Sitapur

Oct 12 2023, 16:30

*बदमाशों ने घर में घुसकर गृह स्वामी को मारी गोली, गंभीर*

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। थाना कोतवाली बिसवां के अंतर्गत बदमाशों ने घर में घुसकर गृह स्वामी को मारी गोली। जिससे गृह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे लखनऊ कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोतवाली बिसवां के अंतर्गत ग्राम मतिकरपुर निवासी मुकेश पुत्र चंद्रभाल के घर रात्रि अज्ञात बदमाश लूट के इरादे से घुसे थे। गृह स्वामी के जग जाने से उसने उनका विरोध किया। जिससे बदमाशों ने गोली चला दी।

फलस्वरुप ग्रह स्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया उसे बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया गया है । गांव में घटना को लेकर शोर मचा जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए। वही जाते-जाते उन्होंने गांव के दयाराम यादव के घर का ताला तोड़कर घर में रखा सामान भी उठा ले गए।

जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक घटना की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है तहरीर मिलते हैं घटना की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। घटना को लेकर गांव में भय व्याप्त है।

Sitapur

Oct 12 2023, 16:28

*जागा स्वास्थ्य महकमा : संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए आशाओं को बांटी गई दवाइयों की किट*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिले भर में फैले संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने की सुधि आखिरकार जिले के उच्चाधिकारियों ने ले ली है। जिसके बाद अधिकारियों ने जिले के सभी अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि संचारी रोगों से बचाव के तरीको की जानकारी से आशाओं को प्रशिक्षित किया जाए व आशाओं को दवाइयों की किट वितरित की जाए।

इसी क्रम में गुरुवार को सीएचसी ऐलिया में आशाओं को संचारी रोगों के बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अधीक्षक डॉ संजय गौड़ एवं बीसीपीएम स्मृति शुक्ला ने आशाओं को दवाइयों की किट वितरित की।

अधीक्षक डॉ संजय गौड़ ने बताया कि सभी आशाएं गांव में लोगों को संचारी रोगों से बचाव करने की जानकारी देंगी। जो पीड़ित हैं उन्हें दवाइयां वितरित करेंगी। यदि गांव में रोगियों की संख्या अधिक है तो इसकी सूचना सीएचसी को देंगी। जिसके बाद गांव में मेडिकल टीम भेजकर मरीजों की जांच कराकर दवाइयां वितरित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि सभी सीएचओ गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेंगे व दवाइयां वितरित करेंगे।

Sitapur

Oct 12 2023, 15:50

*पेड़ गिरने से टूटी छत टीनसेड क्षतिग्रस्त*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में पेंड गिरने से एक घर की पक्की छत गिर गयी दूसरे घर की टीन सेड छतिग्रस्त हो गयी गृहस्वामियों ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है |

सकरन थाना क्षेत्र के लखनियापुर मजरा डीहपुरवा गांव निवासी राजू यादव की बाग को ठेकेदार मन्नी यादव ने खरीदा था गुरूवार की सुबह पेंड काटते समय एक गूलर का पेंड नोखेलाल की पक्की छत पर गिर गया ।

जिससे उसकी छत टूट कर गिर गयी तथा दूसरा पेंड प्यारेलाल की टीनसेड पर गिर गया जिससे उसकी टीनसेड क्षतिग्रस्त हो गयी दोनो गृहस्वामियों ने लकडी ठेकेदार के बिरूद्ध पुलिस को तहरीर दी है पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी |

Sitapur

Oct 12 2023, 15:48

*प्रथम एवं द्वितीय सोपान के तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। नगर क्षेत्र के प्रभात मन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में प्रथम एवं द्वितीय सोपान के तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन सम्पन्न । शिविर में स्काउट मास्टर मनोज कुमार यादव तथा गाइड कैप्टन श्रीमती शालिनी शुक्ला ने स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को गांठे बांधना, तंबू लगाना, अल्प संसाधन में भोजन बनाना इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

बच्चों ने तीन दिवसीय कार्यक्रम में स्काउट प्रार्थना, स्काउट गीत, दैनिक वंदना, स्काउट झंडा गीत सीखा। तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन के अवसर पर शिक्षकों ने स्काउट शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्काउट से हमें अनुशासन एवं सेवा भावना का संचार होता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय भान सिंह , पूनम श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, अध्यापक अध्यापकाओं सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं । शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रबंधिका पूनम श्रीवास्तव ने स्काउट मास्टर मनोज यादव, गाइड कैप्टन शालिनी शुक्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Sitapur

Oct 12 2023, 15:46

*ग्राम गंगा दीन पुरवा में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन समाजसेवी अनीस अंसारी के सौजन्य से एम एस मेडिकल स्टोर पर आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से गुरुवार को आयोजित किया गया। निशुल्क नेत्र शिविर में 12० नेत्र रोगियों ने जांच हेतु अपना पंजीकरण कराया, सभी नेत्र रोगियों की जांच डॉक्टर मोहम्मद जुबेर और डॉक्टर आकांक्षा के द्वारा की गई।

डॉक्टरों की टीम ने जांच के उपरांत उपरांत नेत्र रोगियों को इलाज हेतु उचित परामर्श दिया और 40 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया। नेत्र शिविर के आयोजक समाजसेवी अनीस अंसारी ने बताया कि जांच में पाए गए 40 नेत्र रोगियों को आई ओ यल विधि के द्वारा ऑपरेशन हेतु आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया है जहां उनका सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा। नेत्र शिविर में आंख अस्पताल सीतापुर से आए डॉक्टर मोहम्मद ज़ुबैर , डॉक्टर आकांक्षा,और उनकी टीम अर्पित शर्मा अमिता वर्मा , सत्य कुमार, जीतू, नैंसी,, रामकिशोर शुक्ला ने नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें इलाज हेतु परामर्श दिया।

Sitapur

Oct 12 2023, 15:46

*एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करता है: डा. सैयद राशिद*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एच एम एच पीजी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में 180 शिक्षकों को डॉक्टर सैयद राशिद अली की टीम के द्वारा साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड संपूर्ण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर ब्लॉक के प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज के 180 उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि, नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 68% किशोर किशोरियों में एनीमिया की कमी पाई गई है, इसलिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 से अभियान चला कर एनीमिया मुक्त भारत हेतु अभियान चला कर विद्यालयों एवं कॉलेज में आयरन की पूरक मंत्र दी जा रही है ।

उन्होंने बताया कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करता है, यह समस्या संसार में सबसे अधिक पोषण संबंधी कमियों में से एक है, प्रदेश के आधे से अधिक किशोर किशोरी एनीमिया समस्या से ग्रस्त हैं, इस मौके पर उन्होंने आयरन और एनीमिया, एनीमिया के कारण और बचाव, पोषण और व्यक्तिगत सफाई एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर डॉक्टर सरोज लता, काउंसलर सविता ने भी शिक्षकों को पोषण के संबंध में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरित किए।

Sitapur

Oct 11 2023, 19:02

दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली परिसर में आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन।

बुधवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा और निकलने वाली शोभायात्रा, विसर्जन यात्रा के बारे में लोगों से जानकारी ली गई,जिसमे प्रमुख रूप से देवी माता मंदिर केशरीगंज से निकलने वाली शोभायात्रा, राम बारात, पक्का तालाब पर होने वाले सेतुलीला कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और सभी कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाने की अपील की, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और सभी से प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर भी पुलिस की आवश्यकता होगी, पुलिस हमेशा आपके साथ उपलब्ध मिलेगी, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मौजूद लोगों को प्रशासन की तरफ से किए जाने वाले इंतजाम के बारे में जानकारी दी और कहीं पर किसी भी तरह की विवाद की स्थिति न हो उसके लिए समय रहते होने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा प्रशासन की निगरानी में तैयार करने की बात कही, इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता मिंटू, फुरकान मास्टर,गोलू रस्तोगी, भगवानदीन त्रिवेदी, सुधाकर मिश्रा, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजेश्वर रस्तोगी, विशाल कपूर, प्रधान विवेक शुक्ला, पवन गिरी, जीतू गोस्वामी, सभासद मनीष शुक्ला, मोहम्मद सुएब, आलम,सुहेल खां, बसपा नगर अध्यक्ष असद बेग, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा सहित क्षेत्र के गड़मान्य व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Sitapur

Oct 11 2023, 19:01

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर में किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बुधवार जनता इंटर कॉलेज रंगवा लहरपुर मे किया गया ।

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह एसo आईo थाना लहरपुर व महिला सिपाही कोमल व विद्यालय प्रधानाचार्य गौतम जी व एक्सेस टू जस्टिस (पेस संस्था सीतापुर ) के जिला समन्वयक सर्वेश शुक्ला‌ के द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा When Children Have Children पुस्तक का विमोचन कर छात्राओं व अतिथियों को वितरित की गयी एवं बाल विवाह रोकने हेतु शपथ कराई गयी।

बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जीवन कितना दयनीय प्रेस्थितियों भरा व काँटों भरा हो जाता है। इस के बारे में स्वयं भुक्त भोगी महिलाओ में मुशायरा बानो व जगपति देवी ने आपबीती सुनाई,कार्यक्रम मे लहरपुर टीम नूर आलम, अमरजीत, डॉ रहमत अली, मोनिका, वर्षा श्रीवास्तव, मोनिका पाल, उर्मिला देवी, रितु गुप्ता , मीरा सिंह, सुधा मिश्रा, राकेश कुमार, राहुल कुमार,आराधना दीक्षित उपस्थित रहीं.

Sitapur

Oct 11 2023, 19:00

ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल के निर्देश में आयोजित कार्यशाला में श्रम प्रवर्तन अधिकारी लीलाधर द्वारा बाल श्रम के संबंध में जानकारी देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, अधीक्षक सी एच सी परसेंडी डॉक्टर सुनील कुमार ने महिलाओं व बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई व विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया।

महिला कल्याण विभाग वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर दीपिका नाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की अंजुम परवीन द्वारा महिलाओं को शिशु लिंगानुपात में सुधार व महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक पुनरुत्थान के दृष्टिगत बेटी बचाओ बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई। इस मौके पर उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन, बाल सेवा योजना, व महिलाओं की हेल्पलाइन नंबर 108,1090, 1098, 181, 1076 की विस्तृत जानकारी दी गई, तथा बालिकाओं को सुरक्षा, बाल अधिकारों एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों पर महिलाओं को जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिकाओं के जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा यदि हम शिक्षित होंगे तो हमारा शोषण नहीं हो सकता ।खंड विकास अधिकारी परसेंडी राजेश तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सरकार की मंशा के अनुरूप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य व योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में आशा आंगनबाड़ी एवं समूह की महिलाओं ने प्रतिभा किया

Sitapur

Oct 11 2023, 18:59

मस्जिद निर्माण किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर में एक विशेष समुदाय द्वारा बिना अनुमति के मस्जिद निर्माण किए जाने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उप जिलाधिकारी कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन देकर मस्जिद निर्माण तुरंत रोके जाने मांग की है।

ज्ञातव्य है कि नगर के मोहल्ला विकास नगर में बिना अनुमति के एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है । मस्जिद निर्माण की खबर मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के लोगों द्वारा रोष प्रकट किया गया। और एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी को मस्जिद निर्माण तुरंत रोके जाने के लिए दिया गया ।

। ज्ञापन में आरोप है कि मस्जिद का निर्माण जिस स्थान पर किया जा रहा है ।वहां पर मुस्लिम आबादी नग्णय है। मस्जिद निर्माण होने पर शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है ।इसलिए अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद का निर्माण तुरंत रोका जाए। ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से दिनेश चंद, धर्मेंद्र पांडे ,प्रखर पांडे ,मयंक टंडन ,ओम प्रकाश मिश्र, प्रभाकर ,पवन मिश्रा, योगेश मिश्रा, दीपक शुक्ला ,सुनील कुमार ,उदयवीर सिंह, सहित भारी संख्या में लोगों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी,नायब तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर मस्जिद के निर्माण के कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। और प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।