*अंगूठा लगाने के बाद नहीं वितरित किया जा रहा गल्ला, एसडीएम से शिकायत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में अंगूठा लगाने के बाद गल्ला न वितरित किए जाने की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान ने उप जिलाधिकारी को गल्ला वितरण न किए जाने की सूचना दी, जिस पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार दिलीप कुमार को जांच के लिए भेजा। नायब तहसीलदार के पहुँचने पर मामला हुआ शांत। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लच्छन नगर में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब कोटेदार शत्रोहन के द्वारा 108 लाभार्थियों से अंगूठा लगवा लिया गया और उनको गल्ला नही दिया गया।
जिसके चलते ग्रामीण हंगामा करने लगे जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान विवेक शुक्ला ने मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की समस्या को सुना और शांत कराने की कोशिश की लेकिन मामला शांत नही हुआ जिसके बाद ग्राम प्रधान ने मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी अनिल कुमार से की, शिकायत के बाद नायब तहसीलदार दिलीप कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल राहुल यादव , पूर्ति निरीक्षक अभिषेक सिंह ने मौके पर पहुँच कर 2 लाभार्थियों को बयान दर्ज किए और 108 लोगो के जो अंगूठा लगवायें गए थे उनको गल्ला देने को निर्देशित किया । नायब तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच की गई गल्ले का वितरण किया जा रहा था, उचित दर विक्रेता को निर्धारित मात्रा एवं निर्धारित दाम के साथ सभी लाभार्थियों को गल्ला देने के लिए निर्देशित किया गया।
Oct 13 2023, 18:10