निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराया, सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद
सरायकेला : जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराता दिख रहा मामला सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर आपस मे भिड़े पूर्व सेकेट्री और वर्तमान सेकेट्री ।
सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती इंक्लेव सोसायटी के पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी के खिलाफ वर्तमान सेकेट्री ने जिले के उपायुक्त से धोखाधड़ी समेत गंभीर शिकायत दर्ज कराया है वर्तमान सेकेट्री सतनाम सिंह का आरोप है कि पद से हटाने के बाद भी अंजलि रंजना देवी ने कूटचरित दस्तावेजों के आधार पर
सोसायटी की जमीन पर धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये अवैध रूप से कमाए हैं वर्तमान सेकेट्री ओर सोसायटी की अन्य महिलाओं ने मामले की शिकायत जिले के उपायुक्त से सरायकेला जिला मुख्यालय में की है।
आपको बता दे कि विगत 6 महीना पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी ने सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में रहनेवाले गृहस्वामी से मेंटनेंस का पैसे की डिमांड किया था और वर्तमान में रह रहे 40 गृहस्वामीयो ने मेंटनेंस का पैसा जमा भी पूर्व सेकेट्री को जमा किया था सोसायटी के मेंटनेंस को लेकर उसके बाद जब सोसायटी के लोगो ने मेंटनेंस का खर्च का ब्यौरा पूर्व सेकेट्री से मांगा तो पूर्व सेकेट्री ने सोसायटी के लोगो को सोसायटी में बागवानी का खर्च दिख ताल मटोल कर पैसे का बंदर बाट कर दिया ओर जिसके बाद लोगो ने अंजली रंजना देवी से पूछा तो अंजली रंजना ने साफ मना कर दिया ब्योरा देने से ओर कहा कि सोसायटी में मिट्टी गिराया से उसमे पैसा सारा खर्च हो गया जिसका कोई भी हिसाब नही है हमारे पास इसके बाद सोसायटी में फिर लोगो ने नए सेकेट्री को चुना ओर सोसायटी में नए सेकेट्री सतनाम सिंह को बनाया गया और इन्होंने जब पूर्व के सेकेट्री पैन ओर पेपर पर रजिस्टर के तर्ज पर हिसाब मांगा तो पूर्व सोसायटी की सेकेट्री ने सोसायटी के हर मेंबरों को धमकाना शुरू किया और सोसायटी के ऊपर आरोप लगया की यहाँ के जो भी गृहस्वामी और लोग हैं वे लोग सोसायटी में बाहर से लोगो को बुलाकर हमे प्रताड़ित कर रहे हैं ।
वही दूसरी तरफ वर्तमान में जहाँ सोसायटी भी गम्हरिया निर्मल पथ में है वह इलाका पंचायत क्षेत्र का है और पूर्व सेकेट्री ने पंचायत की मुखिया को भी सोसायटी में बुलाया था विवाद को सुलझाने के लिए पर मुखिया ने कहा कि मामला सोसायटी का है अगर हमें दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलती हैं तो जरूर मामले को जिले के उपायुक्त के पास लेकर जाएंगे जिसमे वर्तमान सेकेट्री और सोसायटी के लोगो ने लिखित में मुखिया को भी दिया है पर पूर्व के सेकेट्री ने मुखिया को लिखित भी नही दिया है और तो उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली बात सामने आ रही हैं कि जब सोसायटी के लोगो ने लिखित जवाब भी मांगा पूर्व सेकेट्री से तो सेकेट्री अब सोसायटी के लोगो को बदनाम करने का काम कर रही है ।
Oct 13 2023, 10:10