*जिलाधिकारी से मिलकर आवास के लिए लगाई न्याय की गुहार*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम करस्यौरा निवासी मोहम्मद जुनेद पुत्र हिदायत अली जो कि दोनों आंखों से 100% दिव्यांग है उसे भी प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं दिया गया, शिकायत करने पर गलत आख्या लगाई गई कि आपने अपना खाता नहीं लगाया था। दिव्यांग जुनैद अहमद ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलकर आवास हेतु लगाई न्याय की गुहार।
ज्ञातव्य है कि मोहम्मद जुनैद ने आईजीआरएस के तहत शिकायत की थी कि उससे अधिक आर्थिक दृष्टि से मजबूत एवं पक्के मकान वालों को ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा आवास का लाभ दिया जा रहा हैं, उसके द्वारा ग्राम सचिव को ब्लॉक में इस शिकायत से अवगत भी कराया गया था, जिस पर ग्राम सचिव के द्वारा उससे आवास संबंधी सभी प्रपत्र ले लिये गए थे परंतु फिर भी उसका नाम प्रथम सूची में शामिल नहीं किया गया, जिसके तहत विगत 18 सितंबर को उसने एक लिखित शिकायत परियोजना निदेशक को भेज कर की थी, जिसपर खंड विकास अधिकारी द्वारा उसकी शिकायत पर आख्या लगाई गई कि शिकायतकर्ता आवास हेतु पात्र है परंतु इसके द्वारा बैंक में खाता खुलवाकर खाता संख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे इसका नाम दिव्यांग आवास सूची में शामिल नहीं हो सका है।
भविष्य में खाता प्रस्तुत करने पर नई सूची बनाए जाने पर नाम शामिल कर नियामानुसार आवास आवंटित किया जाएगा। जांच आख्या से असंतुष्ट होकर मोहम्मद जुनैद ने विगत 12 अक्टूबर को आख्या पर आपत्ति प्रकट करते हुए फिर से जांच कराए जाने की मांग की है। मोहम्मद जुनैद ने बताया कि उसे लगभग एक वर्ष से उसकी विकलांग पेंशन उसके खाते में आती हैं उसके द्वारा सभी प्रपत्र सचिव को उपलब्ध कराए गए थे, परंतु जांच आख्या में खाता न होने को दर्शाया गया है। मोहम्मद जुनैद ने बुधवार को जिला अधिकारी को मिलकर उक्त प्रकरण की जिला स्तरीय अधिकारी से जांच करवाने की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाने की मांग की है।
Oct 13 2023, 16:43