सरायकेला : आर आई टी थाना में शांति समिति की बैठक , हुई छेड़खानी और नशेड़ी हुड़दंगियों पर हुई चर्चा
सरायकेला : आदित्यपुर आरआईटी थाना में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक पूजा समितियों के साथ हुई. जिसमें 7 लाइसेंसी एवं 9 गैर लाइसेंसी समिति है.बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने की. बैठक में अतिथि के रूप में सीओ गम्हरिया गिरेन्द्र टूटी, और निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे.
बैठक में पूजा समिति के लोगों ने पंडालों के साथ क्षेत्र की सफाई, स्ट्रीट लाइट नहीं जलने और मेला के दौरान मनचलों द्वारा छेड़खानी और पूजा के दौरान होने वाली हुड़दंगियों पर नकेल कसने की मांग की. पूजा समिति के द्वारा 24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग की. मार्ग 4 में गायत्री स्कूल से लेकर गोपाला स्वीट्स तक ठेले व अतिक्रमण कारी दुकानदारों की वजह से जाम की स्थिति पर चर्चा हुई. विसर्जन जुलूस के द्वारा हुददंगियों पर नजर रखने की मांग की गई. पूजा पंडाल में सीसीटीव कैमरे की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
खासकर नशेड़ी युवाओं पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. पूजा के दौरान उद्योगों में चोरी की घटना बढ़ने जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज करने की मांग रखी. बैठक में महिला नेत्री शारदा देवी, सतीश शर्मा, मनमोहन सिंह राजपूत, दिवाकर झा, दशरथ उपाध्याय, नरेश तनेजा, डॉ कुणाल, प्रमोद कुमार सिंह, शशांक कुमार गांगुली, देवानंद सिंह, पितोवास प्रधान, जगदीश नारायण चौबे, ज्ञानवी देवी, रिंकु राय, प्रभाषिनी कालूंडिया, शैलेश गुप्ता, झरना मन्ना, सविता साव, संगीता प्रधान, त्रिलोकी सिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे.
Oct 13 2023, 10:05