टाटा स्टील के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज द्वारा सफाई मजदूरों के शोषण के विरुद्ध झामुमो ने किया श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन
![]()
सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर जुस्को यानी टाटा स्टील यु.आई.एस.एल के संवेदक एम.एस इंटरप्राइजेज के द्वारा सफाई के कार्य मे जुटे मजदूरों का शोषण किया जा रहा है।
इसके खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति द्वारा उप श्रमाआयुक्त कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया।
वरिष्ठ झामुमो नेता श्यामल सरकार के नेतृत्व मे यह प्रदर्शन किया गया, बता दें तक़रीबन 100 से ज्यादा सफाई कर्मी उक्त संवेदक के तहत सफाई का काम करते हैं और इनके बोनस तथा छुट्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, साथ ही काम के लिए सबसे जरुरी पी.पी.इ भी इन्हे उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है, इनके द्वारा झामुमो के नेतृत्व मे इस मामले के खिलाफ उप श्रमाआयुक्त के पास न्याय की गुहार लगाई गई है, और आज त्रिपक्षी वार्ता होनी थी लेकिन यहाँ जुस्को और संवेदक के कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए।
इससे मजदूर आक्रोषित हो उठे हैं और कल से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है, वैसे इनके हड़ताल पर जाने से शहर के कई क्षेत्रों मे सफाई का काम ठप्प पड़ जायेगा।













Oct 13 2023, 16:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k