दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली परिसर में आगामी दुर्गा पूजा व दशहरा को लेकर उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन।
बुधवार को स्थानीय कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा व दशहरा और निकलने वाली शोभायात्रा, विसर्जन यात्रा के बारे में लोगों से जानकारी ली गई,जिसमे प्रमुख रूप से देवी माता मंदिर केशरीगंज से निकलने वाली शोभायात्रा, राम बारात, पक्का तालाब पर होने वाले सेतुलीला कार्यक्रम पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बैठक में मौजूद लोगों से क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और सभी कार्यक्रम शान्तिपूर्ण ढंग से निपटाने की अपील की, पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेन्द्र यादव ने क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और सभी से प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की उन्होंने यह भी बताया कि जहां पर भी पुलिस की आवश्यकता होगी, पुलिस हमेशा आपके साथ उपलब्ध मिलेगी, उप जिलाधिकारी अनिल कुमार ने मौजूद लोगों को प्रशासन की तरफ से किए जाने वाले इंतजाम के बारे में जानकारी दी और कहीं पर किसी भी तरह की विवाद की स्थिति न हो उसके लिए समय रहते होने वाले कार्यक्रमों के रूपरेखा प्रशासन की निगरानी में तैयार करने की बात कही, इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य मनोज गुप्ता मिंटू, फुरकान मास्टर,गोलू रस्तोगी, भगवानदीन त्रिवेदी, सुधाकर मिश्रा, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजेश्वर रस्तोगी, विशाल कपूर, प्रधान विवेक शुक्ला, पवन गिरी, जीतू गोस्वामी, सभासद मनीष शुक्ला, मोहम्मद सुएब, आलम,सुहेल खां, बसपा नगर अध्यक्ष असद बेग, वरिष्ठ पत्रकार सतीश शर्मा सहित क्षेत्र के गड़मान्य व संभ्रांत लोग मौजूद रहे।
Oct 12 2023, 16:28