*बदमाशों ने घर में घुसकर गृह स्वामी को मारी गोली, गंभीर*
![]()
आरएन सिंह
बिसवां (सीतापुर)। थाना कोतवाली बिसवां के अंतर्गत बदमाशों ने घर में घुसकर गृह स्वामी को मारी गोली। जिससे गृह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे लखनऊ कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां के अंतर्गत ग्राम मतिकरपुर निवासी मुकेश पुत्र चंद्रभाल के घर रात्रि अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। गृह स्वामी के जग जाने से उसने उनका विरोध किया। जिससे बदमाशों ने गोली चला दी।
फलस्वरुप ग्रह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है । गांव में घटना को लेकर शोर मचा जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। वही जाते-जाते उन्होंने गांव के दयाराम यादव के घर का ताला तोड़कर घर में रखा सामान भी उठा ले गए।
जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है तहरीर मिलते हैं घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना को लेकर गांव में भय व्याप्त है।










Oct 12 2023, 16:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k