*एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करता है: डा. सैयद राशिद*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय एच एम एच पीजी कॉलेज के सभागार में गुरुवार को एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में 180 शिक्षकों को डॉक्टर सैयद राशिद अली की टीम के द्वारा साप्ताहिक आयरन एवं फोलिक एसिड संपूर्ण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित कर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया। इस मौके पर ब्लॉक के प्राइमरी, पूर्व माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज के 180 उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए डॉक्टर सैयद राशिद अली ने कहा कि, नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 68% किशोर किशोरियों में एनीमिया की कमी पाई गई है, इसलिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2013 से अभियान चला कर एनीमिया मुक्त भारत हेतु अभियान चला कर विद्यालयों एवं कॉलेज में आयरन की पूरक मंत्र दी जा रही है ।
उन्होंने बताया कि एनीमिया एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है जो स्वास्थ्य के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक क्षमता को विपरीत रूप से प्रभावित करता है, यह समस्या संसार में सबसे अधिक पोषण संबंधी कमियों में से एक है, प्रदेश के आधे से अधिक किशोर किशोरी एनीमिया समस्या से ग्रस्त हैं, इस मौके पर उन्होंने आयरन और एनीमिया, एनीमिया के कारण और बचाव, पोषण और व्यक्तिगत सफाई एवं स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर डॉक्टर सरोज लता, काउंसलर सविता ने भी शिक्षकों को पोषण के संबंध में प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र वितरित किए।
Oct 12 2023, 15:46