*गोंडा में अब गंदगी फैलाना, खुले में शौच या पेशाब करना पड़ेगा महंगा, जुर्माना*

गोण्डा । सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री अवशेष रखने पर 50 हजार रुपये का आर्थिक दण्ड वसूल किया जायेगानगर पालिका परिषद गोंडा की सीमा में गंदगी फैलाना या खुले में शौच व पेशाब करना अब आपको महंगा पड़ेगा।

नगर पालिका परिषद गोंडा नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन नियमावली / उपविधि, 2017 को शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। इसके प्रावधानों के तहत नगर पालिका सीमा के अन्दर खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये एवं खुले स्थान पर पेशाब करने वाले व्यक्तियों पर 100 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा। जिसकी अदायगी सम्बन्धित व्यक्ति को तुरन्त करनी होगी।

अध्यक्ष नगर पालिका परिषद और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद की ओर से इसका गजट जारी कर दिया गया है। शहर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने की दिशा में इसे लागू किया गया है।

नए प्रावधान के तहत, नगर पालिका परिषद गोंडा की सीमा में रहने वाले सभी नगरवासियों को ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के मुताबिक घरों से निकलने वाले तमाम तरह के कूड़े को अलग-अलग करके कूड़ेदान में डालना होगा। ऐसा न करने पर नगर पालिका परिषद इस कचरे को उठाने से इन्कार कर सकती है। साथ ही, जुर्माना भी लगा सकते हैं। वहीं, बड़े होटलों से निकलने वाले कचरे का निपटारा होटल प्रबंधन को खुद ही करना होगा। उन्हें छोटे प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए हैं। नहीं तो उन्हें राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के मुताबिक 5000 हजार रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

कूड़े-कचरे का निपटान वैज्ञानिक तरीके से करने के लिए नगर पालिका अब लोगों के घरों से निकलने वाले कचरे तीन अलग -अलग श्रेणियों में उठाएंगे।

इस कचरे को तीन अलग रंगों के कूड़ेदानों में डालना होंगा। गीला कूड़ा जैसे सब्जी, चाय बैग, सड़े फल, अंड़े के छिलके आदि को हरे कूड़ेदान में डालें। बोलतें, चिप्स रैपर, स्टेशनरी आदि को नीले कूड़ेदान में और खतरनाक कूड़ा जैसे रेजर, सैनिटरी पैड आदि को लाल कूड़ेदान में डालें।

कूड़ा गली, सार्वजनिक स्थानों पर न फेंके

कूड़े को गली, खुले सार्वजनिक स्थानों, नाली या जलाशयों में फेंकने, जलाने या गाड़ने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। कोई व्यक्ति अग्रिम रूप से कम से कम तीन कार्य दिवस पूर्व स्थानीय निकाय को सूचित किये बिना किसी गैर अनुज्ञप्त वाले स्थान पर 100 व्यक्ति से अधिक का एक कोई आयोजन या समारोह आयोजित नहीं करेगा।

ऐसा व्यक्ति या आयोजक स्त्रोत पर ही कूड़े को अलग-अलग इकट्ठा करने की व्यवस्था करनी होगी। वह पृथक्कृत कूड़े को नगर पालिका परिषद को देगा।

हर स्ट्रीट वेंडर को रखना होगा कूड़ादान

प्रत्येक मार्ग विक्रेता अपने कार्य-कलाप के दौरान उत्पन्न कूड़ा जैसे खाद्य अपशिष्ट प्रोज्य (डिस्पोजेबल) प्लेटों, डिब्बे, नारियलों के छिलके, शेष बचा भोजन, सब्जियों, फलों आदि के लिये कूड़ादान रखेगा। यह कूड़ा नगर पालिका परिषद की भण्डारण डिपो या वाहन में डालना है।

कूड़ा उठाने के लिए नगर पालिका यह शुल्क लेगी

रुपये/माह

(1) आवासीय भवन (प्रति भवन) किरायेदार अतिरिक्त 30

(2) व्यवसायिक भवन प्रत्येक दुकान, जल-पान, रेस्टोरेंट 100

(3) व्यवसायिक भवन प्रत्येक काम्पलेक्स, होटल 500

(4) व्यवसायिक भवन फैक्ट्री, अर्द्धसरकारी संस्थान 500

(5) व्यवसायिक भवन चिकित्सीय क्लीनिक 1,000

(6) व्यवसायिक भवन, नर्सिंगहोम 2,500

नहीं मानें तो यह जुर्माना भी भरना होगा

नगर पालिका परिषद द्वारा लागू की गई इस व्यवस्था का अनुपालन न करना अपराध माना जायेगा। परिषद ने साफ किया है कि उल्लंघन की दशा में 5 हजार रुपये जुर्माना देना होगा। प्रथम दोष सिद्धि के दिनांक के पश्चात् प्रत्येक ऐसे दिन के लिए जिसमें अपराधी द्वारा अपराध किया जाना सिद्धि होने पर 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना जाएगा। वहीं, सड़क के किनारे भवन निर्माण सामग्री अवशेष रखने पर 50 हजार रुपये का आर्थिक दण्ड वसूल किया जायेगा।

*दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत*

मनकापुर( गोंडा)। शुक्रवार को घर से मजदूरी करने निकले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जिससे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों में कोहराम मच गया मृतकों के घरों पर सूचना पाकर लोगों का जमावडा लग गया लोग परिवारों को ढाडंस बनाने में लगे रहे ।

बताते चलें कि दो सगे भाई सूबेदार प्रताप व राघवेंद्र पुत्र गण रामकृपाल निवासी बिहटा हलबल,छेदी लाल उर्फ अशोक पुत्र राम अवतार निवासी जोगापुर हतवा थाना मनकापुर बाइक से गोंडा मजदुरी करने जा रहे थे कि गोण्डा रोड स्थित कमल पेट्रोल पंप के पास बोलेरो ने बाईक में टक्कर मार दी ।

जिसमें राघवेंद्र उम्र 25 वर्ष व छेदी लाल उर्फ अशोक उम्र 35 वर्ष की मौत हो गयी है।सूबेदार को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान दम तोड दिया ।दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों के मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची कोहराम मच गया, मृतकों के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है ।

*प्रमाण पत्र खो जाने पर नया बनवाने के लिए एवं त्रुटि सुधार कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की मांग*

मनकापुर (गोंडा)। प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के पास पत्र भेज कर मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आर के नारद ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का अंक पत्र, प्रमाण पत्र खो जाने पर नया बनवाने के लिए एवं त्रुटि सुधार कराने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने, उसका फीस एवं समय निर्धारित करने तथा डाक द्वारा अंक पत्र, प्रमाण पत्र घर तक पहुंचाने की मांग दर्जनों हस्ताक्षर युक्त पत्र भेज कर किया है। जिस तरह विश्वविद्यालयों में पुरानी व्यवस्था को ऑनलाइन कर दिया गया है।

बताते चलें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के परीक्षार्थियों को अंक पत्र, प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार कराने में पसीने छूट जाते, अगर ऑनलाइन व्यवस्था माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में शुरू कर दिया जाए तो परीक्षार्थियों की पीड़ा दूर हो जाएगी और उन्हें आसानी से अंक पत्र, प्रमाण पत्र घर बैठे मिल जाएगा।

मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का गेटअचानक टूट जाने से सडक मार्ग पर पूरी तरह से जाम

मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग का गेटअचानक टूट जाने से सडक मार्ग पर पूरी तरह से जाम लग गया और घंटो लोग जाम में फंसे रहे।

मनकापुर में सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियो ने काफी मशक्क्त के बाद गेट लगाने में सफल हुए।इस दौरान कई ट्रेनो को काशन पर पास कराया गया।गेट टूटने से घंटो अफरा - तफरी का माहौल रहा ।

नवाबगंज-उतरौला सड़क मार्ग पर स्थित 245 स्पेशल रेलवे क्रासिग सुबह सांड के हमले में टूट जाने से गोंडा,टिकरी,स्टेशन मार्ग चारो दिशाओ से आवागमन करने स्कूली छात्रों,राहगीरों,अधिकारी-कर्मचारी,दो पहिया-चार पहिया व भारी वाहनो का लम्बा जाम लग जाने से लोग घंटो जाम में बुरी तरह फंस गये।इसी दौरान भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिह भी फंस गये।उनके सहयोगियो ने किसी तरह जाम से उन्हे निकाला जा सका। दो ट्रेने भी आउटर पर खड़ी होकर प्रतीक्षारत रही। जिसे कासन के जरिए गेटमैन द्वारा पास करवाया गया।

मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग गेट 245 टिकरी-रेहरा बाजार मार्ग पर स्थित है। इस रेलवे ट्रैक पर अनुमानत 24 घंटे में 136 जोडी ट्रेनो से अधिक ट्रेनो का आवागमन होता है। वहीं सड़क मार्ग से सैकड़ो गाड़ियों व राहगीरों का भी आवागमन होता है। ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए इसी क्रॉसिंग को पार करके विद्यालय जाते हैं। वहीं मनकापुर सब्जी मंडी होने के कारण नवाबगंज वजीरगंज आदि क्षेत्रों से सब्जी किसान भी सब्जियां लाद कर मनकापुर सब्जी मंडी सुबह-सुबह ही आ जाते हैं। इसी दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर ज्यादा से ज्यादा आवागमन होता है। गुरुवार सुबह जब विद्यालय व सब्जी मंडी का समय हो रहा था, तभी रेलवे क्रॉसिंग का एक गेट टूट गया।

सुबह के समय रेलवे क्रॉसिंग का गेट टूटने के कारण से गेट के दोनों तरफ मनकापुर नवाबगंज मार्ग, मनकापुर झिलाही मार्ग, मनकापुर उतरौला मार्ग और मनकापुर रेलवे के तरफ जाने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया।रेलवे ट्रेक खाली न होने के कारण से अप और डाउन की दो ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई।जिसे लंबे समय तक रास्ता साफ होने का प्रतीक्षा करना पठा। टूटे हुए गेट के तरफ पहुंचे लोगों को रेल कर्मियों के द्वारा जैसे तैसे करके हटाया गया। इसके बाद गेटमैन ने धीमी गति से एक के बाद एक, राप्तीसागर एक्सप्रेस, और आम्रपाली ट्रेन पास करवाया। राहगीरों को रोकने के लिए मैन्युअल गेट लगाकर ट्रेनों का आवागमन बहाल किया गया।

रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद करने व खोलने के के दौरान अक्सर गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। सघन यातायात होने के चलते आवागमन बंद नहीं होता और ट्रेन के संचालन के लिए गेट बंद करना अनिवार्य होता है। तब गेटमैन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ जाती है। वैसे मनकापुर में रेलवे क्रॉसिंग गेट अचानक टूट जाने से राहगीरो को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

नवरात्र, विजय दशमी, दशहरा, आदि त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने हेतु डीएम व एसपी ने की पीस कमेटी की बैठक

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्र, विजय दशमी, (दशहरा), आदि त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि नवरात्र, विजय दशमी, (दशहरा), आदि त्यौहार के अवसर पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाय। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का निरीक्षण कर लें।

उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किये हैं कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया है कि जनपद में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप मिलनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि नवरात्र, विजय दशमी, दशहरा, आदि त्यौहार को हम मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। इसमें सर्वसमाज की सहभागिता होनी जरूरी है। सभी स्वस्थ्य मन एवं भाईचारे के साथ त्यौहार का आनन्द उठायें। कोई भी कार्य परम्परा से हट कर न किया जाये। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपस में न उलझे उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन को दें, ताकि मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान किया जा सके।

उन्होंने कहा कि किसी समाज का त्यौहार हम सब के लिये एक है, चाहे वह जिस धर्म का हो। प्रशासन/पुलिस प्रशासन सबके साथ है आप सबका सहयोग अपेक्षित है।

बैठक में मौजूद सभी धर्मों के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई समस्या हो, तो आप सब पुलिस प्रशासन को अवगत करायें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में लॉइन एण्ड आर्डर को बनाये रखा जाय, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सके।

जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक थाना को निर्देशित किया है कि नवरात्र, विजय दशमी, दशहरा, आदि त्यौहार पर जनपद में कोई घटना होने की शिकायत संज्ञान में न आये। ऐसे प्रकरणों में पुलिस शख्ती से पेश आये। आगामी त्यौहारों में सुरक्षा को मद्दे नजर रखते हुए किसी प्रकार कोताही न बरती जाये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र शेखर, उपजिलाधिकारी करनैलगंज विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा सुशील कुमार, उपजिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी गोण्डा, एसएचओ कोतवाली नगर संजय कुमार, एसएचओ कोतवाली देहात, समस्त थानाध्यक्ष जनपद गोण्डा सहित नगर के सम्भ्रान्त नागरिक तथा सभी समुदाय के धर्मगुरु आदि लोग उपस्थित रहे।

*आपदा से निपटने का दिया गया प्रशिक्षण*

गोण्डा। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी की टीम ने आज तरबगंज तहसील सभागार जनपद- गोंडा में क्षमता निर्माण कार्यक्रम किया।11 एन०डी०आर०एफ० वाराणसी के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा व श्रीमती नेहा शर्मा जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में वाराणसी से आयी हुई प्रशिक्षित एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आपदा प्रबंधन एवम जन-जागरूकता व एरिया फैमिलाइजेशन ,का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ टीम ने तरबगंज तहसील सभागार में आपदा प्रबंधन तथा आपदा से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी एवम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान टीम ने एनडीआरएफ का परिचय और भूमिका के बारे में बताया,भूकंप से बचाव का तरीका, सर्पदंश से बचाव, बाढ़ से बचाव, आगजनी से बचाव , घायलों का प्राथमिक उपचार करना , घायल की ब्लीडिंग को रोकना , तात्कालिक स्ट्रेचर, आपातकालीन कदम और गैर आपातकालीन कदम ,बिजली गरजना/बिजली चमकने के दौरान सतर्क रहने के बारे में , चोटों को एस्टेबलाइक करना एवम दामिनी ऐप और सचेत ऐप के बारे मे बखूबी डेमो देकर बताया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक, आपदा एक्सपर्ट ,लेखपाल व अन्य तहसील कर्मी लाभान्वित हुए।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने इस प्रोग्राम को बहुत ही लाभप्रद बताया इस प्रोग्राम के दौरान एन०डी०आर०एफ० टीम के टीम कमांडर निरीक्षक/सामान्य जितेन्द्र सिंह यादव व मुख्य आरक्षी/संचार जितेन्द्र के साथ चार सदस्यीय टीम एवं राजेश कुमार (आपदा एक्सपर्ट) मौजूद रहे।

*दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार*

गोण्डा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं से घटित अपराधों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 12.10.2023 को थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दुष्कर्म करने के आरोपी अभियुक्त धर्मराज पाठक उर्फ धरमू को गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त अभियुक्त ने थाना खरगूपुर क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिका के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके सम्बन्ध में पीड़िता के पिता द्वारा दिनांक 09.10.2023 को थाना खरगूपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

*डीएम की अध्यक्षता में होगी सलाहकार समिति की बैठक*

गोण्ड । जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 11 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 के अंतर्गत गठित जनपद स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।

*कर्नलगंज सीएचसी पर 24वां विश्व दृष्टि दिवस का आयोजन*

कर्नलगंज (गोंडा)। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता एवं दृष्टिदोष नियंत्रण की तरफ से 24वां विश्व दृष्टि दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोंडा डॉ पी के श्रीवास्तव , डॉ. पुनीत श्रीवास्तव , डॉ. जीके श्रीवास्तव और वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ.योगेश चंद्र आदि ने विश्व दृष्टि दिवस पर दीप प्रज्ज्वलित कर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय आप्टोमेट्री एसोसिएशन गोंडा द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एके गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी कर्नलगंज द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन भी राजकीय ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन गोंडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के पश्चात अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल भी वितरित किया गया।

*सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा राशन वितरण,घटतौली हुई तो कोटेदार के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई*

गोण्डा । गोण्डा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने 12 से 25 अक्टूबर के मध्य होने वाले राशन वितरण को लेकर सभी उचित दर विक्रेताओं एवं अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेहूँ व 21 किलो चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डो से सम्बद्ध यूनिटों पर प्रति यूनिट 05 किलो खाद्यान्न (02 किलो गेहूँ व 03 किलो चावल) का निःशुल्क वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेगें। प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से राशन वितरण किया जायेगा। आवश्यक वस्तुओं का निर्बाध रूप से वितरण प्रातः 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा । नोडल अधिकारी उचित दर की दुकान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आवश्यक वस्तुओं का निःशुल्क वितरण कार्य सम्पन्न करायेगें।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं का वितरण निर्बाध रूप से सुनिश्चित कराने एवं व्यावर्तन तथा कालाबाजारी रोकने हेतु समस्त उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर विकास विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगायी गयी है।

नामित सभी नोडल अधिकारीगण सम्बन्धित दुकान पर अपनी उपस्थिति में सम्बन्धित कार्डधारकों में खाद्यान्न का वितरण नियमानुसार कराना जाना सुनिश्चित करेगें, साथ ही प्रत्येक 08-10 दुकानों पर ब्लॉक, तहसील व जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए नियत तिथियों में भ्रमणशील रहकर नियमानुसार खाद्यान्न का वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी उपभोक्ता अथवा जनसामान्य को किसी विक्रेता के विरूद्ध किसी प्रकार की शिकायत हो तो जिला पूर्ति कार्यालय अथवा सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी के कार्यालय से सम्पर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि किसी उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में घटतौली अथवा अनियमितता किये जाने की शिकायत प्रकाश में आती है, तो उसके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।