निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराया, सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद


सरायकेला : जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के निर्मल पथ सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में दो सेक्रेटरी का विवाद गहराता दिख रहा मामला सोसायटी के मेंटनेंस के पैसे को लेकर आपस मे भिड़े पूर्व सेकेट्री और वर्तमान सेकेट्री ।

सरायकेला के गम्हरिया थाना क्षेत्र स्थित सरस्वती इंक्लेव सोसायटी के पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी के खिलाफ वर्तमान सेकेट्री ने जिले के उपायुक्त से धोखाधड़ी समेत गंभीर शिकायत दर्ज कराया है वर्तमान सेकेट्री सतनाम सिंह का आरोप है कि पद से हटाने के बाद भी अंजलि रंजना देवी ने कूटचरित दस्तावेजों के आधार पर

सोसायटी की जमीन पर धोखाधड़ी कर 60 हजार रुपये अवैध रूप से कमाए हैं वर्तमान सेकेट्री ओर सोसायटी की अन्य महिलाओं ने मामले की शिकायत जिले के उपायुक्त से सरायकेला जिला मुख्यालय में की है।

आपको बता दे कि विगत 6 महीना पूर्व सेकेट्री अंजली रंजना देवी ने सरस्वती इंक्लेव सोसायटी में रहनेवाले गृहस्वामी से मेंटनेंस का पैसे की डिमांड किया था और वर्तमान में रह रहे 40 गृहस्वामीयो ने मेंटनेंस का पैसा जमा भी पूर्व सेकेट्री को जमा किया था सोसायटी के मेंटनेंस को लेकर उसके बाद जब सोसायटी के लोगो ने मेंटनेंस का खर्च का ब्यौरा पूर्व सेकेट्री से मांगा तो पूर्व सेकेट्री ने सोसायटी के लोगो को सोसायटी में बागवानी का खर्च दिख ताल मटोल कर पैसे का बंदर बाट कर दिया ओर जिसके बाद लोगो ने अंजली रंजना देवी से पूछा तो अंजली रंजना ने साफ मना कर दिया ब्योरा देने से ओर कहा कि सोसायटी में मिट्टी गिराया से उसमे पैसा सारा खर्च हो गया जिसका कोई भी हिसाब नही है हमारे पास इसके बाद सोसायटी में फिर लोगो ने नए सेकेट्री को चुना ओर सोसायटी में नए सेकेट्री सतनाम सिंह को बनाया गया और इन्होंने जब पूर्व के सेकेट्री पैन ओर पेपर पर रजिस्टर के तर्ज पर हिसाब मांगा तो पूर्व सोसायटी की सेकेट्री ने सोसायटी के हर मेंबरों को धमकाना शुरू किया और सोसायटी के ऊपर आरोप लगया की यहाँ के जो भी गृहस्वामी और लोग हैं वे लोग सोसायटी में बाहर से लोगो को बुलाकर हमे प्रताड़ित कर रहे हैं ।

वही दूसरी तरफ वर्तमान में जहाँ सोसायटी भी गम्हरिया निर्मल पथ में है वह इलाका पंचायत क्षेत्र का है और पूर्व सेकेट्री ने पंचायत की मुखिया को भी सोसायटी में बुलाया था विवाद को सुलझाने के लिए पर मुखिया ने कहा कि मामला सोसायटी का है अगर हमें दोनों ओर से लिखित शिकायत मिलती हैं तो जरूर मामले को जिले के उपायुक्त के पास लेकर जाएंगे जिसमे वर्तमान सेकेट्री और सोसायटी के लोगो ने लिखित में मुखिया को भी दिया है पर पूर्व के सेकेट्री ने मुखिया को लिखित भी नही दिया है और तो उल्टे चोर कोतवाल को डांटे वाली बात सामने आ रही हैं कि जब सोसायटी के लोगो ने लिखित जवाब भी मांगा पूर्व सेकेट्री से तो सेकेट्री अब सोसायटी के लोगो को बदनाम करने का काम कर रही है ।

चाईबासा : कोल्हान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम


चाईबासा : कोल्हान में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. जिले के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मारादिरी गांव के पास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाये गये तीन आईईडी और स्पाइक होल बरामद किया है. 

आईईडी को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. गौरतलब है कि कोल्हान के जंगल में एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं.  

सुरक्षाबलों द्वारा बीते 11 जनवरी से लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

सरायकेला : आर आई टी थाना में शांति समिति की बैठक , हुई छेड़खानी और नशेड़ी हुड़दंगियों पर हुई चर्चा

सरायकेला : आदित्यपुर आरआईटी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा समितियों के साथ हुई. जिसमें 7 लाइसेंसी एवं 9 गैर लाइसेंसी समिति है.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने की. बैठक में अतिथि के रूप में सीओ गम्हरिया गिरेन्द्र टूटी, और निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.

बैठक में पूजा समिति के लोगों ने पंडालों के साथ क्षेत्र की सफाई, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने और मेला के दौरान मनचलों द्वारा छेड़खानी और पूजा के दौरान होने वाली हुड़दंगियों पर नकेल कसने की मांग की. पूजा समिति के द्वारा 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की. मार्ग 4 में गायत्री स्कूल से लेकर गोपाला स्वीट्स तक ठेले व अतिक्रमण कारी दुकानदारों की वजह से जाम की स्थिति पर चर्चा हुई. विसर्जन जुलूस के द्वारा हुददंगियों पर नजर रखने की मांग की गई. पूजा पंडाल में सीसीटीव कैमरे की भी व्यवस्था होनी चाहिए.

खासकर नशेड़ी युवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पूजा के दौरान उद्योगों में चोरी की घटना बढ़ने जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज करने की मांग रखी. बैठक में महिला नेत्री शारदा देवी, सतीश शर्मा, मनमोहन सिंह राजपूत, दिवाकर झा, दशरथ उपाध्याय, नरेश तनेजा, डॉ कुणाल, प्रमोद कुमार सिंह, शशांक कुमार गांगुली, देवानंद सिंह, पितोवास प्रधान, जगदीश नारायण चौबे, ज्ञानवी देवी, रिंकु राय, प्रभाषिनी कालूंडिया, शैलेश गुप्ता, झरना मन्ना, सविता साव, संगीता प्रधान, त्रिलोकी सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे.

सरायकेला उपायुक्त की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की , की गई समीक्षा


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक आयोजित कर जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त के द्वारा योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने तथा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने का निदेश पदाधिकारियों को दिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा आमजनों के सुविधा के मध्यजर पेयजल एवं विधुत सम्बन्धित सम्बन्धित शिकायतों के निवारण हेतू क्षेत्रीय पदाधिकारियों/कर्मियों की सूची स्थानीय समाचार पत्रों में प्रसारित करने तथा प्राप्त शिकायतों पर नियमसंगत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निदेश दिए गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें त्योहारों के मद्देनजर की जा रही तैयारीयों का समीक्षा कर पदाधिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित कर शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के द्वारा आगामी त्योहारों की तैयारी, अवैध माइनिंग, अवैध शराब बिक्री, भण्डारण तथा परिचालन पर नियंत्रण सम्बन्धित विषयों पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्य करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निदेश दिया गया तथा अवैध कार्य में संलिप्त लोगो पर नियमानुसार कडी करवाई करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उपरोक्त के उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री शंकर अचर्या सामद, एक्साइज सुपरिंटेंडेंट विमला लकड़ा, जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ।

सरायकेला: उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में डिस्टिक माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

सरायकेला:- जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में (डीएमएफटी) जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी श्री सन्नी कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष अवैध उत्खनन (कोयला/आयरन/ स्क्रैप/बालू/पत्थर) के विरुद्ध विभिन्न क्षेत्रो में करवाई की गई है, उन्होंने बताय कि कोयला उत्खनन हेतु कुल तीन छापेमारी की गई है जिनमें 50 टन, 25210 kgs कोयले की बरामदगी, तीन लोगो की गिरफ्तारी तथा एक पिकअप एवं तीन ट्रक जप्त किया गया है वही आयरन उतखन्न में एक छापेमारी में 4,476,753 सी एफ टी लोहे का अयस्क, 1200 सी एफ टी कोयला एवं 505 सी एफ टी अन्य खनिज बरामद किया गया है।

इसके अतिरिक्त बालू उतखन्न के विरुद्ध कुल 25 छपमारी में 10,02,821 सी एफ टी बालू बरामद, कुल 09 लोगो की गिरफ्तारी तथा 18 हाइवा, 18 ट्रैक्टर, 01 डंफर, 06 टाटा 407, 01 पिकअप, 01 टेलर तथा अन्य दो वाहनों पर करवाई किया गया है। तथा 6.54 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई।

बैठक में उपायुक्त ने जिला के वन प्रक्षेत्र, अंचल अंतर्गत अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला अनुमंडल पदाधिकारी , जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण, छापेमारी में तेजी लाते हुए संख्या में बढ़ोतरी कर इसमें संलग्न व्यक्तियों पर नियमसंगत कारवाई करने के निदेश दिए।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री चंदन कुमार वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री शंकर आचार्य समाद, जिला खनन पदाधिकारी श्री सनी कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :जंगली हाथियों के झूंड ने नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लिए बना आतंक का पर्याय, वन विभाग मौन।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने तिल्ला पंचायत के अधीन कुशपुतल, तिल्ला, चीगड़ापाड़कीडीह पंचायत जुगीलोग, हुंडरू पाथरडीह आदि गांव में हाथी की झुंड ने धान के खड़ी फसल दूध भरी धान की खेत को नष्ट किया।

जिसमें गरीब किसान चिंतित हैं। दुर्भाग्य है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिड़का पाड़कीडीह पंचायत के विभिन्न गांव में अवैध रूप से संचालित दर्जनों देशी महुआ शराब की भट्टी चुलाई होने के कारण जंगली हाथियों की झुंड द्वारा इस क्षेत्र में देशी शराब बनाने की मादक पदार्थ खा कर मस्त रहते हैं और घर, खेत में लगे विभिन्न प्रकार की फसल को अपना निवाला बनाते हैं।

इसी क्रम में मस्त होकर उत्पात भी मचाते हैं। जिसे ग्रामीणों जंगली हाथियों की झुंड से भयाभीत रहने लगे हैं ।शाम ढलते ही जंगली हाथियों की झुंड देशी भट्टी में मादक पदार्थ खाने के बाद गांव में प्रवेश कर जाते ओर मनुष्य को देखते ही जान लेवा हमला कर देते हे।ग्रामीणों का कहना हे नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब भाटी का संचालक होता है, जिसके कारण हाथियों का झुंड इस क्षेत्र से दूसरी जंगल की तरफ नही जाते हैं हुंडरू पथारडीह के ग्राम प्रधान सुर्यनारायण सिह, जुगीलोंग के मधुगोप, कुशपुतल निवासी शक्ति पद महतो आदि किसानों कई एकड़ जमीन में लगे दूध भरी खड़ी धान की फसल को नष्ट किया। ग्रामीणों में प्रकाश महतो, सानंद गोप,सुसेन गोप ने संयुक्त रूप से बताया गया इस क्षेत्र में देशी शराब का संचालन होने से हाथियों की झुंड घूम घूम कर पहुंचते हे और मादक प्रदाथ खाने से मस्त रहता है। जिसे ग्रामीण वालों हाथी से परेशान हैं। रातों में लोगों का नींद हराम हो जाता है।

रात्रि पहरा देने पर मजबूर हे चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी को ग्रामीण सूचना देने के बावजूद वन विभाग द्वारा।हाथी भागने के लिए कोई ठोस।कदम नहीं उठाया गया । जिसे ग्रामीण जिला मद उत्पाद विभाग और वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।

सरायकेला :सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 को 18 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज आर टी आई दिवस मनाया गया।

सरायकेला : आदित्यपुर गुरुवार को सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 का 18 वर्ष पूर्ण होने पर झारखंड सूचनाधिकार मंच की ओर से आदित्यपुर ईमली चौक,में रिजवान खान के अध्यक्षता में आरटीआई दिवस मनाया गया.

और मंच की संचालन कमल नयन ने किया.वक्ता के रूप में लालबाबू सरदार ने आर टी आई पर विस्तार पूर्वक अपना विचार रखा,वैद्य संजय कुमार ने अपने संबोधन में सरकार से आर टी आई कार्यकर्ता की सुरक्षा की मांग किया.कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विश्वनाथ महतो (विशु) ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता सुमित कुमार गोराई ,

बि एन गिरि,बिजय नंदी,रौशन पंडित,मुबारक मोमिन आदि शामिल हुए।

कुकड़ू : सीसी गांव में मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टचार के हत्थे,मजदूरों के बीच रोजगार का अभाव।

सरायकेला : राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 के तहत देश के गरीब मजदूर को एक सो दिनों का रोजगार मुहैया कराने के लिए मनरेगा योजना का शुभारंभ किया गया था। भारत सरकार एवं राज्य सरकार गरीबों के हित में बड़े ही अच्छे और स्लोगन के साथ रोजगार मुहैया कराने के लिए धरातल में योजनाएं लाती हे परंतु देखा जाए तो गरीब मजदूर योजना का लाभ से कोशो दूर होते है।

दरसल बात है सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकड़ू प्रखंड के। कुकड़ू पंचायत के सीसी गांव की बात है जहां गरीब मजदूरों में रोजी रोटी के लिए हाहाकार मचा हुआ है, यहां के जनप्रतिनिधि एवं विकास पदाधिकारी भ्रष्टचारियों के साथ मिलकर गरीबों के हक और अधिकारियो को लूटने में बैठे हुए हैं।

बात है सीसी गांव में मनरेगा योजना के तहत टीसीबी योजना का निर्माण में गरीबों के रोजगार को लूटकर आधुनिक मशीन द्वारा निर्माण कार्य को सम्पन्न कराया गया। योजना के कार्य को मशीन द्वारा निर्माण करने से ग्रामीणों में जनप्रतिनिधि तथा विकास अधिकारियों के ऊपर आक्रोश भी जताया है।

मौके पर शिबलोचन माछूआ,गोपीनाथ मछुआ,गुणधर सिंह मुंडा,निताई योगी,शुक्रराम महतो,सीमांत सिंह मुंडा,शम्भू सिंह मुंडा,गणेश सिंह मुंडा,धीरज नायक,रतन योगी,भारत महतो आदि उपस्थित थे।

जिला एसपी के रूप में प्रभार संभालने के बाद डॉ० विमल कुमार ने गुरुवार को पहली बार आदित्यपुर के जियाडा भवन में बैठे और लोगों की समस्याएं सुनी

सरायकेला : जिला एसपी के रूप में प्रभार संभालने के बाद डॉ० विमल कुमार गुरुवार को पहली बार आदित्यपुर के जियाडा भवन में बैठे और लोगों की समस्याएं सुनी.

इस बीच उन्होंने कहा कि वे रोजाना दिन के 12 बजे से लेकर दिन के 2 बजे तक लोगों फरियाद सुनेंगे. गुरुवार को अगर मौका नहीं मिला तो वे शनिवार को जरूर बैठेंगे.एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि अब लोगों को कोसों दूर जाकर समस्या की जानकारी नहीं देनी पड़ेगी. अगर वे कार्यालय में किस कारण से नहीं बैठे तब भी लोग अपनी समस्या को रख सकते हैं।

सरायकेला-खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार ने कहा की दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित करवाने के लिए पुलिस पूरी तैयारी कर ली है। पूजा को लेकर आज ही गूगल मीट के माध्यम से थानेदारों के साथ बैठक की गई है। जिसमे पूजा पंडलाओ का भौतिक सत्यापन की जानकारी ली गई। सभी पूजा को पंडाल के अंदर और बाहर पंडालों सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मुख्यालय से मिली दिशा निर्देश को अमल करने का आदेश दिया गया है। एसपी गुरुवार को आदित्यपुर के जियाडा स्थित एसपी कैंप कार्यालय में लोगो से मिल रहे है।

पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा की दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्र में हुडदंगियो को चिन्हित कर 107 की कारवाई की जा रही है। अवैध देशी शराब के खिलाफ सख्ती से कारवाई के निर्देश दिए गए है। वहीं जमानत पर जेल से बाहर बदमाशों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है, कुछ अपराधियों को सूचीबद्ध कर तड़ीपार करने की कारवाई की जा रही है।

दुर्गा पूजा के दौरान चेन छिनतई करनेवाले बदमाशों की धड़ पकड़ को लेकर e सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेंगे। पूजा के क्रम में महिला पेट्रोलिंग की टीम महिला सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे।

मानवाधिकार संघ की ओर से स्कूली छात्र को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया

सरायकेला : झारखंड मानवाधिकार संघ की ओर से विक्रमादित्य+2 स्कूल लेपाटांड ईचागढ़ में सूचना का अधिकार दिवस मनाया गया और छात्र छात्राओं को सूचना का अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।

सूचना के अधिकार के तहत जनप्रतिनिधियों और अफसरों को जवादेह बनाने के लिए ये कानून बनाया गया है।दिनेश किनु ने कहा - ये कानून भ्रष्टाचार को उजागर कर समाज को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगी।

राधाकृष्ण सिंह मुंडा ने कहा कि जल जंगल जमीन में आदि काल से हमलोग रहते आ रहे हैं। उसके सुरक्षा और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हमलोग सूचना के अधिकार कानून का प्रयोग कर सकते हैं। वक्ताओं ने छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, युवा समाजसेवी पुष्पा महतो, उप मुखिया निपेन गोप,सलीम अंसारी, राधाकृष्ण सिंह मुंडा, राम कैलाश यादव, विवेक सिंह राजपूत संदीप मण्डल आदि।