सरायकेला :जंगली हाथियों के झूंड ने नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लिए बना आतंक का पर्याय, वन विभाग मौन।
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखण्ड अन्तर्गत जंगली हाथियों के झुंड ने तिल्ला पंचायत के अधीन कुशपुतल, तिल्ला, चीगड़ापाड़कीडीह पंचायत जुगीलोग, हुंडरू पाथरडीह आदि गांव में हाथी की झुंड ने धान के खड़ी फसल दूध भरी धान की खेत को नष्ट किया।
जिसमें गरीब किसान चिंतित हैं। दुर्भाग्य है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के चिड़का पाड़कीडीह पंचायत के विभिन्न गांव में अवैध रूप से संचालित दर्जनों देशी महुआ शराब की भट्टी चुलाई होने के कारण जंगली हाथियों की झुंड द्वारा इस क्षेत्र में देशी शराब बनाने की मादक पदार्थ खा कर मस्त रहते हैं और घर, खेत में लगे विभिन्न प्रकार की फसल को अपना निवाला बनाते हैं।
इसी क्रम में मस्त होकर उत्पात भी मचाते हैं। जिसे ग्रामीणों जंगली हाथियों की झुंड से भयाभीत रहने लगे हैं ।शाम ढलते ही जंगली हाथियों की झुंड देशी भट्टी में मादक पदार्थ खाने के बाद गांव में प्रवेश कर जाते ओर मनुष्य को देखते ही जान लेवा हमला कर देते हे।ग्रामीणों का कहना हे नीमडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब भाटी का संचालक होता है, जिसके कारण हाथियों का झुंड इस क्षेत्र से दूसरी जंगल की तरफ नही जाते हैं हुंडरू पथारडीह के ग्राम प्रधान सुर्यनारायण सिह, जुगीलोंग के मधुगोप, कुशपुतल निवासी शक्ति पद महतो आदि किसानों कई एकड़ जमीन में लगे दूध भरी खड़ी धान की फसल को नष्ट किया। ग्रामीणों में प्रकाश महतो, सानंद गोप,सुसेन गोप ने संयुक्त रूप से बताया गया इस क्षेत्र में देशी शराब का संचालन होने से हाथियों की झुंड घूम घूम कर पहुंचते हे और मादक प्रदाथ खाने से मस्त रहता है। जिसे ग्रामीण वालों हाथी से परेशान हैं। रातों में लोगों का नींद हराम हो जाता है।
रात्रि पहरा देने पर मजबूर हे चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी को ग्रामीण सूचना देने के बावजूद वन विभाग द्वारा।हाथी भागने के लिए कोई ठोस।कदम नहीं उठाया गया । जिसे ग्रामीण जिला मद उत्पाद विभाग और वन विभाग के प्रति नाराजगी देखा गया ।
Oct 12 2023, 20:24