फाइनेंस कर्मी लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो अपराधी को किया गिरफ्तार

रोहतास - बीते दिनों जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर रोड में एक फाईनेंस कर्मी के साथ हुए लूट कांड का रोहतास पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। मामले में दो अपराधकर्मियों को नोखा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्होंने पुलिस के समक्ष लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

इस संदर्भ में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एक होंडा साइन गाड़ी पर सवार 03 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा नोखा - राजपुर रोड के सुधा दुग्ध फैक्ट्री के समीप हथियार का भय दिखाकर 46 हजार 400 रुपए, मोबाईल एवं अन्य सामान की लूट को अंजाम दिया गया था। 

पीड़ित के बयान पर नोखा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा इस अपराध में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नोखा एवं जिला आसूचना ईकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में विशेष टीम को घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में छुपे होने की सूचना मिली। हालांकि टीम द्वारा पहले सूचना का सत्यापन किया गया और छापेमारी के दौरान उक्त काण्ड में संलिप्त अरमान हाशमी को गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं उक्त अपराधकर्मी की निशानदेही पर इस काण्ड में संलिप्त दुसरे अपराधकर्मी संतोष पासवान को भी भोजपुर जिले के पीरों से गिरफ्तार किया गया है। 

एसपी ने बताया कि काण्ड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी किया जा रहा है, जिन्हें जल्द हीं गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में औरंगाबाद जिला के वारूण थाना क्षेत्र में भी चैतन्या फाईनेंस कर्मी से लूट की बात स्वीकार की गई है। इनके पास से लूट कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, लूटा गया बैग एवं आई कार्ड बरामद किया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉक्टर लोहिया, पद चिन्हों पर चलने का युवा राजद ने लिया संकल्प

रोहतास - समाजवादी नेता सह चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल की रोहतास जिला इकाई ने पूरे देश भर में जातीय जनगणना कराने की मांग सहित कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी एवं नई शिक्षा नीति के विरोध में एक बैठक की। 

बैठक की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष शिवन्त कुमार कुशवाहा एवं संचालन प्रधान महासचिव अश्वनी कुमार यादव ने किया। सर्वप्रथम महान समाजवादी नेता, दार्शनिक एवं विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया के तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिसके बाद उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। 

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवन्त कुशवाहा ने कहा कि देशभर में जातीय जनगणना की मांग, कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदेश के निर्देशानुसार डॉ राम मनोहर लोहिया के पुण्यतिथि से लेकर 26 नवंबर 2023 संविधान दिवस तक प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर लोगों के बीच जाकर आंदोलन को मजबूत और धारदार बनाया जाएगा। 

मौके पर राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, प्रधान महासचिव राजीव रंजन उर्फ राजू यादव, राजकिशोर, जयप्रकाश पाल, प्रदेश सचिव अरविंद यादव, जितेंद्र नटराज, विमल सिंह, विकास यादव, पप्पू पठान, अनिल कुमार सिंह, बिक्की सिंह, संदीप यादव, विनय यादव, अनीश यादव, रविकांत यादव, चांद अशरफ, सोनू यादव, प्रकाश कुमार, अमरेन्द्र, दिलीप सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आश्रम में गला रेत कर दो लोगों की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास। जिले के बड्डी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पनियारी घाट के समीप बुधवार की रात एक आश्रम में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जाता है कि रोहतास वन क्षेत्र के पनियारी सड़क स्थित खड़ेसरी बाबा आश्रम में बुधवार की रात दो लोग सो रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात लोगों द्वारा दोनों व्यक्तियों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। हालांकि घटना की सूचना लोगों को तब हुई जब गुरुवार की सुबह आश्रम में मौजूद अन्य लोगों ने खून से लथपथ दोनों लोगों को जमीन पर पड़ा हुआ देखा। शव देखते हीं आश्रम में हड़कंप मच गया और धीरे-धीरे घटना की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी।

जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची बड्डी ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। इधर घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि बड्डी ओपी क्षेत्र के पनियारी स्थित खड़ेसरी बाबा आश्रम में दो लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है।

एक मृतक की पहचान बड्डी ओपी क्षेत्र अंतर्गत आलमपुर गांव निवासी राम जनम पासवान के पुत्र नंद पासवान के रूप में हुई है जबकि दुसरे मृतक की पहचान चेनारी थानाक्षेत्र के पीठीयांव गांव निवासी स्वर्गीय राधा राय के पुत्र सहजन राय के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है तथा घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड टीम को भेजकर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

कैस्ट्रॉल, महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के भारी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट्स के साथ मुख्य कारोबारी गिरफ्तार

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम नगर थाना क्षेत्र के नूरनगंज मस्जिद के समीप बुधवार को दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने रोहतास पुलिस की मदद से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे एक कारोबारी को भारी मात्रा में नकली लुब्रिकेंट्स के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम को घटनास्थल से कैस्ट्रॉल, महिंद्रा एवं बॉस कंपनी के नकली इंजन ऑयल हाथ लगे हैं तथा भारी मात्रा में इंजन ऑयल के डब्बे, बाल्टी, ढक्कन, ड्राम एवं स्टीकर के साथ मुख्य कारोबारी के दो वाहनों को भी जप्त किया गया है। 

45 वर्षीय मुख्य कारोबारी तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन सासाराम के नूरनगंज मोहल्ले का निवासी बताया जाता है। जो बीते 3 वर्षों से नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहा था। 

इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नकली लुब्रिकेंट्स का कारोबार कर रहे तमीम आरिफ उर्फ गोल्डन को उसके घर से भारी मात्रा में नकली इंजन ऑयल एवं पैकेजिंग आइटम्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है तथा सीजर रिपोर्ट तैयार होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। 

उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस के साथ संबंधित कंपनी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे तथा घटनास्थल से चार गाड़ी नकली इंजन ऑयल व अन्य सामग्री के साथ दो वाहनों को भी जप्त किया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ रालोजद ने एकदिवसीय धरना का किया आयोजन

रोहतास - बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब आम लोग भी पक्ष विपक्ष में अपनी खुलकर राय दे रहे हैं। कोई इसे सही ठहरा रहा है तो कोई इसे पूरी तरह नकार रहा है। इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल की रोहतास जिला इकाई द्वारा भी जातीय जनगणना की विसंगतियों के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया गया। 

जिला समाहरणालय के समक्ष धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव बनारसी कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना पूरी तरह से हवा हवाई है। सामाजिक-आर्थिक सर्वे के जारी जातिगत आंकड़े में कई तरह की विसंगतियां है। हजारों-लाखों परिवार ऐसे हैं, जिनके यहां कोई भी व्यक्ति सर्वे करने गया ही नहीं। ऐसे में आशंका है कि विवरण में आधी अधूरी जानकारी डाल दी गई है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सिर्फ राजनितिक लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़ों को कम कर के दिखाने का काम किया है। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है तथा इसका खामियाजा कमजोर वर्ग को उठाना पड़ेगा। धरने के माध्यम से राष्ट्रीय लोक जनता दल ने राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए पंचायत स्तर पर आंकड़ों को दोबारा जांच कराने की मांग की है। ताकि बिहार सरकार द्वारा जारी जातीय जनगणना की विसंगतियों को जल्द दूर कर गरीब असहाय सहित अन्य दलित पिछड़ा वर्ग के लोगों को इसका लाभ व अधिकार दिलाया जा सके। 

मौके पर रालोजद जिला अध्यक्ष कपिल कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का किया गया अभिनंदन

रोहतास - जिला मुख्यालय सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काराकाट लोकसभा के संयोजक नवीन चंद्र साह एवं संचालन संजीव मोहन ने किया।

कार्यक्रम के शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बारी-बारी से कई पदाधिकारीयों का फूल माला से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति ने कहा कि नेशन फर्स्ट की तरंगे सभी के हृदय में उमड़नी चाहिए। तभी राष्ट्र की जड़े मजबूत होंगी। वहीं मुख्य वक्ता सह प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जमीन पर उतारने एवं लाभार्थीओं को जागरूक करने की वकालत की।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल, प्रदेश ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष रमेश चौहान, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सरवन चौहान, रेशमा पटेल, अजय चौहान, हरेराम चंद्रवंशी, अमित कुमार बिहारी, विजय सिंह, अशोक गुप्ता, सनी चौरसिय, उमेश चौहान, कन्हैया शर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, धीरू कुमार शर्मा, विजय शर्मा, विनोद सिंह, कृष्ण गुप्ता, कुंदन जायसवाल, नीलकमल गुप्ता, दिनेश साहू, रामायण पासवान, सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान

रोहतास - जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के पुरानी जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई।

जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सिंह ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके।

उन्होंने बताया कि शहर के कचहरी मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं जिला समाहरणालय के समक्ष जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना राशि भी वसूल किया गया।

डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु एमभीआई, एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विभागीय भवनों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, जलजमाव, कुव्यवस्था एवं भवनों की मरम्मती का निर्देश

रोहतास। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के भवनों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक भवनों के निर्माण वर्ष के बारे में जानकारी ली गई तथा भवन की मरम्मती व रंग रोगन के संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला समाहरणालय परिसर में हो रहे जल जमाव की समस्या को देखते हुए डीएम ने कहा कि परिसर में विभिन्न स्थलों के ढाल को समेकित कर इस प्रकार से मरम्मती का प्रस्ताव दें जिससे जल जमाव की समस्या से निजात मिल सके और लोगों का आवागमन अधिक सुगम हो सके। डीएम ने परिसर की साफ-सफाई, शौचालय सहित विभिन्न विभागों में पड़े गंदगी के अंबार एवं कार्यालयों में रखे अस्त व्यस्त सामानों को भी सुव्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। हालांकि डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान पूरे समाहरणालय परिसर में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा तथा सभी विभागीय कर्मी भयभीत दिखे। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रैंकिंग निषेध सेमिनार का हुआ आयोजन, बच्चों का किया गया मार्गदर्शन

रोहतास : रैगिंग को हमेशा से अभिशाप के रूप में देखा जाता है। साथ ही यह दंडनीय अपराध भी है। रैगिंग किसी भी तरह से उचित नहीं है क्योंकि इसके प्रभाव से प्रताड़ित होने वाल कुछ भी करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। रैगिंग से जितनी भी दूरी बनाए रखी जाए छात्रों के लिए उतना ही लाभदायक है।

उक्त विचार मंगलवार को नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में आयोजित रैंगिग निषेध सेमिनार को संबोधित करते हुए डिहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने कही।

वहीं सेमिनार को संबोधित करते हुए मुफस्सिल थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार ने छात्रों को बताया कि इससे होने वाले नुकसान का किसी भी प्रकार से भरपाई नहीं किया जा सकता। इसलिए रैगिंग को ना कहें। उन्होंने कहा कि मर्यादा में रहते हुए अपने छोटे भाइयों को प्यार दें एवं उनका मार्गदर्शन करें। जबकि नवागंतुक मेडिकल छात्रों का भी आह्वान किया कि अपने से सीनियर्स को बड़े भाई के रूप में सम्मान देते रहे। रैगिंग

सेमिनार को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नारायण स्कूल आफ लॉ के डीन डॉ राकेश वर्मा, नारायण मेडिकल कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ अशोक देव, गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर कुमार आलोक प्रताप ,डीन फैकल्टी ऑफ़ मेडिसिन डॉ मुक्तिनाथ सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत कुमार सिंह ,प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए दिया धरना, सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

रोहतास - बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर सोमवार को शंकर महाविद्यालय सासाराम के समक्ष शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया। 

शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के सचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि वेतन सत्यापन कोषांग की मनमानी एवं बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग व विश्वविद्यालय के तानाशाही पूर्ण रवैये से तंग आकर कर्मचारियों द्वारा कार्यों का बहिष्कार करते हुए धरना दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के वेतन से 25% कटौती की जा रही है तथा अनुकम्पा के आधार पर नवनियुक्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। जिससे शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों में सरकार व विश्वविद्यालय के खिलाफ काफी रोष है। अगर कर्मचारियों की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो यह धरना आगामी 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। 

धरना कार्यक्रम के दौरान विनय प्रताप सिंह, विकास कुमार, डॉ० ओमकार, नाथ, ब्रज किशोर चौबे, राकेश रंजन पाण्डेय, संतोष कुमार चौबे, श्रीमती कल्याणी कुमारी, कुवेरा कुँवर, विपिन कुमार, हृदया नारायण यादव, संदीप कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी