथ लगे हैं तथा भारी मात्रा में इंजन ऑयल के डब्बे, बाल्टी, ढक्कन, ड्राम एवं स्टीकर के साथ मुख्य कारोबारी के दो वाहनों को भी जप्त किया गया है। 

45 वर्षीय मुख्य कारोबारी तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन सासाराम के नूरनगंज मोहल्ले का निवासी बताया जाता है। जो बीते 3 वर्षों से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहा था। 

इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन को उसके घर से भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल एवं पैकेजिंग आइटम्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा सीजर रिपोर्ट तैयार होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ संबंधित कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे तथा घटनास्थल से चार गाड़ी नकली इंजन ऑयल व अन्य सामग्री के साथ दो वाहनों को भी जप्त किया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी