saraikela

Oct 13 2023, 17:54

चाकुलिया में सुपर फ़्रूट ड्रैगन की खेती कर 75 बर्ष के बुजुर्ग रामकृष्ण सुबेका कमा रहे हैं लाखों रुपये, देखिए क्यों खास है यह फ़्रूट..?

स्पेशल स्टोरी : विजय कुमार 

सरायकेला :देश जब कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा था तो एक फल ऐसा था जिसको लेकर यह बात कही जा रही थी कि अगर यह फल इंसान खाये तो उसका इम्युनिटी बुस्ट होगा और कोरोना या अन्य महामारी से उसका शरीर आसानी से मुकाबला करेगा।

  अब इसी फल को लेकर डेंगू मे भी बुस्टर की काम करने की बात कही जा रही है । और यह पहल है चाइना ड्रैगन फ़ूड।

 भारत वर्ष मे इस फल को इसी नाम से पुकारा जाता था।अब इस फल का नाम हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी ने कमलम नाम दिया है। यह फल का आज इस लिए चर्चा कर रहा हूँ कि यह कीमती फल बहुत लाभदायक के साथ अर्निग का अच्छा स्रोत है।और यहां सराईकेला में बुजुर्ग दम्पति ने 75 साल की उम्र मे इसकी खेती कर कमाल कर दिया है। जिसकी चर्चा इस क्षेत्र में हो रही है। 

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले जमशेदपुर क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित ईलाका चाकूलिया है जहां एक 75 बर्ष के बुजुर्ग ने चाईना की फल ड्रैगन फूड की खेती अपने यहाँ कर के एक मिसाल कायम किया है। यह कहानी कोबिड के लॉक डाउन से शुरू हुआ और आज लाखो रुपया इस ड्रैगन फ़ूड की खेती से वह कमा रहा है ।

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकूलिया मे सुपर फ्रूट यानी ड्रैगन फ्रूट की खेती करके एक वृद्ध दंपति ने यह साबित कर दिया है कि झारखंड की मिट्टी में सिर्फ धान की खेती ही नहीं बल्कि सुपर फ्रूट की भी बढ़िया फसल की पैदावार की जा सकती है। 

 चाकुलिया के 74 वर्षीय रामकृष्ण सुबेका ने पिछले लॉकडाउन में यूट्यूब देख कर ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का निर्णय लिया । इसके लिए उन्होंने बांग्ला देश से पौधा मंगवाकर खेती की शुरुआत की, इनके निर्णय को पहले तो परिवार के सदस्यों ने हल्के में लिया और उन्हें समझाया भी, लेकिन रामकृष्ण सुबेका किसी भी बात की परवाह किए बिना ही खेती में जुटे गए। उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में उन्हें इसकी खेती से 10 लाख से अधिक का मुनाफा होगा । 

इस फ़्रूट को पहले कोरोना काल मे लोगो ने डॉक्टरस के कहने पर उपयोग किया था अब डेंगू के समय मे भी इस फल की काफ़ी मांग है कारण यह फल शरीर की प्लेटीन को बढ़ता है।

बता दें कि ड्रैगन फ्रूट को सुपर फ्रूट में इस लिए गिना जाता है, क्योंकि इसमें मानव अंग की कई बीमारियों से लड़ने की अद्भुत ताकत है। इस फल की खोज सबसे पहले अमेरिका ने की थी, अमेरिका में इस फल पिटाया फ्रूट के नाम से जाना जाता है, जिसके बाद इस फल की खेती चाइना ने पूरे दम खम के साथ शुरू कर दी और चाइना ने इस फ्रूट को ड्रैगन फ्रूट का नाम दिया ।

ड्रैगन जो की चाईना का प्रतीक है आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी इस सुपर फ्रूट के गुणों के कायल हैं। उन्होंने इस फल का नाम कमलम रखा क्योंकि यह बिल्कुल कमल के फूल की तरह दिखता है और कमल फूल हमारा राष्ट्रीय फूल भी माना जाता है। 

राम कृष्ण सेबुका ने बताया कि यह कहानी हमने दो साल पहले शुरू की थी जब लॉक डाउन था तब हमने इंटरनेट से देख कर इसकी पहचान की तो पाया यह काफ़ी बूस्टर वाला फल है। जिसकी खेती सिर्फ चाइना मे होती है। हमने भी सोचा की इसको करना चाइए तो हमने इसका बीजा बंगला देश की सीमा से मगवाया और फिर खेती की पेड़ सब जब संभाल गया तो हमने देखा की यह फल दे रहा है। पहले साल हमने करीबन 50 हजार से ऊपर कमाया। लेकिन से साल लाखो मे कमाई हो रही है यह पेड़ 20 साल तक रहेगा यानी हर पेड़ लाख रुपया दिया तो आप समझ सकते है की 500 पेड़ मे क्या कमाई होंगी।

शुरू शुरू मे तो डर लग रहा था लेकिन जब पेड़ संभल गया तो अच्छी आमदनी देने लगा है दो सालों मे हमने लाखो रुपया की आमदनी की है।

को

saraikela

Oct 13 2023, 16:19

सरायकेला:सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त ने सुनी जनता की फरियाद,दिया उनके समस्याओं के त्वरित निष्पादन का आदेश


सरायकेला-खरसावां :- समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों लोग पहुँचे, जनता मिलन में आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण को लेकर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवेदन हस्तांत्रित करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पदान किया गया। जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें दूरभाष के माध्यम से पदाधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण अपने स्तर सुनिश्चित करे ताकि लोगो को विभिन्न कार्यालयों का चक्कऱ ना लगाना पड़े। उपायुक्त नें कहा विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर जाँचपरान्त आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर जिला मुख्यालय एवं लाभुक को सूचना दे।

आज जनता मिलन कार्यकर्म में मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, राम बाबा मंदिर गम्हरिया में जाने वाले सड़क का निर्माण कराने, चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र रुड़िया में चयन प्रक्रिया में अनियमितता बरतने, राशन वितरण में अनियमिता, राशन कार्ड नें नाम जोड़ने, बंद पेंशन योजना का लाभ पुनः प्रदान करने समेत अन्य मामले से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।

saraikela

Oct 13 2023, 16:17

अवैद्य पत्थर खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखण्ड अन्तर्गत सरमंदा गाँव में अबैध पत्थर खनन को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन।

पारंपरिक ग्रामसभा सरमंदा गाँव के बड़े संख्या में लोग आज पोटका प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर सरमंदा में अबैध पथर खनन को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया, प्रदर्शन कर रहे लोगो का कहना है हर- हाल में जल जंगल जमीन को बचाना हैं।

saraikela

Oct 13 2023, 15:12

टाटा स्टील के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज द्वारा सफाई मजदूरों के शोषण के विरुद्ध झामुमो ने किया श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर जुस्को यानी टाटा स्टील यु.आई.एस.एल के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज के द्वारा सफाई के कार्य मे जुटे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।

इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति द्वारा उप श्रमाआयुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

वरिष्ठ झामुमो नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया, बता दें तक़रीबन 100 से ज्यादा सफाई कर्मी उक्त संवेदक के तहत सफाई का काम करते हैं और इनके बोनस तथा छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, साथ ही काम के लिए सबसे जरुरी पी.पी.इ भी इन्हे उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, इनके द्वारा झामुमो के नेतृत्व मे इस मामले के खिलाफ उप श्रमाआयुक्त के पास न्याय की गुहार लगाई गई है, और आज त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन यहाँ जुस्को और संवेदक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए।

 इससे मजदूर आक्रोषित हो उठे हैं और कल से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है, वैसे इनके हड़ताल पर जाने से शहर के कई क्षेत्रों मे सफाई का काम ठप्प पड़ जायेगा।

saraikela

Oct 13 2023, 14:19

सिविल कोर्ट सरायकेला जिला से कार्तिक गोप को बेस्ट पीएलवी के रूप से चुना गया साथ प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।*


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश  पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम कुईडीह गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया । 

किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस दूरभाष मोबाइल 9955802247 से संपर्क करके अपनी बाते रखे , इस अभियान में ग्रामीण लक्ष्मी गोप ,कोमला कान्त गोप ,सुमित्रा कैवत , रनक गोप ,लक्ष्मी मनी गोप ,रंगवती गोप ,मेनका गोप, सिधु गोप ,सिझरी कैवत के साथ सैकडो ग्रामीण महिलाए उपस्थित थे!

saraikela

Oct 13 2023, 14:04

सिविल कोर्ट सरायकेला जिला से कार्तिक गोप को बेस्ट पीएलवी के रूप से चुना गया साथ प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित।


सरायकेला : नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश  पर PLV कार्तिक गोप ने ईचागढ प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम कुईडीह गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे बलात्कार से संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा एवं महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टाफिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणओं को जानकारी दिया गया । 

किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस दूरभाष मोबाइल 9955802247 से संपर्क करके अपनी बाते रखे , इस अभियान में ग्रामीण लक्ष्मी गोप ,कोमला कान्त गोप ,सुमित्रा कैवत , रनक गोप ,लक्ष्मी मनी गोप ,रंगवती गोप ,मेनका गोप, सिधु गोप ,सिझरी कैवत के साथ सैकडो ग्रामीण महिलाए उपस्थित थे!

saraikela

Oct 13 2023, 13:20

चाईबासा:सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दर्जनों राउंड हुई फॉयरिंग, कई नक्सली घायल


चाईबासा ब्रेकिंग:कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुईड़ा स्थित शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ होने की खबर है, दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है, हालांकि इस मुठभेड़ की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 

हाथीबुरू कुरिया के जंगली क्षेत्र में मुठभेड़ होने की बात कही जा रही है. घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने और नेटवर्क नहीं मिलने के कारण किसी भी पुलिस अधिकारियों से मोबाइल फोन पर संपर्क नहीं हो पाया है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और इसमें कई माओवादी घायल हुए हैं। 

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह जब सुरक्षा बलों के जवान जब एंटी नक्सल अभियान में निकले हुए थे तो इस दौरान पुलिस जवानों को देखकर माओवादियों ने एकतरफा फॉयरिंग शुरू कर दी, जबाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फॉयरिंग की गई जिसमें कई माओवादी घायल हो गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और वरीय पुलिस अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं ।इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर एब अधिकारी द्वारा घटना का अबतक कोई पुष्टि नहीं किया गया ।

saraikela

Oct 13 2023, 12:12

दुर्गापूजा को लेकर कचरा हटाने के लिए पुल निर्माण समिति को प्रशासन ने दिया आदेश



  

रांची : दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए राजधानी रांची में बना रहे पुल निर्माण कार्य के रॉ मैटेरियल को हटाने का जिला प्रशासन ने  कंपनी को दिया है आदेश।

 पिछले एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा पुल निर्माण कार्य में उसे होने वाले रॉ मैटेरियल सड़क के इर्द-गिर्द अभी भी पड़ा हुआ है।

 त्योहार को लेकर राजधानी में लोगों का आना-जाना बढ़ जाता है जिसे जाम एक समस्या बनते जा रही है राजधानी रांची के बहू बाजार ओवर ब्रिज कांटा टोली चौक के आसपास पुल के निर्माण में होने वाले सामग्री वहीं पड़े हुए हैं जिसे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और अक्सर लोग जाम में घंटे फंसे रहते हैं पिछले दिनों रांची के उपयुक्त ने कुल निर्माण कंपनी को आदेश दिया था कि त्योहार तक आप इस सभी रॉ मैटेरियल को हटा ले काम सुचारू ढंग से चलाएं ताकि राजधानी में आने वाले लोगों को किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो।

saraikela

Oct 13 2023, 10:10

सरायकेला :जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा गम्हारिया स्थित रिलायंस रिटेल सहित कई जगह की गई छापामारी,खाद्य पदार्थों का लिया गया सैम्पल


 

सरायकेला : जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा गम्हारिया स्थित रिलायंस रीटेल pvt ltd, श्यामा स्वीट्स , बंगाल स्वीट्स एवं अशोक स्टोर का निरीक्षण कर लीगल सैंपल संग्रहित किया गया छापामारी ।

श्यामा स्वीट्स, बंगाल स्वीट्स एवं अशोक स्टोर में नगर निगम की टीम के साथ संयुक्त रूप से छापामारी की गई ।

श्यामा स्वीट्स के प्रतिष्ठान में मिली भारी अनियमितता और गंदगी को देखते हुए खाना बनाने में प्रयुक्त हल्दी, मिर्ची, खोवा पेड़ा, रसगुल्ला का नमूना ज़ब्त किया गया जिसे जाँच हेतु राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला, राँची भेजा गया. प्रतिष्ठान में बेची जा रही मिठाइयों को निपटान किया गया ।

बंगाल स्वीट्स से खोवा एवं बूँदी का नमूना संग्रहित किया गया.

अशोक स्टोर से बिना एफएसएसएआई  मानक वाले दिलीप कश्मीरी मिर्च, रंग काट नामक केमिकल जो कयी होटेलों में चीनी साफ़ करने एवं मिठाइयों में प्रयोग किया जाता है और एक्सपायरी तेल को ज़ब्त किया गया. इसके अतिरिक्त सावित्री घी एवं सूजी का नमूना संग्रहित किया गया। 

रिलायंस रिटेल pvt ltd से बेसन, सत्तू, हल्दी एवं लाल मिर्च पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया ।सभी संग्रहित नमूनों को राज्य खाद्य जाँच प्रयोगशाला राँची भेजा जाएगा ।

saraikela

Oct 13 2023, 10:07

निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराया, सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद


सरायकेला : जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराता दिख रहा मामला सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर आपस मे भिड़े पूर्व सेकेट्री और वर्तमान सेकेट्री ।

सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती इंक्लेव सोसायटी के पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी के खिलाफ वर्तमान सेकेट्री ने जिले के उपायुक्त से धोखाधड़ी समेत गंभीर शिकायत दर्ज कराया है वर्तमान सेकेट्री सतनाम सिंह का आरोप है कि पद से हटाने के बाद भी अंजलि रंजना देवी ने कूटचरित दस्तावेजों के आधार पर

सोसायटी की जमीन पर धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये अवैध रूप से कमाए हैं वर्तमान सेकेट्री ओर सोसायटी की अन्य महिलाओं ने मामले की शिकायत जिले के उपायुक्त से सरायकेला जिला मुख्यालय में की है।

आपको बता दे कि विगत 6 महीना पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी ने सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में रहनेवाले गृहस्वामी से मेंटनेंस का पैसे की डिमांड किया था और वर्तमान में रह रहे 40 गृहस्वामीयो ने मेंटनेंस का पैसा जमा भी पूर्व सेकेट्री को जमा किया था सोसायटी के मेंटनेंस को लेकर उसके बाद जब सोसायटी के लोगो ने मेंटनेंस का खर्च का ब्यौरा पूर्व सेकेट्री से मांगा तो पूर्व सेकेट्री ने सोसायटी के लोगो को सोसायटी में बागवानी का खर्च दिख ताल मटोल कर पैसे का बंदर बाट कर दिया ओर जिसके बाद लोगो ने अंजली रंजना देवी से पूछा तो अंजली रंजना ने साफ मना कर दिया ब्योरा देने से ओर कहा कि सोसायटी में मिट्टी गिराया से उसमे पैसा सारा खर्च हो गया जिसका कोई भी हिसाब नही है हमारे पास इसके बाद सोसायटी में फिर लोगो ने नए सेकेट्री को चुना ओर सोसायटी में नए सेकेट्री सतनाम सिंह को बनाया गया और इन्होंने जब पूर्व के सेकेट्री पैन ओर पेपर पर रजिस्टर के तर्ज पर हिसाब मांगा तो पूर्व सोसायटी की सेकेट्री ने सोसायटी के हर मेंबरों को धमकाना शुरू किया और सोसायटी के ऊपर आरोप लगया की यहाँ के जो भी गृहस्वामी और लोग हैं वे लोग सोसायटी में बाहर से लोगो को बुलाकर हमे प्रताड़ित कर रहे हैं ।

वही दूसरी तरफ वर्तमान में जहाँ सोसायटी भी गम्हरिया निर्मल पथ में है वह इलाका पंचायत क्षेत्र का है और पूर्व सेकेट्री ने पंचायत की मुखिया को भी सोसायटी में बुलाया था विवाद को सुलझाने के लिए पर मुखिया ने कहा कि मामला सोसायटी का है अगर हमें दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलती हैं तो जरूर मामले को जिले के उपायुक्त के पास लेकर जाएंगे जिसमे वर्तमान सेकेट्री और सोसायटी के लोगो ने लिखित में मुखिया को भी दिया है पर पूर्व के सेकेट्री ने मुखिया को लिखित भी नही दिया है और तो उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली बात सामने आ रही हैं कि जब सोसायटी के लोगो ने लिखित जवाब भी मांगा पूर्व सेकेट्री से तो सेकेट्री अब सोसायटी के लोगो को बदनाम करने का काम कर रही है ।