सरायकेला: उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डिस्टिक माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में (डीएमएफटी) जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।  बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष अवैध उत्खनन (कोयला/आयरन/ स्क्रैप/बालू/पत्थर)  के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रो में करवाई की गई है, उन्होंने बताय कि कोयला उत्खनन हेतु कुल तीन छापेमारी की गई है जिनमें 50 टन, 25210 kgs कोयले की बरामदगी, तीन लोगो की गिरफ्तारी तथा एक पिकअप एवं तीन ट्रक जप्त किया गया है वही आयरन उतखन्न में एक छापेमारी में 4,476,753 सी एफ टी लोहे का अयस्क, 1200 सी एफ टी कोयला एवं 505 सी एफ टी अन्य खनिज बरामद किया गया है। 
 
 
इसके अतिरिक्त बालू उतखन्न के विरुद्ध कुल 25 छपमारी में 10,02,821 सी एफ टी  बालू बरामद, कुल 09 लोगो की गिरफ्तारी तथा 18 हाइवा, 18 ट्रैक्टर, 01 डंफर, 06 टाटा 407,  01 पिकअप, 01 टेलर तथा अन्य दो वाहनों पर करवाई किया गया है। तथा 6.54 लाख  रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।
बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी , जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर नियमसंगत कारवाई करने के निदेश दिए। 
बैठक में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य समाद, जिला खनन पदाधिकारी श्री सनी कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहें।
 
Oct 13 2023, 13:20
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
7.5k