मानवाधिकार संघ की ओर से स्कूली छात्र को सूचना के अधिकार के प्रति जागरूक किया गया

सरायकेला : झारखंड मानवाधिकार संघ की ओर से विक्रमादित्य+2 स्कूल लेपाटांड ईचागढ़ में सूचना का अधिकार दिवस मनाया गया और छात्र छात्राओं को सूचना का अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।

सूचना के अधिकार के तहत जनप्रतिनिधियों और अफसरों को जवादेह बनाने के लिए ये कानून बनाया गया है।दिनेश किनु ने कहा - ये कानून भ्रष्टाचार को उजागर कर समाज को सशक्त बनाने में कारगर साबित होगी।

राधाकृष्ण सिंह मुंडा ने कहा कि जल जंगल जमीन में आदि काल से हमलोग रहते आ रहे हैं। उसके सुरक्षा और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए हमलोग सूचना के अधिकार कानून का प्रयोग कर सकते हैं। वक्ताओं ने छात्रों के समक्ष अपने विचार रखे। जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित हुए झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू, युवा समाजसेवी पुष्पा महतो, उप मुखिया निपेन गोप,सलीम अंसारी, राधाकृष्ण सिंह मुंडा, राम कैलाश यादव, विवेक सिंह राजपूत संदीप मण्डल आदि।

सरायकेला :उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में नारको कोआर्डिनेशन सेंटर की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गईं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु बिंदुवार चर्चा की गई। उपायुक्त नें निर्देशित किया कि सभी थाना प्रभारी , रेंजर एवं अंचल अधिकारी जिले के कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल समेत अन्य क्षेत्रो में हो रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए खेती में संलिप्त किसानो को अन्य उपजाऊ खेती के लिए सरकार की कल्याणकरी योजनाओं का लाभ प्रदान कर प्रेरित करे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त में ड्रग इंस्पेक्टर को नियमित रूप से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित दावों की बिक्री, उसके परिचालन, उपलब्ध को लेकर जाँच कर नियम संगत करवाई करे। तथा यह सुनिश्चित करे की मूल्य से अधिक दर पर लोगो को दवाइयां ना बिक्री की जा रही हो। उपायुक्त नें कहा नशा में संलिप्त लोगो को मुख्य धारा में लाना, नशा के दुष्प्रभाव से लोगो को अवगत करा इसके विरुद्ध जागरूक करने हेतू विभिन्न माध्यम से सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी पहल करे।

बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा आगामी पूजा त्यौहार को देखते हुए प्रतिबंधित दवाइयां, तथा नशा के रूप में उपयोग की जा रही डेंड्राइट समेत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री उसके परिचालन के विरुद्ध नियमित करवाई करे। उन्होंने कहा नशा की लत से भावी युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है, इसके लिए परिवार और समाज को जागरूक करना होगा।

बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल रंजीत लोहरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, स्थापना उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला : सितु पंचायत के डुमरा गांव में डायरिया प्रभावित परिवारो से मिले विधायक : सविता महतो


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के सितु पंचायत के डुमरा गांव में विगत दिनों डायरिया होने कि जानकारी विधायक सविता महतो को मिली। जिसपर विधायक ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जिले के सिविल सर्जन व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर तुरंत गांव में स्वस्थ कैंप लगाने का निर्देश दिए। वही मंगलवार देर रात को ही मेडिकल टीम गांव पहुंचकर मोर्चा संभाला और डायरिया मरीजों का ईलाज आरंभ किया। 

घटना की सुचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो भी गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। वही बुधवार को विधायक सविता महतो डुमरा गांव पहुंचकर डायरिया पीड़ितों का हाल जाना और मेडिकल टीम को कोई जरुरी दिशा निर्देश दिए। 

इस दौरान विधायक ने गांव में खराब पड़े जलमिनार को तुरंत मिस्त्री बुलकर बनवाया और चालु करवाया। साथ ही विधायक ने डुमरा गांव के हरिजन टोला में विधायक निधि से एक नए चापाकल लगवाने का भी घोषणा किए जो एक दो दिन के अंदर लग जाएगा। 

इस दौरान विधायक ने टोला के लोगो से पानी उबाल कर पिने, घर के आस पास साफ सुथरा रखने व किसी भी परिश्तथि में चिकित्सक का सल्हा लोने को कहा। वही विधायक ने टोला के लोगो के बीच ओआरएस आदि का वितरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, पूर्व मुखिया पंचान्न पातर, हरेन महतो, अमित सिन्हा, दीपक कैवत आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : जय प्रकाश नारायण के जयंती पर मुक्ति वाहिनी द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, 11 यूनिट किया गया रक्त संग्रह


सरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उनके फोटो पर फूल माला और पुष्प अर्पित करके चांडिल बांध विस्थापित मुक्ति वाहिनी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन डैम शीश महल में की गई।

 रक्तदान शिविर में भोल्टनरी डोनेशन एसोसिएशन पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के टीम द्वारा रक्तदान शिविर को संचालन किया। उक्त बात की जानकारी श्यामल मार्डी, नारायण गोप,अन्युक्त रूप से रक्तदान शिविर को सफल किया, ओर 11यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

सेनानी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के बारे कहा की उनकी 11 अक्टूबर, 1902 - 8 अक्टूबर, 1979 में भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने 'सम्पूर्ण क्रांति' नामक आन्दोलन चलाया। वे समाज-सेवक भी थे, इसलिए 'लोकनायक' के नाम की उपाधि दिया गया था।1998 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। 

जयप्रकाश नारायण का जन्म बिहार के सिताब दियारा में 11 अक्टूबर 1902 में एक चित्रगुप्तवंशी कायस्थ परिवार में हुआ था Iबिहार बृज किशोर प्रसाद की पुत्री प्रभावती के साथ इनका विवाह अक्टूबर 1920 में हुआ। वे डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद और सुप्रसिद्ध डॉ॰ अनुग्रह नारायण सिन्हा द्वारा स्थापित बिहार विद्यापीठ में शामिल हो गये।

 1929 में जब वे अमेरिका से लौटे, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम तेज़ी पर था। उनका सम्पर्क गांधी जी के साथ काम कर रहे जवाहर लाल नेहरु से हुआ। वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बने। 1932 में गांधी, नेहरु और अन्य महत्त्वपूर्ण कांग्रेसी नेताओं के जेल जाने के बाद, उन्होंने भारत में अलग-अलग हिस्सों में संग्राम का नेतृत्व किया। अन्ततः उन्हें भी मद्रास में सितम्बर 1932 में गिरफ्तार कर लिया गया  ।वे इंदिरा गांधी की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे। गिरते स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने बिहार में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन किया। 

उनके नेतृत्व में पीपुल्स फ्रंट ने गुजरात राज्य का चुनाव जीता। 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की जिसके अन्तर्गत जे॰ पी॰ सहित ६०० से भी अधिक विरोधी नेताओं को बन्दी बनाया गया और प्रेस पर सेंसरशिप लगा दी गयी। जेल में जे॰ पी॰ की तबीयत और भी खराब हुई। 7 महीने बाद उनको मुक्त कर दिया गया। 1977 जेपी के प्रयासों से एकजुट विरोध पक्ष ने इंदिरा गांधी को चुनाव में हरा दिया।

जयप्रकाश नारायण का निधन उनके निवास स्थान पटना में 8 अक्टूबर 1979 को हृदय की बीमारी और मधुमेह के कारण हुआ। उनके सम्मान में तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी, उनके सम्मान में कई हजार लोग उनकी शोक यात्रा में शामिल हुए। 

इस अवसर पर जमशेदपुर बल्ड बैंक के डॉक्टर रीता सिंह ,भीमसेन माझी, taaps कुंडू, एस एम टुड्डू, भी बि डी ए के नरेश कुमार ,अशोक महतो , ईरन कांति घोष , आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

सरायकेला : उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड समिति की बैठक संपन्न


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के संयुक्त अध्यक्षता में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूनिफाइड कमांड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। इसके अलावे उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त नें जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यक्रम में प्रगति लाने तथा ऐसी चयनित योजनाओं जिनमे कार्यक्रम प्रारम्भ नहीं किया गया है में यथाशीघ्र कार्यक्रम प्रारम्भ करने का निदेश दिया। वही जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सरायकेला खरसावां को नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में लोगो के सुविधा हेतू बैंक कॉरस्पॉडेंट सेवा प्रारम्भ करने हेतू कार्य में प्रगति लाने, सभी विद्यालयों में छूटे हुए बच्चो के बैंक खाता खुलवाने के निदेश दिया गया।

को गति देने पर बल दिया साथ ही उपायुक्त ने सुदूरवर्ती एवं बॉर्डर एरिया में स्कूल एवं आंगनबाड़ी में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर निर्देशित किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं मे गति लाने तथा प्रखंड स्तर पर कैंप आयोजित कर शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को सरकार के जल कल्याणकारी योजना जैसे- सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, मनरेगा समेत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्रदान करने तथा समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को आपसी समन्वय स्थापित कर महिला एवं बाल विकास तथा उनके ससमय स्वास्थ्य जाँच सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

बैठक मे उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, उप सम्हार्ता सामान्य शाखा, सीआरपीएफ कमांडेंट एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे जमशेदपुर, एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबिली समारोह में किया शिरकत


जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबिली समारोह में शिरकत की. इससे पूर्व राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया।

राज्यपाल ने एक्सएलआरआई प्रबंधन के 75 वर्षों के सफर को ऐतिहासिक बताया और कहा यहां के छात्र देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं यह गर्व की बात है. 

उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि टाटा स्टील के सहयोग से दुनिया का बेस्ट मैनेजमेंट संस्थान यहां संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा यहां के छात्र न केवल बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में लीडर की भूमिका में हैं, बल्कि देश को भी लीड कर रहे हैं.

 उन्होंने संस्थान के प्रोफेसर एवं छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी. वहीं कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहे. संस्थान की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

झारखंड क्रांति सेवा एवं हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने उयायुक्त कार्यालय का किया घेराव, जोरदार प्रदर्शन


जमशेदपुर :कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल के चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है, इसी मामले को लेकर आज झारखंड क्रांति सेवा एवं हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने उयायुक्त कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया और अभिलंब चिकित्सा व्यवस्था सुधार और नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को इस्तीफा की मांग की है ।

प्रदर्शनकारियों का कहना है की राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला और उनके गृह जिला के सरकारी अस्पताल गरीबों का सही से इलाज नहीं कर रहा है। वही एंबुलेंस लोगों को समय पर नहीं मिलता है ना डॉक्टर सही से इलाज कर रहा है। यहां तक की अस्पताल अपराधियों का अड्डा बन गया है । गरीब का इलाज कहां हो इसको लेकर गरीब त्राहिमाम कर रहे हैं ।वही इन लोगों ने जूनियर डॉक्टर पर पेशेंट को मारने का भी आरोप लगाया है। कहा है सीनियर डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते है ।जूनियर डॉक्टर सही से इलाज नहीं कर पता है।

सरायकेला:विधिक सेवा समिति द्वारा बाकार कुड़ी गांव चलाया गया कानूनी जागरूता अभियान


सरायकेला :- नालसा एवं झालसा तथा ड़ालसा तथा SDLSCअनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील के सचिव अमित आकाश सिन्हा के निर्देश पर PLV कार्तिक गोप ने कुकड़ू प्रखण्ड़ अन्तर्गत ग्राम- बाकार कुड़ी (वनडीह) गाँव मे महिलाओं के साथ मे हो रहे उत्पीड़न संबंधित अभियान लगातार 100 दिन तक अभियान चलाया जायेगा गया।

महिलाओं का अधिकार से संबंधित अनाथ बच्चों का पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी बाल विवाह घरेलू हिंसा टॉपिक से संबंधित नियम सरकार द्वारा चलाया जा रहा योजना के बारे मे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।

साथ ग्रामीणों को कहा कि किसी भी समस्या होने पर PLV कार्तिक गोप से ईस नम्बर 9955802247 में संपर्क करने को कहाँ गया उपस्थित ग्रामीण आदि का भी संख्या में उपस्थित थे।

झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची


सरायकेला : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति श्री रामदास सोरेन के नेतृत्व में टीम सरायकेला खरसावां पहुंची।

 बैठक के दौरान समिति सदस्य माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सबिता महतो,माननीय बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंथी, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री संदीप कुमार दुराइबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

समिति के सभापति रामदास सोरेन के अध्यक्षता में परिसदन सभागार सरायकेला में सभी सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान क्रमवार विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निदेश दिए गए। बैठक के दौरान माननीय सभापति एवं अन्य सदस्य गण के द्वारा CSR मद से कल्याणकरी योजनाओं का चयन करने उसके क्रियांनवयन तथा मासिक समीक्षा सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिए गए। 

बैठक के दौरान अवैध माइनिंग, परिचालन पर नियम संगत करवाई करने तथा स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने तथा शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिया गए । समीक्षा क्रम में विकास कार्य हेतू संचालित निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ तेजी लाकर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करनें के निदेश दिए। वही विधुत आपूर्ति सम्बन्धित प्राप्त शिकायत, नियमित समयावधी में ट्रांसफरमर बदलने तथा आमजनों द्वारा विभिन्न माध्यम से की जा रही शिकायतों पर त्वरित सुनिश्चित के निदेशक दिए गए। साथ ही जिले के उद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण हेतू आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, तथा खाद्य आपूर्ति में अनियमितता पर कड़ी करवाई करने तथा लाभुकों उचित मात्रा एवं निर्धारित समयानुसार वितरण हो यह सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बाघमुंडी : अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरने से एक की मौत: इस गाड़ी में और पर्यटक होने की सम्भावना

सरायकेला : पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत बाघमुंडी के अयोध्या पहाड़ के ऊपरी बांध के पास मंगलवार के सुबह गहरी खाई में जा गिरा । वाहन में चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. 

स्थानीय लोगों ने तुरंत ही घटना के बारे सूचना बाघमुंडी थाने को दी, मौके पर कई पुलिस अधिकारी पहुंचे. एक घंटे से अधिक मशक्कत करने के बाद कार को क्रेन से उठाया गया।

 वाहन के अंदर एक शख्स का लहूलुहान शव मिला, तुरंत शव को पाथरडीह ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ओडिशा राज्य का नंबर प्लेट वाली इस गाड़ी के अंदर शव मिलने से सनसनी मच गई है, इस घटना का पता लगाने के लिए बाघमुंडी थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।गाड़ी में और कोन कौन था इसका खुलासा नहीं हो पाया ,