*जागा स्वास्थ्य महकमा : संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने के लिए आशाओं को बांटी गई दवाइयों की किट*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिले भर में फैले संचारी रोगों पर नियंत्रण पाने की सुधि आखिरकार जिले के उच्चाधिकारियों ने ले ली है। जिसके बाद अधिकारियों ने जिले के सभी अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि संचारी रोगों से बचाव के तरीको की जानकारी से आशाओं को प्रशिक्षित किया जाए व आशाओं को दवाइयों की किट वितरित की जाए।
इसी क्रम में गुरुवार को सीएचसी ऐलिया में आशाओं को संचारी रोगों के बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही अधीक्षक डॉ संजय गौड़ एवं बीसीपीएम स्मृति शुक्ला ने आशाओं को दवाइयों की किट वितरित की।
अधीक्षक डॉ संजय गौड़ ने बताया कि सभी आशाएं गांव में लोगों को संचारी रोगों से बचाव करने की जानकारी देंगी। जो पीड़ित हैं उन्हें दवाइयां वितरित करेंगी। यदि गांव में रोगियों की संख्या अधिक है तो इसकी सूचना सीएचसी को देंगी। जिसके बाद गांव में मेडिकल टीम भेजकर मरीजों की जांच कराकर दवाइयां वितरित की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि सभी सीएचओ गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेंगे व दवाइयां वितरित करेंगे।
Oct 12 2023, 16:30